रायबरेली। गोवंश की तस्करी करके ले जा रहे एक ट्रक को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। गोवंशों के लदे ट्रक को बरामद करने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए। जबकि 3 अभियुक्त फरार हो गए। मामला सलोन थाना क्षेत्र के बिसैया गांव का है। बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेश सिंह ने बताया कि सलोन क्षेत्र में गो तस्करी की घटना काफी दिनों से हो रही है। जिसकी सूचना बजरंग दल को प्राप्त हो रही थी। हमारे युवा कार्यकर्ता कई दिन से सतर्क थे। कल रात हमारे युवाओं को सूचना मिली बिसैया गांव के पास गौवंश लादे जा रहे हैं। जिस पर कार्यकर्ता पहुंचे और वहां ट्रक को रुकवाया। साथ ही उसमे लदे गोवंश को मुक्त कराया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं डॉक्टर सुरेंद्र कुमार इंचार्ज पशु अस्पताल सलोन ने बताया कि ट्रक में से कुल 12 गौवंश पकड़े गए हैं जिन्हें अस्थाई गौशाला भवानीपुर भेजा गया है। इनका विवरण दर्ज करते हुए उनकी टैगिंग की गई है और गौशाला में सुरक्षित कर लिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि तीन लोगों को अभी गिरफ्तार किया गया है जबकि ड्राइवर सहित तीन अन्य लोग फरार हो गए हैं।
दोस्तों, फसले बिना केमिकल के जी जाती हैं पर पानी के बिना तो जमीन बेजान ही है! मवेशियों में भी कहां इतनी जान होगी कि वो खेत जोत पाएं, हमें दूध दे पाएं! पानी तो सबको चाहिए , पर... साथियों, हमें बताएं कि पानी के प्राकृतिक स्त्रोत खत्म होने से आपको किस तरह की दिक्कतें हो रही हैं? क्षेत्र के कुएं, पोखर और तालाब प्रशासन ने खत्म कर दिए हैं या फिर वे सूख रहे हैं? क्या इन्हें बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं? अगर स्त्रोत सूख रहे हैं तो आपके पास पीने के पानी का क्या विकल्प है? क्या खेतों में पानी नहीं पहुंचने से फसलों को नुकसान हो रहा है? पानी की कमी के कारण किसानों और पशुपालकों को किस तरह की दिक्कतें हो रही हैं? खेतों में पानी पहुंचाने के लिए आपने क्या व्यवस्था की है और क्या यह पर्याप्त है? दोस्तों, पानी अहम है क्योंकि ये हमें जीवन देता है और आप तो जानते ही हैं.... जिंदगी जरूरी है!
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा किसानों को बता रहे है कि दुधारू पशुओं को संतुलित आहार दें। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा पशुओं में होने वाले थनैला रोग के कारण ,लक्षण व उपचार सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मछली पालन से जुड़ी जानकारियाँ दे रहे है कि किसानों को किस तरह मछली के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
बंदरों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई पकड़ने की गुहार कोतवाली क्षेत्र के पर्सीपुर में सैकड़ो की संख्या में मौजूद बंदरों ने इतना आतंक मचा रखा है कि लोग अब घर से निकलने को भी डरने लगे हैं ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच की झुंड में अचानक कर देते हैं बंदर हमला ग्रामीणों ने वन विभाग को शिकायती पर देकर इन्हें पकड़कर उचित स्थान पर छोड़ने की लगाई गुहार मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज
महाराजगंज में कपिल कामदगिरि द्वारा चलाया गया पशुपालन जागरूकता अभियान महाराजगंज में कपिल कामतगिरी द्वारा अभियान की शुरुआत की गई ।कपिल कामदगिरि पशु आहार संपूर्ण संतुलित होने से कपिलकामदगिरि पशु आहार, पशु की दूध उत्पादन की क्षमता को बढ़ाता है। और अन्य पशु अहारों खली ,चुनी से सस्ता होने से दूध की प्रति लीटर लागत को काम करता है। पशुओं का ऋतु चक्र नियमित होकर पशु समय पर गाभिन होते हैं। पशुओं को बीमारियों से बचने की शक्ति बढ़ाकर उन्हें स्वस्थ रखती है। एक कार्यक्रम के जरिए किसानों को जागरुक एवं कपिल कामदगिरी पशु आहार को उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
शनिवार को बछरावां थाने में तैनात दरोगा राजेश कुमार सिंह पुलिस भर्ती परीक्षा में गुरबक्श गंज क्षेत्र में बनाए गए सेंटर पर अपनी बाइक से ड्यूटी करने जा रहे थे। जैसे ही रायबरेली सेमरी मार्ग स्थित डाकिया चौराहे के पास पहुंचे, कि सामने सड़क पर घूम रहे मवेशी से बाइक टकरा गई। हादसे में राजेश कुमार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज किया जा रहा है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घायल दरोगा राजेश कुमार सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऊंचाहार रायबरेली, ग्राम संवैया हसन ऊंचाहार बीती रात अज्ञात वाहन से एक गाय घायल हो गई। माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पहल से समाज में जागरूकता आ रही है। सवैया हसन ग्राम के निवासी मोहम्मद असलम जो कि मुस्लिम समुदाय आगे आकर घायल गोवंश की सूचना सिद्धार्थ चौधरीउप जिला अधिकारी ऊंचाहार एवं डॉक्टर बरनवाल उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन से सूचना दी। डॉ वरूनवाल उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी की टीम मौके पर पहुंचकर उपचार किया। और और नगर पंचायत ऊंचाहार के जेसीबी द्वारा वाहन मैं लोड करके कान्हा गौशाला ननकु का पुरवा ऊंचाहार भेजा गया।