दरभंगा से मीरा देवी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दरभंगा में बहुत से छोटे-छोटे गांव है,जहाँ लोग खुले में शौच के लिए जाते है जिससे चारो ओर गंदगी फैलती है।अभी भी कूड़ा-कचरा सड़क किनारे फेंका जाता है,नाले भी खुला हुआ रहता है ,गंदे जगहों पर दवा नही डाला जाता है। हर तरफ गली-चौक चौराहा पर सिर्फ गंदगी ही गंदगी फैला हुआ है।नगर निगम इस पर कोई ध्यान नही देते है,जिसके कारण बहुत मच्छर पनपता है। बिहार आज भी साफ-सफाई में बहुत पीछे है।