जलालाबाद क्षेत्र में एफसीआई की मिली भगत से कोटेदार के पास वितरण के लिए पहुंचा सड़ा हुआ अनाज,उपभोक्ताओं में रोष. बहीं सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को शुद्ध गेहूं और चावल देने का दावा करती सरकार।। बही शाहजहांपुर में एफसीआई आरएफसी के कर्मचारी सड़ा और गला मिट्टी मिल गेहूं चावल देते हैं।। शाहजहांपुर /जलालाबाद क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान ब्रह्मानं, प्रताप नगर व मऊ शाहजहांपुर जो वितरण के लिए गेहूं भेजा गया है उसमें अधिकांश बोरों में सड़ा हुआ गेहूं भरा हुआ है मिट्टी मिली हुई है. इसी प्रकार चावलों में भी कीड़े रेंग रहे हैं जिसे उपभोक्ता लेने से मना कर रहे हैं।इससे कोटेदारों की परेशानी बधी हुई है कोटेदारों का कहना है हमें ऊपर से सड़ा हुआ गला दिया गया है। जानकारी के अनुसार सड़ा हुआ गला कोटेदारों तक पहुंचने में एफसीआई गोदाम के कर्मचारी, एवं गाला पहुंचने वाले ठेकेदार उसके एक खास गौरव पालीवाल का हाथ बताया जा रहा है. वहीं उपभोक्ताओं ने बताया उनको ऐसा गला दिया जा रहा है जिसको जानवर भी नहीं खाएंगे अधिकतर उपभोक्ताओं ने गला लेने से ही मना कर दिया है और सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया है। वही आरएफसी गोदाम से एस एम ई आरके दुबे से बात की तो उनका कहना है की एफसीआई से गला भीगा हुआ लोड हुआ था जो राशन कोटेदारों को दिया गया है वह हम वापस करवा लेंगे दो-तीन लोगों की शिकायतें हमारे पास आई थी। जो कि हमने उन लोगों से कहा कि इस सड़े हुए राशन की जांच करा कर हम बह राशन वापस ले लेंगे एस एम ई आरएफसी गोदाम शाहजहांपुर में आरके दुबे तैनात हैं जो यह राशन ट्रैकों में लोड करने का कार्य करते हैं यह सब आरएफसी एफसीआई गोदाम के कर्मचारी या मैनेजर दोनों की मिली भगत से कोटेदारों को सड़ा गला चावल और गेहूं दिया जाता है।। यह गला आरएफसी सेंट्रो से सत्ता गेहूं खरीदा गया था वही गला अब इशू कर दिया गया है जो सड़ा गला बचा हुआ था, लास्ट में से आरएफसी एफसीआई दोनों गोदाम की मिली भगत से सड़ा गला कोटेदारों को जलालाबाद में करीबन 35 कटे 86 कटे ऊंशाहजहांपुर कट्टे सड़े गले ठेकेदार द्वारा भिजवा दिए जाते हैं। वही कोटेदार उसका जवाब उठाते हैं ठेकेदार आरएफसी के कर्मचारियों द्वारा तो उनको धमकाया जाता है। क्योंकि वह भी घाटतोली के शिकार होते हैं। इसीलिए कोटेदार जिक्र नहीं करते हैं।। वहीं अब कोटेदारों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कि उन्हें गोदाम से सड़ा गला ठेकेदार द्वारा पानी से भीग राशन दिया जाता है और सड़ा गला भी जो की जानवर भी खा तो मर जाए उसमें कीड़े और काला गेहूं पड़ गया है।।

#UPCM श्री MYogiAdityanath जी के कुशल नेतृत्व में गरीब कल्याण की दिशा में अंत्योदय लक्ष्य के साथ विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रदेश में 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के अंतर्गत 15 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन की सुविधा दी जा रही है। साथ ही, 'आयुष्मान भारत/मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' के तहत 09 करोड़+ गरीबों को ₹5 लाख (प्रति परिवार) तक मुफ्त इलाज की सुविधा भी दी जा रही है।।

जन समस्या

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला शाहजहांपुर से राहुल, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है।

पुवायां की ग्राम पंचायत गंगसरा में 405 क्विंटल राशन हजम कर गया राशन डीलर,. जांच में जानकारी मिलने पर निरस्त हुई दुकान,कोटेदार के बेटे और कोटेदार पर एफआईआर हुई दर्ज अब ग्रामवासियों को दियुरिया गुटैया पर मिलेगा राशन,...! पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #powayanlivetoday #powayanspn #viralpostforpowayan #powayanviral #bigbreakingnewspowayan #powayanshahjahanpur #spnviralnews #powayanlivenews #134_पुवायाँ_विधानसभा #breakingnewspowayan #todaynewsup #powayanviralnews #viralnewsofpowayan #livenews #virlnews मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 Bharatiya Janata Party (BJP) Aaj Tak आएंगे तो योगी ही BJP OBC Morcha BJP Uttar Pradesh नमित दीक्षित Nstv24newschainnel भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश Nstv24news Channel Nstv24newschannel Suresh Kumar Khanna Chetram Pasi UP Police

ग्रामीणों की समस्याएं

ब्लॉक जलालाबाद की ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी केंद्रों समूह का राशन करीब 1 महीने से राशन नहीं पहुंचा कूरेबंड दो केंद्रों जिगनेरा और धिरिया में ।। जलालाबाद में अभी तक इन केंद्रों पर राशन नहीं पहुंचाया गया इसका कारण क्या है क्यों नहीं एक महीन केंद्रो पर राशन नहीं पहुंचा।। जलालाबाद दुकान पर पांचो केंद्रों का राशन अभी तक वितरण नहीं किया गया और ना ही दुकान से उठाया गया जब दुकानदार से पूछा तो दुकानदार का कहना था हम राशन केंद्र पर पहुंचाएं या ना पहुंचाएं आपसे क्या मतलब है हम बिक्री करें या केंद्रों पर पहुंचाएं आपको जिससे शिकायत करनी है करिए जाकर हमें कोई डर नहीं है ना ही किसी से डरते हैं।। ब्लॉक जलालाबाद के गांव अहमदगंज के समूह सहायता जनहित के अध्यक्ष ममता वर्मा के पति द्वारा बताया गया कि करीबन 1 महीने से केंद्रों पर गाल नहीं पहुंचा है पांच केंद्रों पर एक महीने से राशन क्यों नहीं पहुंचा क्या कारण रहा समूह सहायता जनहित अध्यक्ष ममता वर्मा द्वारा ने अभी तक नही पहुंचया आंगनबाड़ी केंद्र जिगनेरा आंगनबाड़ी केंद्र कू जोरेबंडा आंगनबाड़ी केंद्र धिरिया आंगनबाड़ी केंद्र धियरा।। वही जलालाबाद सीडीपीओ से बात करनी चाहे तो सीडीपीओ कमलेश यादव ने फोन तक रिसीव नहीं किया सीडीपीओ कमलेश यादव लगातार ऐसे मामले चर्चा में रहते हैं लगातार जलालाबाद समूह सहायता के केंद्रों पर भ्रष्टाचार और राशन न वितरित किए जाने की शिकायत आती रहती हैं।

जन समस्या

समस्या जन समस्या

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।