--- खबर का असर --- *** आंगनबाड़ी केंद्र से हटवाया गया मजदूरो का बसेरा *** --- महुआ पिमई गांव के आंगनबाड़ी केंद्र मे मजदूरो ने डाल रखा था डेरा, बच्चो को पढाई मे हो रही थी दिक्कत --- 14 फरवरी मोबाइल वाणी ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित खुटार। आंगनबाड़ी केंद्र मे बच्चो की पढाई के बजाए पानी की पाइप लाइन डालने वाले मजदूरो के डेरा डालने वाली खबर का असर हो गया है। मोबाइल वाणी पर खबर चलने के बाद अधिकारियो ने इसे संज्ञान मे लेकर मजदूरो को वहां से निकाल दिया है। क्षेत्र के गांव महुआ पिमई में उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की पढ़ाई की जगह पाइप लाइन डालने वाले मजदूरों का सामान रखवा दिया गया था। मजदूर वहीं पर पढते थे और खाना आदि भी बनाते थे। जिससे आंगनबाडी केंद्र के बच्चो की पढाई के साथ साथ स्कूली बच्चो की पढाई मे भी व्यवधान पड रहा था। लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। जिससे आंगनबाडी केंद्र के बच्चे केंद्र के बाहर खुले मे बैठकर पढ़ने को बिवश थे। 14 फरवरी को मोबाइल वाणी ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामला सुर्खियो मे आने के बाद शिक्षा और बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारियो ने इसे गंभीरता से लेकर मजदूरो को आंगनबाड़ी केंद्र से हटाकर भवन खाली कराने के आदेश दे दिए। जिसके बाद गुुरुवार को प्रधान पति ने मजदूरो के सामान को आंगनबाड़ी केंद्र से हटवाकर उन्हे दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया है। आंगनबाडी केंद्र खाली होने के बाद केंद्र के बच्चो मे खुशी का माहौल है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट Nstv24newschannel Nstv24newschainnel ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM नमित दीक्षित Twarit Awaj DM Shahjahanpur घनश्याम गुप्ता खुटार Chetram Pasi Aaj Tak BJP Mainpuri LIVE News NBA updates UP Police Nstv24news Channel Government of UP Kurawali news ABS-CBN News #breakingnews #shahjahanpurup #khutarnews

*** डामर निर्माण मे लगाई जा रही घटिया सामग्री *** --- ग्रामीणो ने जताई नाराजगी,प्रदर्शन कर ठेकेदार के खिलाफ की नारेबाजी खुटार। मंडी परिषद की तरफ से बनाई जा रही डामर रोड में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और मंडी परिषद के अधिकारियों से भी की है। क्षेत्र के गांव रुजहा खुर्द में अठकोना मोड तक डामर रोड का निर्माण कार्य मंडी परिषद की तरफ से कराया जा रहा है। गांव के अंदर मंडी परिषद की तरफ से इंटरलॉक सड़क और गांव के बाहर से अठकोना मोड तक डामर रोड बनवाए जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने इंटरलॉक सड़क के साथ ही उसके किनारे बनाई गई नाली के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई है। जिस वजह से नाली कई जगह से टूट गई है। अब ठेकेदार डामर रोड के निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री लग रहे हैं। जिससे सड़क कई जगह से उखड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार मंडी परिषद के अधिकारियों के साथ ही एसडीएम और कार्य करने वाले ठेकेदार से भी की गई। । लेकिन अभी तक कोई भी सुधार नहीं कराया गया है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और कार्य में सुधार कराए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह, सत्यम कुमार, कपिल कुमार, दीपक कुमार, अनुज कुमार, आकाश कुमार, मिथुन, संजय आदि तमाम लोग शामिल रहे।। पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Nstv24news Channel Skag24 #BreakingNews #powayanshahjahanpurupnews #powayanspnnews

कलान

रंजिशन दो युवकों को पीट कर किया घर रिपोर्ट दर्ज

किसी की थाली तो किसी का निशान लोटा ढाई घाट मेले में

व्यवसाय के इस्तेमाल की जगह ट्रैक्टर ट्रॉली से ढोई जा रही सवारियां

ढाई घाट मिले से लापता बच्चे का 3 दिन बाद भी सुराग नहीं

जन समस्या

जन समस्या

जनसमस्या