एक बरसात भी नहीं झेल पाया नाला नगर पालिका जलालाबाद की तरफ से लाखों के बजट में बनाया गया यह नाला एक बरसात भी नही झेल पाया ।। जलालाबाद नगर पालिका परिषद उल्लेखनीय है कि रामताल रोड पर अभी कुछ दिन पहले ही यह नाला बनाया जा रहा है इस नाले की तमाम शिकायतें की गई जिसमें पीला ईट और घटिया निर्माण सामग्री से नाला बनाए जाने की तमाम शिकायतें की गई मामला संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा मामला नगर पालिका के अधिशासी अभियंता एच एन उपाध्याय के संज्ञान में दिया गया था उसके बाद उन्होंने पीला ईट लगाए जाने पर कार्रवाई की बात कही थी परंतु नगर पालिका प्रशासन की घोषणा लापर वाही का नतीजा साफ है कि यह नाला छोटी सी बरसात तक नहीं झेल पाया और भरभरा कर गिर गया आनन फानन बनाए जा रहे इस नाले का निर्माण कार्य करने वाली संस्था आखिर इस तरह के घटिया काम कर रही है जिसका क्षेत्रीय लोगों ने जमकर विरोध भी किया था यदि समय रहते नाले में सही तरीके से काम किया जाता तो इस तरह से यह नाला भरभरा कर नहीं गिरता नाले के गिरने से नगर के लोग नगर पालिका प्रशासन और निर्माण संबंधी ठेकेदार के विरुद्ध उच्च अधिकारियों तक शिकायत है कर रहे हैं ।

Transcript Unavailable.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ग्रीष्मकालीन खीरे की खेती से सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में एक महिला क्या सोचती है... यह जानना बहुत दिलचस्प है.. चलिए तो हम महिलाओं से ही सुनते हैं इस खास दिन को लेकर उनके विचार!! आप अपने परिवार की महिलाओं को कैसे सम्मानित करना चाहेंगे? महिला दिवस के बारे में आपके परिवार में महिलाओं की क्या राय है? एक महिला होने के नाते आपके लिए कैसे यह दिन बाकी दिनों से अलग हो सकता है? अपने परिवार की महिलाओं को महिला दिवस पर आप कैसे बधाई देंगे... अपने बधाई संदेश फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.

एडीएम प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

Transcript Unavailable.

*** ग्राम सचिवालय बना जल निगम ठेकेदार का स्टोर *** --- सचिवालय के मीटिंग हाल,प्रधान सचिव कक्ष मे भरा सरिया सीमेंट और कबाड --- महिला, पुरुष शौचालय मे भी लगा गंदगी का अंबार, कंप्यूटर, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरे गायब खुटार। ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुंइया का सचिवालय भवन जल निगम ठेकेदार का स्टोर रूम बनकर रह गया है। यहां पर हाल से लेकर प्रधान सचिव के कक्ष मे सरिया,सीमेंट और कबाड भरा पडा है। लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट ..... सुनते रहिए,.... मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश #livenewsspnup #mobilewaninews #khutarspn #breakingnewskhutarspnup #YuvaChaupal #todayanews #मोबाइल_वाणी #युवा_चौपाल #mobilewaninewstoday Nstv24newschainnel Nstv24newschannel BJP BJYM Twarit Awaj नमित दीक्षित Skag24 घनश्याम गुप्ता खुटार Chetram Pasi Khutar Shahjahanpur हमारा महानगर शाहजहांपुर 27,लोकसभा - शाहजहांपुर Mainpuri LIVE News

सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार पिता पुत्री घायल,हालत गंभीर खुटार।क्षेत्र के गांव भोपतपुर में रहने वाले रणजीत सिंह अपनी पुत्री जशनप्रीत कौर को लेकर किसी कार्यवश बण्डा गए थे। जहां से दोनों साइकिल से पिता पुत्री घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह रास्ते में गोमती नदी के पुल के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात बाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हादसा होते देख तमाम राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पर लेकर आए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #मोबाइल_वाणी #khutarspn #YuvaChaupal #breakingnewskhutarspnup #mobilewaninews #livenewsspnup #mobilewaninewstoday #युवा_चौपाल #HaldiRasm #todayanews Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Twarit Awaj नमित दीक्षित Chetram Pasi BJP Skag24 हमारा महानगर शाहजहांपुर Shahjahanpur Khutar 27,लोकसभा - शाहजहांपुर शाहजहांपुर समाचार BJYM

तेंदुआ ने नीलगाय को बनाया शिकार,.. थाना क्षेत्र खुटार के ग्राम महुआ पिमई में जंगली तेदुए ने नीलगाय को शिकार बना डाला। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियो ने टैक्टर से खिंचवाकर लगाया ठिकाने,...!! मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट Nstv24newschainnel Nstv24newschannel घनश्याम गुप्ता खुटार Chetram Pasi Twarit Awaj Mainpuri LIVE News नमित दीक्षित NBA updates हमारा महानगर शाहजहांपुर ABS-CBN News Shahjahanpur Khutar 27,लोकसभा - शाहजहांपुर SPN Digital शाहजहांपुर समाचार Zee News BJP BJYM BBN भारत ब्रेकिंग न्यूज़ Skag24 #breakingnewskhutarspnup #todayanews #युवा_चौपाल #mobilewaninewstoday #khutarspn #mobilewaninews #मोबाइल_वाणी #livenewsspnup #YuvaChaupal