*डग्गामार वाहनों पर खुटार पुलिस मेहरबान* एक तरफ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा लगातार अबैध टैक्सी स्टैंड और गलत पार्किंग को लेकर दिशा निर्देश दें रहें हैं। लेकिन खुटार पुलिस डग्गामार वाहनों पर मेहरबान नजर आ रही है। खुटार में आलम यह है कि तिराहे चौराहे सवारियां भरने के अड्डे बनें हुए हैं। जिससे कई घंटों तक लोगो को जाम से तो जूझना पड़ता ही है। साथ ही कभी कभार बड़े बड़े हादसे का भी शिकार होना पड़ता है। जिसको लेकर खुटार पुलिस डग्गामार वाहनों पर मेहरबान नजर आ रही है।।

*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के चलते नियम बिरुद्ध संचालित वाहनों का पीटीओ ने किया चालान* *पीटीओ ने बिना फिटनेस के 18 वाहनों को प्रेषित किये गये नोटिस* शाहजहांपुर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासनादेश के अनुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। बहीं उप सम्भागीय अधिकारी शान्ति भूषण पाण्डे ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर रॉन्ग साइड ड्राइविंग यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग एवं अन्य नियम बिरुद्ध संचालित वाहनों के विरुद्ध भी चालान एवं बंदी की कार्यवाही की जायेगी। उक्त आदेशानुसार आज पीटीओ एच.एल.वर्मा व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रदूषण जांच केंद्रों की जांच, जिन वाहनों के प्रदूषण समाप्त, प्रेशर हॉर्न, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ट्रिपल राइडिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट, रांग साइड तथा ओवरलोड के चालान किए गए। निर्देशानुसार आज पीटीओ होरीलाल वर्मा द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूली वाहनों की जांच की गयी। बिना फिटनेस के 18 वाहनों को नोटिस प्रेषित किये गये। इसके अतिरिक्त पीटीओ होरी लाल द्वारा नियम विरुद्ध संचालित 34 वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गयी।

दुर्घटना

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जन समस्या

मोहल्ला भारद्वाज ऑल सेंट्स स्कूल में सड़क सुरक्षा का पालन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Transcript Unavailable.

मिर्ज़ापुर में मुरादाबाद-फरुखाबाद स्टेट हाईवे से निकलता ओवरलोड-ओवर हाइट गन्ने का ट्रक : मौत को दावत दी रहे मौत के परकाले यह न तो पुलिस को दिखाई दे रहे हैं और न ही उपसंभागीय परिवहन अधिकारी को। हालांकि तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की भी आमजन की जानमाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

दरअसल शाहजहांपुर जनपद के थाना मदनापुर के प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार ने थाना क्षेत्र में चल रहे ऑटो व रिक्शा चालकों के साथ एक मीटिंग की जिसमें उन्होंने ई रिक्शा व ऑटो चालकों से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की है