दुखद

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र गांव निकरा से है आपको बता दे की योगी सरकार हर गरीब के लिए कोई ना कोई रोजगार योजना लाती रहेती उसी योजना में पानी फेरने का काम ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र लगा तार कर रहे है तो बही योगी सरकार दे रही हर सुभिधा का ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र जनता के आख़ में धूल झोंक कर पैसे खा रहे आपको बता दे काफी दिनों से चल रहे ग्राम पंचायत निकरा में नरेगा का काम जिसमें 3 से,,4 लोग नरेगा का काम करते है तो बही कम से कम 20 लोगो की कपड़े बदल बदल कर ड्यूटी लगाते पंचायत मित्र अजय कुमार ने आज 3 कर रहे मजदूर को ये कहेकर भगा दिया कि आप अच्छा काम नहीं कर रहे है और खुद ट्रैक्टर मगवा कर रोटामेटर से हल्का जुतवा कर ट्रैक्टर के पहिए मि टवा दिए और मजदूर के नाम पर ड्यूटी चडा दी तो बही काम कर रहे सर्वेश का कहेना हे की में अपनी नरेगा की ड्यूटी कर रहा था तबी पंचायत मित्र अजय बोले कि अच्छा काम नहीं कर रहे हो तो मुझे बहा से भगा दिया मजदूर सर्वेश का कहेना की नरेगा मिल जाता है तो मेरी रोजी रोटी चल जाती है पर ये लोग मेरे पेट पर लात मार रहे है सर्वेश का ये भी कहेना की 4 लोग काम करते हे और कपड़ा बदल कर फोटो खीच लेते है और 10,,20 लोगो की हाजूरी लगा देते हे काम 4 लोगो को देते हे बाकी नरेगा कार्ड धारकों को काम नहीं देते बोल देते हे 2 लोगो का काम है अब देखना यह होगा कि सरकार इसे लोगो पर कार्रवाई कर करती है

जन समस्या

बी आर सी सिंधौली में सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाओं ने लिया हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में भाग

विजेता टीम को ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने इक्यावन हजार रूपए नकद और मेडल देकर किया सम्मानित

हैलो शाहजहांपुर मोबाइल बानी में आप सभी श्रोताओं का स्वागत है और आप शाहजहांपुर मोबाइल बानी सुन रहे हैं । शाहजहांपुर जिले के नगर पंचायत कलां में मुख्य नाले का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है और वह पानी चौक नाले के समान है । इसने रुके हुए पानी में पड़ी कई पॉलिथीन चादरों का रूप ले लिया है और इस तरह मच्छर और बिना गंदे पानी में प्रवेश किए मक्खियां किसी भी नगर पंचायत के इस तरफ बीमारियों को बढ़ावा दे रही हैं । सफाई कर्मचारी और नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और ऐसी स्थिति में हर तरह की बीमारियां शरण ले रही हैं , जिससे राहगीरों और नाले के आसपास के लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है ।

लजीज व्यंजन बनाने वाली छात्राओं संगीता यादव, अनमोल सक्सेना, पल्लवी दीक्षित को मिला प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान

Transcript Unavailable.

*** किराना दुकान से दिन दहाड़े हजारो की चोरी *** --- पीडित ने थाने पर दी तहरीर, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट नगर के मोहल्ला इंदिरानगर निवासी प्रमोद कुमार बंडा रोड पर पानी के बतासे की दुकान का ठेला लगाते हैं। पास में ही उनके बेटे प्रांशु की प्रांशु किराना स्टोर नाम से दुकान है। उनकी दुकान से 70 हजार रूपए की दिनदहाड़े चोरी हो गई। उन्होंने थाने पहुंचकर तहरीर दी किंतु रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया है कि उन्हें चोरी की जानकारी नहीं है न ही तहरीर मिली है तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी। Media Report By: ApSingh Suryawanshi #मोबाइल_वाणी #BREAKING #khutarspn #livenewsspnup #Stolennews #KhutarSpn #breakingnewskhutarspnup #Khutarnews #mobilewaninews #mobilewaninewstoday ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJP मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM Nstv24newschannel Nstv24newschainnel नमित दीक्षित Chetram Pasi Khutar Twarit Awaj घनश्याम गुप्ता खुटार 27,लोकसभा - शाहजहांपुर शाहजहांपुर समाचार Shahjahanpur BBN भारत ब्रेकिंग न्यूज़ SPN Digital

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला शाहजहांपुर से राम निवास शर्मा , कटेली गाँव में पीडब्ल्यूडी सड़क में खराब निर्माण कटेली गाँव में पीडब्ल्यूडी सड़क में खराब निर्माण ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद इलाके में पीडब्ल्यूडी ग्राम पंचायत डेर के गांव कटेली में एक सड़क का निर्माण कर रहा है । जहां आर . सी . सी . सड़क का निर्माण 100 मीटर किया जा रहा है , वहीं लोक निर्माण विभाग का ठेकेदार घटिया सामग्री और खराब गुणवत्ता वाली सड़क का निर्माण कर रहा है , जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है । उस सीमेंट को मानक के अनुसार मोरंग में नहीं मिलाया जा रहा है । मोरंग में धूल मिलाई जा रही है । जब पीडब्ल्यूडी के मेट जबरशेर से संपर्क किया गया , जो निर्माण कार्य कर रहे हैं , तो उन्होंने कहा कि पीपी एससी ठेकेदार ने सीमेंट लगाने से इनकार कर दिया है , लेकिन ठेकेदार के लोग हमारी बात नहीं सुन रहे हैं , जबकि पीडब्ल्यूडी जे . ई . राम अवतार ने कहा कि ओ . पी . एस . सीमेंट को पी . पी . एस . सीमेंट के रूप में लगाया जाना चाहिए । ऐसा लग रहा था कि हमने सीमेंट को बदल दिया है , बोर्ड परीक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट के काम के कारण वे साइट पर नहीं जा पा रहे हैं और जांच के तुरंत बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।