अमित कुमार जी प्रखंड सिकंदरा जमुई से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की सिकंदरा प्रखंड में गर्मी की आहट होते ही लोगों में पिने के पानी को लेकर समस्या शुरू हो गयी है। प्रत्येक वर्ष में गर्मी मौसम में जल की विकत समस्या उत्पन्न हो जाती है। सिकंदरा प्रखंड में 14 पंचायत स्थित है और प्रखंड के सभी पंचायतों में जल की समस्या होती है।गर्मी आते ही प्रखंड के सैकड़ों चापानल ख़राब हो जाती है ,यह सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। जल मीनार तो वर्षों पहले तैयार हो चुकी है लेकिन प्रखंड वासियों को जल मीनार से जल नसीब नहीं हो पाई है