Transcript Unavailable.

नमस्कार मैं पंकज यादव आप सुन रहे है मोबाइल वाणी शाहजहांपुर आज दिनांक 30 /01/24 *मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत. ग्राम बढ़िगांव थाना राम चंद्र मिशन जनपद शाहजहांपुर में महिलाओं व बालिकाओ,पुरुषो को एकत्रित कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे- *विधवा पेंशन योजना* *वृध्दावस्था पेंशन योजना* *सुकन्या समृद्धि योजना* *प्रधानमंत्री आवास योजना* *मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना* आदि से अवगत कराते हुए तथा महिलाओं को उनकी सुरक्षा के सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- *वूमेन पावर लाइन-1090* *महिला हेल्पलाइन नंबर -181* *पुलिस आपातकालीन सेवा -112* *स्वास्थ्य सेवा-102,108* *मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर -1076* *चाइल्ड लाइन 1098* आदि के बारे में जानकारी देते हुए महिला कांस्टेबल 2859 शारदा v महिला कास्टेबल 1655 कविता यादव

प्रेस शाहजहांपुर/दिनांक 30.01.2023/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में बलिदान होने वाले सपूतों की स्मृति में दिनांक 30 जनवरी, को प्रातः 11.00 बजे से दो मिनट का मौन धारण किया गया। मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन / हूटर बजाकर दी गई। सायरन/हूटर 10.59 बजे से 11.00 बजे तक बजाया गया और दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुनः क्लियर सायरन / हूटर को बजाया गया। _________________ जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा प्रसारित।

श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में भारत के स्वतन्त्रता में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज दिनांकः-30.01.24(शहीद दिवस) को जनपद शाहजहाँपुर में समस्त थानों/कार्यालयों पर मौन धारण किया गया।

Transcript Unavailable.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ सरसों की फसल सूखने की समस्या से निदान के बारे में जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

यूपी में राशनकार्ड धारकों के लिए नया नियम हुआ जारी, अब प्रत्येक यूनिट वालों को लगाना होगा अंगूठा

जलालाबाद में नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है उसमें रोड के किनारे बिल्कुल बेकार किस्म की घटिया इंटरलॉकिंग की जा रही है।। वही नगर जलालाबाद के अनुराग अग्निहोत्री ने उपजिलाधिकारी प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत ठेकेदार से अनुराग अग्निहोत्री ने बात की तो बह ठीक से बात तक नहीं करी और बताया कि तुम जिस किसी से शिकायत करनी हो करो हम सबको पैसा देते हैं ठेकेदार द्वारा खटिया किस्म की ईट लगाई जा रही है अल्लाहगंज नेशनल हाईवे पर घटिया ईंट का प्रयोग हो रहा है उसे तत्काल बंद कराए ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाने चाहिए।।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.