गोपी कुमार पांडेय जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया के बारे में बताते है कि मलेरिया एक संक्रामक रोग है,और मलेरिया किटाणु से फैलता है ,जब मादा एनोफ्लिज मच्छर हमे काटते हैं तो उसके लार्वा हमारे नस में चले जाते हैं,इससे ही मलेरिया रोग होता है । इस रोग के बारे में तुरंत मरीज को पता नहीं चलता है लेकिन इसके लक्षण 4-5 दिन के बाद दिखने लगते हैं। इस रोग के लक्षण कपकपी के साथ ठंढ लगना ,बुखार होना आदि होते हैं। मलेरिया हमारे लापरवाही के कारण फैलते हैं जैसे पानी का जमा हो जाना ,घर के बगल में कूड़े -कचड़े का जमा हो जाना ,इन सब कारणों से मच्छर पनपते हैं। साथ ही मच्छर के काटने से मलेरिया रोग फैलता है और यह एक ऐसा रोग है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फ़ैल सकता है। मलेरिया से बचने के लिए डी डी टी का छिड़काव करना चाहिए ,मच्छरदानी लगा कर सोना चाहिए।