जिला जमुई से दिलीप पाण्डे जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि स्थानीय खैरमा स्थित जमुई पॉलीटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को संस्थान द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को सुविधा प्रदान करने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। संस्था के निदेशक ई. विशंकर प्रसाद ने परीक्षा के पूर्व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा लेने में आर्थिक कठिनाई कभी बाधक नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती प्रतिभाओं से भरी पड़ी है। इस तरह के परीक्षा का आयोजन से मेधावी छात्रों की खोज में मदद मिलेगी। सह निदेशक राजीव रंजन कुमार व प्राचार्य दयानंद शर्मा ने छात्रवृत्ति के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दस छात्रों को शत-प्रतिशत, 50 छात्रों को 50 प्रतिशत एवं 100 छात्रों को 25 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति मामले में छात्राओं को विशेष सुविधा दी जाएगी। मौके पर सह प्राचार्य गोपाल कुमार चौधरी, नितेश कुमार, प्रभात कुमार अम्बष्ठ कुमार के अलावा शिक्षकों ने परीक्षा के संचालन में अहम भूमिका निभाई।