Transcript Unavailable.
आप देख रहे हैं मोबाइल वाणी शाहजहांपुर के जलालाबाद से मैच नया संवाददाता यादराम आप जलालाबाद की सभी छोटी बड़ी खबरें मिलेगी आपको मोबाइल वाणी पर
आज की कड़ी में हम सुनेंगे की सोशल मीडिया के द्वारा कैसे हमारी जानकारीयां कहीं और भी जा रही होती है
--- साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुल रहीं दुकाने, डी एम के निर्देश वेअसर,लोग खफा** ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश संवाददाता खुटार शाहजहांपुर। --- मंगलवार को खुटार मार्केट बंद रहेगी ऐसा व्यापारियों ने निर्णय लिया था जिला अधिकारी ने भी बंदी के दिन कस्बों में दुकानें न खोली जाएं ऐसे निर्देश दिए थे ताकि दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बावजूद इसके नगर के कुछ दुकानदार मंगल बंदी के दिन अपनी दुकानें खोल कर बैठ जाते हैं जिससे सप्ताह में एक बार मार्केट में समान लेकर बाहर से आने वाले भारी वाहनों को सामान उतारने में दिक्कत होती है। जबकि जिलाधिकारी शाहजहांपुर द्वारा जनपद में अलग-अलग दिनों पर अलग अलग कस्बों में साप्ताहिक बंदी के कड़े निर्देश दिए गए थे। लेकिन खुटार के मुख्य मार्ग से लेकर में मार्केट चूड़ी वाली गली में साप्ताहिक बंदी होने के बाद भी मंगलवार को दुकानदार अपनी दुकान खोलना बंद नहीं कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि प्रशासन के निर्देश का पालन करना दुकानदार उचित नहीं समझते हैं।। Media Report by : ApSingh Suryavanshi #breakingnewskhutarspnup #खुटार #khutar #khutarnewslive #livenewskhutar #Nstv24 #khutarnews #सड़क_दुर्घटना #powayannews Nstv24newschannel Nstv24newschainnel मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BBN भारत ब्रेकिंग न्यूज़ Twarit Awaj BJYM Chetram Pasi DM Shahjahanpur नमित दीक्षित Shahjahanpur Khutar शाहजहांपुर समाचार BJP PMO (India) Uttar Pradesh Govt SPN Digital Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh
-- बाइक से गिरकर अधेड़ घायल,इलाज के दौरान हुई मौत खुटार, शाहजहांपुर : ग्राम अण्डहा निवासी रंजीत पुत्र सोहनलाल मैलानी थाना क्षेत्र के गांव सुखचैनपुर जा रहे थे रास्ते में तिकुनियां के पास अचानक गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।। घटना से उनके घर में कोहराम मच गया है।। Media Report : by ApSingh Suryavanshi #nstv24mediabreakingnews #khutarnews Nstv24newschannel Nstv24newschainnel #khutarnewslive #powayannews #खुटार #Nstv24 #khutar #livenewskhutar #accidentnews #सड़क_दुर्घटना मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJP ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM Chetram Pasi नमित दीक्षित DM Shahjahanpur Khutar Shahjahanpur Uttar Pradesh Govt BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) Twarit Awaj शाहजहांपुर समाचार PMO (India)
चुनावी बॉंड में ऐसा क्या है जिसकी रिपोर्ट सार्वजनिक होने से बचाने के लिए पूरी जी जान से लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट की डांट फटकार और कड़े रुख के बाद बैंक ने यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी, अब चुनाव आयोग की बारी है कि वह इसे दी गई 15 मार्च की तारीख तक अपनी बेवसाइट पर प्रकाशित करे।
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की क्षमता बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
महिलाएं अपने जीवन में एक साथ, एक ही समय में कई भूमिकाएं निभाती है और कितनी ही सारी चुनौतियों का सामना करती है। उनकी इसी लगन को सम्मान दिया है मोबाइल वाणी के श्रोताओं ने। चलिए सुनते हैं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर क्या कहना है श्रोताओं का।
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे स्टेट बैंक के अधिकारी से बचत से जुड़ी ख़ास जानकारियों के बारे में
नर्मदा के किनारों पर अलग-अलग राजवंशों की न जाने कितनी कहानियां लिखी हुई हैं। हालांकि राजवंशों से ज्यादा सभ्यता की कहानियां ज्यादा मुक्कमल दिखाई देती हैं। नर्मदा और उसकी महत्ता को बेहतर समझना हो तो हर साल होने वाली नर्मदा परिक्रमा को देख आना चाहिए। कहने को तो यह परिक्रमा धार्मिक है लेकिन उससे ज्यादा यह सामाजिक है, और प्रकृति के साथ मानव के सहअस्तिव का ज्ञान कराती है।