ऊंचाहार रायबरेली l विद्युत विभाग चुनाव के बाद करने लगा अपनी मनमानी लगातार की जा रही कटौती कभी लोड के नाम पर तो कभी 33 के ,बी बी डी तो कभी रोस्टिंग के नाम पर नगर से लेकर ग्रामीण जनता में इस भीषण गर्मी में त्राहिमाम मचा हुआ है, लोग विद्युत विभाग के इस रवैया से खासे नाराज हो रहे हैं | चुनाव के बाद इस भीषण कटौती से लोग परेशान हैं, लोगों में यह भी चर्चा है की चुनाव के समय तो ना तो कोई लोड होता था और ना ही कोई लाइन बी डी होती थी ना ही कोई रोस्टिंग होती थी| चुनाव होते ही विद्युत विभाग अपने रंग में फिर से रंग गया और इस भीषण गर्मी में लोग परेशान होने लगे जिससे नगर से लेकर ग्रामीण जनता में आक्रोश व्याप्त है |

जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

ऊंचाहार, रायबरेली । भाजपा सरकार में दबंगों की दबंगई आई सामने ! 4 दिन पहले ऊंचाहार तहसील प्रशासन द्वारा पीड़ित को भूमिधरी भूमि की पैमाईश कर देने के बाद मकान निर्माण दौरान दबंगों द्वारा गुरुवार को नव निर्माण मकान को जमीदोष कर दिया गया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। *बीते दिनों ऊंचाहार निवासी इंद्रेश कुमार अपने भूमिधरी भूमि की पैमाईश के लिए दर दर न्याय के दस्तखारो के पास दस्तक लगाने के बाद दो टुकड़े की जमीन मिली तो गुरुवार को बेखौफ दबंगों ने पैमाईश भूमि पर हो रहे नव निर्माण को जमीदोश कर दियाl

ऊंचाहार रायबरेली । 33 हजार केवी रग्घूपुर विद्युत लाइन ब्रेकडाउन तकनीकी खराबी के कारण रविवार को बंद रही जिसके कारण सुबह से लेकर सया काल तक फाल्ट विभाग नहीं खोज पाया जिससे ऊंचाहार तहसील पावर हाउस ऊंचाहार नगर एवं रोहनिया तथा रसूलपुर आदि विद्युत उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले तकरीबन एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में बिजली गुल रही जिसको लेकर मोबाइल चार्जिंग तक उपभोक्ता नहीं कर पाए तहसील की चल रही चुनावी फीडिंग व इलेक्ट्रॉनिक से चलने वाले सरकारी व प्राइवेट नलकूप एवं आटा चक्की तक बन्द रहे उधर एक्सीएन धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रग्घूपुर से ऊंचाहार तहसील के लिए आने वाली 33 केवी विद्युत लाइन में तकनीकी खराबी आई है । जिसके लिए टीम को लगाकर पेट्रोलियम करवाया जा रहा है ।जल्द से जल्द फाल्ट को खोज कर दुरुस्त करवाने का प्रयास जारी है ।

रायबरेली । जिले में बेखौफ हुए अपराधी कानूनी व्यवस्थाएं हुई बेलगाम अपराधियों के खौफ से आम जनमानस में दहशत का माहौल मामला रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के हमीर मऊ गांव के पास देर रात भंडारे से वापस आ रहे युवक को दबंगों ने गोली मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।आसपास के लोगों में हड़कंप मचा रहा मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में जांच पड़ताल शुरू की है ।आपको बता दे पूरे सूबेदार के पूर्वा के रहने वाले अतुल प्रताप सिंह जलालपुर धई के पास खन्नी भीट गांव में हो रहे भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर वापस अपने घर जा रहा था ।तभी पीछे से करीब आधा दर्जन दबंगों ने अतुल को रोक मारपीट की और उसके बाद उसे गोली मारकर घायल कर दिया । वहीं अतुल की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो दबंग वहां से रफू चक्कर हो गए । तत्काल लोगों ने घायल को अपने वाहन से दीन शाह गौरा सीएचसी भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । वहीं जिला अस्पताल में घायल अतुल का इलाज चल रहा है । जहां डॉक्टरों का कहना है ,कि अतुल की हालत गंभीर बनी हुई है ।

रायबरेली । जिला पंचायत सभागार प्रथम पाली में विकासखंड अमावा और राही द्वितीय पाली में दीन शाह गौरा डलमऊ और जगतपुर के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सम्मेलन किया गया मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इसकी अध्यक्षता की पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में सभी जनप्रदयों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि एमएलसी जिला पंचायत अथवा राज्य सरकार से प्राप्त निधि से जनपद वासियों के विकास कार्यों को किया जाए उन्होंने कहा सभी जनप्रतिनिधि अपने -अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुने उसके निस्तारण हेतु हर प्रयास करें जनता की समस्याओं का निस्तारण करना ही हम लोगों का कर्तव्य है । क्योंकि जनता ने हम लोगों को चुना है । उन्होंने उपस्थित सदस्यों से जनपद को विकसित एवं समृद्ध बनाने हेतु चर्चा की है ।

महाराजगंज कस्बे के रायबरेली रोड पर स्थित सूबेदार का पूर्व मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला की रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर अवस्थी की बेटी स्वधा स्वास्थ्य का चयन रक्षा मंत्रालय में हो गया है। सोमवार को जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद परिजन खुशी से झूम उठे वही स्वधा अवस्थी ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है इस दौरान उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को पर किया जा सकता है।

बछरावां कस्बे में क्षेत्राधिकारी एवं एसडीएम के नेतृत्व में पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ कस्बे में किया गया फ्लैग मार्च, मंगलवार दोपहर 1:00 आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च किया जिसका नेतृत्व कर रहे क्षेत्राधिकारी महाराजगंज यादवेंद्र पाल एवं उप जिलाधिकारी रजित राम गुप्ता तथा थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने किया। थाना प्रभारी कस्बे के विभिन्न मार्ग में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा उन्होंने शस्त्र धारकों से अपील की है। कि जल्द से जल्द शस्त्र धारक थाने या शस्त्र की दुकानों में शस्त्र जमा कर जमा रसीद थाने में अंकित कराए। तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।

पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर कार्यशाला आयोजित जनपद का लिंगानुपात बढ़ा रायबरेली, 5 मार्च 2024 यह खुशी की बात है कि जनपद का लिंगानुपात पिछले साल सालों में 916 से बढ़कर 942 हो गया है | साल 2017-18 में जनपद का लिंगानुपात 916 था और 2023-24 में बढ़कर 942 हो गया है | यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने ANMTC-में आयोजित कार्यशाला में कहीं | यह कार्यशाला प्रसवपूर्व निदान तकनीकी,विनियमन एवं दुरुपयोग निवारण अधिनियम(पीसीपीएनडीटी), 1994 विषय पर आयोजित की गई थी | उन्होंने कहा कि अभी इस पर हमें और प्रयास करना है | उन्होंने कहा कि लैंगिक विषमता जैसी सामाजिक कुरीतियों को भी दूरने के लिए अनेक प्रयास सरकार द्वारा और सामाजिक संस्थाओं द्वारा उठाए जा रहे हैं | इस मौके पर पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. अरविंद कुमार ने एक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि भ्रूण हत्या रोकने के लिये यह अधिनियम सरकार द्वारा लागू किया गया है। इस अधिनियम के तहत गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच करना या करवाना कानूनन दंडनीय अपराध है। लिंग जांच करके बताने वाले को पाँच साल की सजा या एक लाख का जुर्माना तो है ही साथ में जो व्यक्ति भ्रूण लिंग जांच करवाता है उस को को पाँच साल की सजा या 50,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है | डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि प्यारी बिटिया डॉट कॉम साइट के माध्यम से अल्ट्रासाउंड करने वाले डायगनोस्टिक केंद्रों और करवाने वालों की पूरी जानकारी रखी जाती है | इसका लिंक है www.pyaribitia.com | इस लिंक पर अल्ट्रासाउंड केंद्र द्वारा फॉर्म-एफ भरकर अपलोड किया जाता है। इसमें अल्ट्रासाउंड करने और करवाने वाले का सारा विवरण होता है और एक पंजीकरण नंबर भी होता है । इस माध्यम से अल्ट्रासाउंड करवाने के उद्देश्य का भी पता चलता है । जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी d s अस्थान--ने जानकारी दी कि भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सरकार द्वारा "मुखबिर योजना' चलाई जा रही है | आम आदमी भी इस योजना से जुड़कर लिंग चयन/भ्रूण हत्या/अवैध गर्भपात में संलिप्त व्यक्तियों/ संस्थानों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही में सरकार की मदद कर सकते हैं और उसके एवज में सरकार से प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते हैं | मुखबिर योजना के तहत तीन सदस्यीय टीम का गठन किया जाता है जिसमें एक गर्भवती होती है | जो भी व्यक्ति भ्रूण हत्या होने की सूचना टीम को देता है उसे इनाम के तौर पर दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है | इस योजना की अहम बात है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है |टीम को भ्रूण हत्या करने वाले केंद्रों का स्टिंग ऑपरेशन करना होता है और इसका वीडियो बनाकर स्वास्थ्य विभाग को देना होता है । इसके बाद स्वास्थ्य विभाग पुलिस को लेकर आगे की कार्यवाही करती है । स्टिंग करने वाली टीम को प्रति स्टिंग दो लाख रुपए दिये जाने का प्रावधान है जिसमें एक लाख रुपए गर्भवती को, 60,000 रुपए मुखबिर को और 40,000 रुपए टीम के तीसरे सदस्य को दिए जाते हैं |.  प्रत्येक माह की 01,09,16 एवं 24 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद में निजी इम्पैनल्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गर्भवती महिलाओं को ई-वाउचर के माध्यम से निः शुल्क अल्ट्रासाउंड की सेवाएँ प्रदान की जा रही है । दिनांक 05 फरवरी 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के चिकित्सकों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वीरेन्द्र सिंह द्वारा समस्त निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर को इंपैनलमेंट करने हेतु निर्देशित किया गया । नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डा अरविंद द्वारा समस्त निजी अल्ट्रासाउंड के चिकित्सकों को यथाशीघ्र पीएमएसएमए दिवस के अन्तर्गत एंपेनल्ड करने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया । जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री यासीन अहमद द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित माता का अभियान के अंतर्गत ए रूपी वाउचर के प्रयोग हेतु पूर्ण जानकारी सभी निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के चिकित्सकों को दी गई ।। जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रत्येक माह की 01,09,16 एवं 24 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जनपद में निजी इम्पैनल्ड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गर्भवती महिलाओं को ई-वाउचर के माध्यम से निः शुल्क अल्ट्रासाउंड की सेवाएँ प्रदान की जा रही है । दिनांक 05 फरवरी 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के चिकित्सकों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा वीरेन्द्र सिंह द्वारा निर्देशानुसार समस्त निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर को इंपैनलमेंट करने हेतु निर्देशित किया गया । नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डा अरविंद द्वारा समस्त निजी अल्ट्रासाउंड के चिकित्सकों को यथाशीघ्र पीएमएसएमए दिवस के अन्तर्गत एंपेनल्ड करने की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया । जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री यासीन अहमद द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित माता का अभियान के अंतर्गत ए रूपी वाउचर के प्रयोग हेतु पूर्ण जानकारी सभी निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर के चिकित्सकों को दी गई ।। दिवस मनाया जाता है जिसके तहत दूसरी और तीसरी तिमाही की गर्भवती की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उच्च खतरे की गर्भावस्था की पहचान की जाती है और इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर पर निशुल्क ई रूपी वाउचर के माध्यम से गर्भस्थ की जांच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है | इस मौके पर डॉ राकेश यादव डॉक्टर राकेश यादव, विनय पांडे, कमलेश उपाध्याय अखिलेश त्रिपाठी अजय कुमार आदि--मौजूद रहे |