रायबरेली। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस जांच में जुटी दिन शनिवार के दोपहर लगभग दो बजे 28 दिसंबर को हुआ वीडियो वायरल मामला रायबरेली के फत्तेपुर मोहलिया का बताया जा रहा है, रास्ते के विवाद में पीड़ित को विरोध करना पड़ा भारी करीब आधा दर्जन लोगों ने जमकर की मारपीट जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वही विपक्ष से रेनू, बउवा, कमलेश ,सोनी, मोनी ने जमकर की मारपीट रास्ते के विवाद में आए दिन की जाती मारपीट दबंगों द्वारा खुले आम दी जाती है, जान से मारने की धमकी आए सरहंगो द्वारा की जाती है सराहंगई मामला भदोखर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर मोहलिया का बताया जा रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

रायबरेली। जनपद रायबरेली में दबंगों का कहेर थमने नहीं ले रहा नाम जेई से की मारपीट जिला अस्पताल में भर्ती दिन शनिवार 28 दिसंबर समय लगभग आठ बजे रायबरेली के दोहरी गांव में घटिया निर्माण सामग्री की जांच पड़ताल में पहुंचे जेई पर हमलावर हुए दबंग जलजीवन मिशन के तहत निर्मणाधीन पानी टंकी का चल रहा था कार्य डाही ब्लॉक के दोहरी गांव में किया जा रहा था निर्माण कार्य वही घायल हुए राहुल वर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज किया जा है । मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले दोहरी गांव का है।

फायरिंग होने से युवक के पैर में लगी गोली गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती दोपहर के समय दबंग से पैसे की लेनदेन को लेकर हुई थी कहा सुनी विवाद के बाद दबंग में देर शाम की फायरिंग सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी शहर कोतवाली क्षेत्र के मस्तान नगर के की घटना

ऊंचाहार , रायबरेली । इफको के कृषक केंद्र से खाद की कालाबाजारी का वीडियो बनाना पड़ा युवक को भारी केंद्र प्रभारी ने एक व्यक्ति से साथ मारपीट की है । पीड़ित ने कालाबाजारी का वीडियो सहित एक शिकायती पत्र कोतवाली में दिया है । मामला कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित इफको के कृषक केंद्र का है । यहां के रहने वाले सुरेश कुमार मिश्र का कहना है ,कि उनके पड़ोस में स्थित केंद्र से अक्सर खाद ब्लैक की जाती है, और किसान खाद के लिए परेशान होते हैं । गुरुवार को एक ऑटो रिक्शा पर ब्लैक की खाद लादी जा रही थी , जिसका उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया । तभी केंद्र प्रभारी की उन पर निगाह पड़ी तो उन्होंने आकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट की । घटना के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने पूरी घटना की वीडियो क्लिप समेत एक तहरीर कोतवाली में दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है । उधर केंद्र प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है ,और न ही खाद की कालाबाजारी हुई है । जबकि एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है, कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है , फिर भी इसकी जांच कराई जाएगी ।

रायबरेली । जिले में बेखौफ हुए अपराधी कानूनी व्यवस्थाएं हुई बेलगाम अपराधियों के खौफ से आम जनमानस में दहशत का माहौल मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के हमीर मऊ गांव के पास देर रात भंडारे से वापस आ रहे युवक को दबंगों ने गोली मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।आसपास के लोगों में हड़कंप मचा रहा मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में जांच पड़ताल शुरू की है ।आपको बता दे पूरे सूबेदार के पूर्वा के रहने वाले अतुल प्रताप सिंह जलालपुर धई के पास खन्नी भीट गांव में हो रहे भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर वापस अपने घर जा रहा था ।तभी पीछे से करीब आधा दर्जन दबंगों ने अतुल को रोक मारपीट की और उसके बाद उसे गोली मारकर घायल कर दिया । वहीं अतुल की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो दबंग वहां से रफू चक्कर हो गए । तत्काल लोगों ने घायल को अपने वाहन से दीन शाह गौरा सीएचसी भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । वहीं जिला अस्पताल में घायल अतुल का इलाज चल रहा है । जहां डॉक्टरों का कहना है ,कि अतुल की हालत गंभीर बनी हुई है ।

Transcript Unavailable.

बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराय उमरपुर गांव में मेड के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोगों को चोटे आए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया। गांव निवासी शशि भूषण पुत्र शीतला प्रसाद अपने घर वापस आ रहे थे। तभी गांव के ही रहने वाली कमला देवी पत्नी लाल बहादुर भी पहुंच गई। दोनों में मेड़ काटने को लेकर विवाद शुरू हो गया। चीख पुकार सुनकर गांव के बगल में ही खेत होने के चलते आवाज सुनकर शशि भूषण की मां प्रयागा तथा परिवार की ही नैंनसी खेतों पर पहुंच गई । इतने में कमला देवी ने हसिया से हमला कर दिया जिसमें शशि भूषण तथा नैंनसी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बछरावां अस्पताल पहुंचाया, तथा पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.