Transcript Unavailable.
दो बच्चों में चले लाठी डंडे दंपती समेत नौ लोग घायल
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
*** लेखपाल ने भर दी गलत विरासत, नोटिस जारी *** --- तहसीलदार न्यायिक ने विरासत को भी किया स्थगित --- खुटार के पुनौती निवासी गुरुशरण सिंह ने दादी की भूमि की अकेले अपने नाम दर्ज कर ली थी विरासत खुटार। गलत तरीके से दर्ज कराई गई विरासत को तहसीलदार न्यायिक ने खारिज कर विरासत दर्ज कराने वालो के साथ ही हल्का लेखपाल को भी नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। क्षेत्र के गांव पुनौती खुर्द मे रहने वाली करम कौर पुत्री हजारा सिंह की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनके तीन पुत्र थे। जिसमे दो पुत्रो की मौत हो चुकी है। उन दोनो की पत्नी और बेटे गांव मे ही रहते है। तीसरे पुत्र प्रभजोत सिंह उर्फ नवदीप सिंह बडे फार्मर है। 8 अगस्त 2012 को प्रभजोत सिंह के बेटे गुरुशरण सिंह ने हल्का लेखपाल से मिलकर दादी करम कौर के नाम दर्ज भूमि गाटा संख्या 29, क्षेत्रफल 2.7800 हेक्टेयर का खुद को इकलौता वारिस बताते हुए राजस्व अभिलेखो मे अपना नाम दर्ज करा लिया। जबकि गुरुशरण सिंह के पिता प्रभजोत सिंह उर्फ नवदीप सिंह भी अभी जीवित है। बाबजूद इसके करम कौर की भूमि मे बेटे प्रभजोत के बजाय उनके पौत्र गुरुशरण से खुद को इकलौता वारिस दर्शाते हुए विरासत करा ली। इतना ही नहीं विरासत दर्ज कराने के बाद गुरुशरण सिंह ने 11 दिसंबर 2023 को उक्त भूमि का इकरारनामा एक प्रस्तावित फैक्ट्री के अधिकृत मुनीम के नाम भी कर दिया। इसकी जानकारी जब करम कौर के अन्य वारिसान को हुई,तो उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम पुवायां के यहां की। जिसके बाद एसडीएम पुवायां ने मामले को गंभीरता से लेकर इसे तहसीलदार न्यायिक के यहां भेज दिया। जिसके बाद तहसीलदार न्यायिक ने सारे साक्ष्य को देखने के बाद विरासत को खारिज कर दिया। इसके साथ ही विरासत दर्ज कराने वालो के साथ ही विरासत दर्ज करने वाले लेखपाल को भी नोटिस जारी किया है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Nstv24news Channel नमित दीक्षित BJP Government of UP Chetram Pasi Twarit Awaj Kurawali news Mainpuri LIVE News Aaj Tak NBA updates घनश्याम गुप्ता खुटार MYogiAdityanath Narendra Modi ABS-CBN News Amit Shah #BreakingNews #Khutar_Shahjahanpur_Up #Livenewskhutar
रिश्तेदार ने बुजुर्ग विक्रम की मौत को जायदाद के कारण किसी अनहोनी होने के कारण कराया पोस्टमार्टम
प्रेस विज्ञप्ति *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न* *शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश* *राशन कार्ड की अधिक शिकायतें आने पर आपूर्ति निरीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश* शाहजहाँपुर/दिनांक 20.02.2024/ जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों व समस्याओं को सुना तथा उनका गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। तहसील तिलहर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिसमें से 6 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष प्रकरणों को ससमय निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्यतः राजस्व, आपूर्ति, पुलिस, कृषि विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, समाज कल्याण, कृषि आदि विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। राशन कार्ड सम्बन्धित अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर आपूर्ति निरीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर प्रभावी समाधान किया जाना शासन की प्राथमिकता है, जिसके क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। किसी भी दशा में पात्रों को योजनाओं से बंचित नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करके शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि जो प्रकरण मौके पर निस्तारित होने वाले है उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण मौके पर ही सुनिश्चित कराया जाए तथा लाभार्थीपरक योजनाओं से मौके पर ही पात्रों को लाभन्वित कराया जाये। उन्होने कहा कि जिन प्रकरणों में फील्ड विजिट की आवश्यकता है उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि लापरवाही करने वालों और निस्तारण में शिथिलता बरतने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शिकायतकर्ताओं की शिकायतों एवं समस्याओं को सुने तथा उनका प्रभावी निस्तारण कराने के साथ उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मीणा, डीएफओ श्री प्रखर गुप्ता, उप जिलाधिकारी तिलहर श्रीमती अंजलि गंगवार, जिला विकास अधिकारी श्री पवन कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. श्री अवधेश राम, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री घनश्याम सागर, तहसीदार तिलहर जेपी यादव, डीएसओ श्री ओम हरी उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। --------------------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।
सड़क हादसे में युवक की मौत,पसरा मातम नगर खुटार के मोहल्ला कोट निवासी अर्चित सिंह उर्फ मानस पुत्र स्वं बबलू सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत खबर सुनकर घर में मातम छा गया, वहीं शव आने पर कस्बा के लोगों की आंखे नम हो गईं।। पुवायां तहसील के थाना क्षेत्र खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
निवेशकों में खुशी की लहर,सहारा का पैसा मिलना हुआ शुरु,... सहारा का पैसा मिलना शुरु हो गया है, जिन लोगों ने पोर्टल पर अप्लाई किया था उनका पैसा मिलने लगा है।। लोगों ने केन्द्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।। मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की Report #Sahara #Saharanews #saharafund #sahararefund ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 Nstv24newschannel Nstv24newschainnel मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJP नमित दीक्षित Twarit Awaj BJYM Chetram Pasi Mainpuri LIVE News Government of UP Aaj Tak घनश्याम गुप्ता खुटार Nstv24news Channel Kurawali news NBA updates ABS-CBN News Narendra Modi Amit Shah MYogiAdityanath #breakingnews #saharakapaisa