प्रेस विज्ञप्ति *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/जिला अभिसरण योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई।* *50 प्रतिशत से कम प्रगति वाली योजनाओं से सम्बन्धित सभी मुख्य सेविकाओं का वेतन रोकने हेतु जिलाधिकारी ने किया निर्देशित।* शाहजहाँपुर/दिनांक 31.01.2024/ जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति/जिला अभिसरण योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर ऐप पर बच्चों के वजन, लम्बाई, गृह भ्रमण, टेक होम राशन, लाभार्थी आधार सत्यापन, आधार किटो का एक्टिवेशन, आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण तथा बच्चो के पोषण स्तर में सुधार आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं प्रभारी को टी0एच0आर0 एवं गृह भ्रमण की फीडिंग बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। टेक होम राशन में 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाली सभी मुख्य सेविकाओं का वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाओं को क्षेत्र मे रहकर विभागीय योजनाओं को गति प्रदान करने के निर्देश दिये। हॉट कुक्ड मील योजना में निगोही, ददरौल, मदनापुर की खराब प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। लंर्निग एप हेतु चिन्हित आगनवाड़ी केन्द्रों की प्रगति बढाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। पोषण ट्रेकर एप पर ब्लाक खुटार की सबसे कम प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नराजगी व्यक्त करते हुये प्रगति बढ़ाने के निर्देश मुख्य सेविका को दिये। जिलाधिकारी ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए सभी को सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को सुपोषित की श्रेणी में लाए जाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाये। उन्होने सीडीपीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि फील्ड में रहकर कर कार्य करें तथा डायरी मेंटेन करें। साथ ही उन्होने निर्देश दिये कि सभी कर्मचारी अपने तैनाति स्थल पर निवासरत रहे। बच्चों के भाविष्य के साथ खिलबाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सक्षम आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिये जाने हेतु भी निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने कमाण्ड सेन्टर द्वारा तैनात कर्मचारियों की लोकेशन ट्रेक करने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री एस बी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आर.के. गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री घनश्याम सागर, सहित संबधित अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकायें उपस्थित रही। ----- जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा प्रसारित।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रौली बौरी के एक ठगने जमीन में नाम न होने के बाद भी कर दिया बैनामा, पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला नवीन नगर निवासी नूर अली पुत्र मैकू अली ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने गांव रौली बौरी निवासी सेवाराम से 219 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी ।जिसके एवरेज में उन्होंने 3 लाख रुपये दिए और उसका उन्होंने अपनी पत्नी शमीम बेगम के नाम बैनामा करा लिया ।जब शिकायतकर्ता ने जमीन पर कब्जा दिलाने की बात की तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। जब उन्होंने कागजों की जांच कराई तो पता चला की खतौनी में विक्रेता का नाम. शाहजहांपुर से अलक्षेंद्र सिंह की रिपोर्ट

30 जनवरी 2024 /सूचना विभाग /शाहजहांपुर आज जनपद शाहजहांपुर के विकास भवन सभागार में जनपद शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री माननीय नरेंद्र कश्यप जी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई | माननीय मंत्री नरेंद्र कश्यप जी के द्वारा विकास, राजस्व तथा लॉ एन्ड ऑर्डर से संबंधित सभी विभागों के प्रदर्शन की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई | नेडा द्वारा जनपद में कुल 139 सोलर प्लांट को सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है| शासन द्वारा प्रदत्त लक्ष्य के सापेक्ष नेदा की प्रगति 100% रही है | माइक्रो इरिगेशन से संबंधित योजनाओं के विषय में जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष एक तिहाई कार्य पूर्ण कर लिया गया है| माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि अगली बैठक में बकाया कार्यों को पूर्ण किए जाने हेतु कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें | बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 2488 खराब ट्रांसफॉमर्स को बदलने हेतु आवेदन प्राप्त हुए और सभी का निस्तारण सफलतापूर्वक कर दिया गया | माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि बिजली विभाग से संबंधित सभी शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाना सुनिश्चित करें | पीएम कुसुम योजना के तहत जनपद को कुल 390 सोलर प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसे पूरी तरह से संतृप्त कर दिया गया है | बी सी सखी योजना की खराब प्रदर्शन को लेकर माननीय मंत्री जी ने पीडी डीआरडीए से नाराजगी व्यक्ति की और इसमें सुधार लाने हेतु निर्देशित किया | पर्यटन विकास की समीक्षा में विनीत मिश्र ने प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद एवं मुख्य सचिव एवं पर्यटन सचिव के साथ गत दिनों लखनऊ में हुई बैठक के उपरांत विभाग द्वारा अग्रिम जानकारी मांगी जिस पर पर्यटन सूचना अधिकारी ने बताया कि उसी क्रम में डी पी आर तैयार हो रहा है जो दो दिन में प्राप्त होने की सम्भवना है। सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में चिकित्सा विभाग को ए प्लस कैटिगरी प्राप्त हुआ है | माननीय मंत्री जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की प्रशंसा करते हुए श्रेणी को रिटेन करने हेतु निर्देश दिए हैं | जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के खराब प्रदर्शन को लेकर माननीय मंत्री जी ने डीपीआरओ घनश्याम सागर से नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थिति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया | डैशबोर्ड रैंकिंग में सामाजिक वानिकी मैं जनपद को डी कैटेगरी में रखा गया है | माननीय मंत्री जी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह को जनपद में हुए सड़क हादसे में बेसहारा हुए बच्चों की शिक्षा हेतु समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए| गोवंश संरक्षण तथा पशु टीकाकरण में जनपद को ए प्लस कैटेगरी में रखा गया है| माननीय विधायक, कटरा विधानसभा द्वारा जनपद में पशु चिकित्सा अधिकारियों की कमी का मुद्दा उठाया गया | जनपद में कुल 31 पदों के सापेक्ष 11 पशु चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध हैं | जिला प्रोबेशन ऑफीसर द्वारा कन्या सुमंगला योजना में बेहतर काम किए जाने पर माननीय मंत्री जी ने उनकी सराहना की | पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी ने पुलिस विभाग की 112 सेवा को सी ग्रेड मिलने पर नाराजी व्यक्ति की | गोवध के मामलों में पुलिस विभाग को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुई है | राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि जनपद का निम्न राजस्व संग्रह स्वीकार करने योग्य नहीं है | उन्होंने एडीएम प्रशासन तथा एडीएम वित्त एवं राजस्व को स्थिति में सुधार लाने हेतु भरसक प्रयास करने के निर्देश दिए हैं | जनपद में व्याप्त ड्रग्स की समस्या को लेकर बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा माननीय मंत्री जी द्वारा निर्देश दिए गए कि इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी इत्यादि की कार्यवाही की जाए | मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह ने माननीय मंत्री जी को यह आश्वासन दिया कि सभी अधिकारी परिश्रम करके अगले माह अच्छी श्रेणी को प्राप्त करेंगे| जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि वह शासन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे | उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व संग्रह में सुधार हेतु चालू वित्त वर्ष के मात्र दो माह ही शेष हैं, यदि राजस्व संग्रह में अपेक्षित सुधार न हुए तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी | माननीय मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ विभागों की स्थिति बहुत बुरी है | उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को यह स्मरण रखना चाहिए कि उन्हें उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन इकोनामी बनाने में सहयोग प्रदान करना है | इस हेतु राजस्व संग्रह में सुधार अति आवश्यक है | उन्होंने कहा कि वह अपेक्षा करते हैं कि जनपद जल्द ही प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप में उभरेगा | बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधायक तिलहर सलोना कुशवाहा, विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह, मंत्री पीडब्लूडी के प्रतिनिधि के रूप में श्री विनीत मिश्रा,जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह, डीएफओ श्री प्रखर गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके गौतम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे | .................... जिला सूचना कार्यालय शाहजहांपुर |

Transcript Unavailable.