बिहार से सुनील कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मलेरिया हमारे घर के आस-पास गंदे पानी में पनपते है मच्छर द्वारा लोगो के काटने से मलेरिया होता है जिसके कारण बीमार से ग्रस्त हो जाते है। जब बुखार कपकपी के साथ आता है, तब डॉकटर की पास जाते है फिर दवा लेने के दो से तीन घंटा बाद फिर से बुखार आ जाता है।इससे पता चलता ही कि उन्हें मलेरिया हो गया है और वे सरकारी अस्पताल में जाकर अपना खून जाँच करवाते है । इससे बचने के लिए मच्छरदानी के साथ-साथ अपने घर आस-पास साफ़-सफाई का ध्यान और पानी नहीं जमने देना होगा।