जिला जमुई के झाझा प्रखंड के सिमुलतला से वीरेंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ट्रेन नहीं रुकने से यात्री परेशान।सिमुलतला रेल मार्ग के मध्य स्थित तेलवा हॉल्ट पर बुधवार की सुबह पाटलिपुत्र एक्सप्रेस नहीं रुकी जिससे यात्री परेशान हुए।ट्रेन में चढ़ रहे तेलवा के यात्रियों के अनुसार पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जसीडीह खुली और तेलवा हॉल्ट 7:20 बजे काफी रफ़्तार से पार कर गया.हॉल्ट से करीब डेढ़ किलोमीटर ट्रेन आगे निकल गया तब जाकर ट्रेन रुकी और पुनः बैक में ही ट्रेन तेलवा हॉल्ट पर लाया गया।तेलवा हॉल्ट पर ट्रेन तीन मिनट रखी और पुनः ट्रेन सिमुलतला के लिए प्रस्थान की।इस सम्बन्ध में जब सिमुलतला स्टेशन प्रवक्ता से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया की उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी।