ऊंचाहार विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का बोलबाला अधिकारियों और दलालों संविदा कर्मियों की मिली भगत से दिन-रात किया जा रहा भ्रष्टाचार बिल , रिवाइस के नाम पर की जा रही अवैध वसूली आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश शासन की ओर से बिजली के बिलों में छूट देकर वसूली कराई जा रही है, इसी का फायदा उठाकर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ऊंचाहार की जनता को दिन-रात लूटने पर लगे हैं, ताजा मामला ऊंचाहार अलीगंज का है, जहां के उपभोक्ता ने बताया विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने 50000 जमा कराकर रसीद नहीं दिया गया। और उपभोक्ता के बिल पर 13000 ही जमा किया गया है।

इस कार्यक्रम में हम जानेंगे जल संरक्षण और ऊर्जा बचत से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में। साथ ही, यह कार्यक्रम बताएगा कि आप इन योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं और अपने गाँव के विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं। स्वच्छ पानी और सतत ऊर्जा के महत्व को समझते हुए, हम एक बेहतर कल की ओर कदम बढ़ाएंगे। क्या जल सरंक्षण की योजनाओं के बारे में आपने भी सुना है, क्या आप इन योजनाओं का लाभ आपने भी उठाया है, क्या आपके गाँव में जल सरंक्षण की कोई प्रेरणादायी कहानी है ?

यह एपिसोड बताता है कि हम अपने रोज़मर्रा के जीवन में कैसे छोटे-छोटे बदलाव करके बिजली और पानी बचा सकते हैं। इससे न सिर्फ हमारा खर्च कम होगा, बल्कि हम अपनी धरती की भी रक्षा कर पाएंगे। आसान तरीकों से हम सभी मिलकर पर्यावरण को बचाने में मदद कर सकते हैं।क्या आपने भी अपनी ज़िन्दगी में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं? अगर हाँ, तो हमें बताइए।

भीषण गर्मी और लू के कारण स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि और अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ रहे हैं, इन सभी खतरों से निपटने के लिए हमें तैयारियां करनी होंगी।

गर्मी से बचने के लिए सभी जरुरी कदम उठाने होंगे | बिजली का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल ना करें, पानी का सही इस्तेमाल करें और जब तक ज़रूरी ना हो, घर से बाहर धुप में ना निकले |

ऊंचाहार रायबरेली l विद्युत विभाग चुनाव के बाद करने लगा अपनी मनमानी लगातार की जा रही कटौती कभी लोड के नाम पर तो कभी 33 के ,बी बी डी तो कभी रोस्टिंग के नाम पर नगर से लेकर ग्रामीण जनता में इस भीषण गर्मी में त्राहिमाम मचा हुआ है, लोग विद्युत विभाग के इस रवैया से खासे नाराज हो रहे हैं | चुनाव के बाद इस भीषण कटौती से लोग परेशान हैं, लोगों में यह भी चर्चा है की चुनाव के समय तो ना तो कोई लोड होता था और ना ही कोई लाइन बी डी होती थी ना ही कोई रोस्टिंग होती थी| चुनाव होते ही विद्युत विभाग अपने रंग में फिर से रंग गया और इस भीषण गर्मी में लोग परेशान होने लगे जिससे नगर से लेकर ग्रामीण जनता में आक्रोश व्याप्त है |

ऊंचाहार रायबरेली । 33 हजार केवी रग्घूपुर विद्युत लाइन ब्रेकडाउन तकनीकी खराबी के कारण रविवार को बंद रही जिसके कारण सुबह से लेकर सया काल तक फाल्ट विभाग नहीं खोज पाया जिससे ऊंचाहार तहसील पावर हाउस ऊंचाहार नगर एवं रोहनिया तथा रसूलपुर आदि विद्युत उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले तकरीबन एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में बिजली गुल रही जिसको लेकर मोबाइल चार्जिंग तक उपभोक्ता नहीं कर पाए तहसील की चल रही चुनावी फीडिंग व इलेक्ट्रॉनिक से चलने वाले सरकारी व प्राइवेट नलकूप एवं आटा चक्की तक बन्द रहे उधर एक्सीएन धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रग्घूपुर से ऊंचाहार तहसील के लिए आने वाली 33 केवी विद्युत लाइन में तकनीकी खराबी आई है । जिसके लिए टीम को लगाकर पेट्रोलियम करवाया जा रहा है ।जल्द से जल्द फाल्ट को खोज कर दुरुस्त करवाने का प्रयास जारी है ।

रब्बानी जनपद में बीते कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण बिजली की व्यवस्था भी पटरी से उतर गई थी शहर से सातेगांव में हवा और बारिश के कारण सभी जगह समस्याएं हो गई कहीं पर 18 तो कहीं पर 10 घंटे बिजली शहर में बिजली की आवाज सही से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी करीब 300 से अधिक गांव रातभर अंधेरे में रहे इसकी वजह से लोगों को पेयजल संबंधी और कई तरह की समस्याओं से भी खोजना पड़ा हवा और बारिश की वजह से अपग्रेड कट गया डलमऊ आज की बिजली भी खुल रही जो बहुत मेहनत में शकत के बाद बाद में बाल हो सके उत्तरपारा से जुड़े गांवों के बिजली भी गायब दे

ऊंचाहार रायबरेली । खेत गया किसान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गया जिसे ऊंचाहार सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । मामला क्षेत्र के हादीपुर मजरे पचखरा गांव का है। गांव निवासी अमृतलाल 50 वर्ष मंगलवार की सुबह खेत में गेहूं की फसल में खाद डालने ने गए थे । इस दौरान बरसात शुरू हो गई और आसमान से बिजली गिरी जिसकी चपेट में आकर अमृतलाल गंभीर रूप से झुलस गए जानकारी होने पर परिजन उसे आनंन-फानन ऊंचाहार सीएचसी ले आए जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । इस बाबत सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार शुक्ल ने बताया की आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद एक अधेड़ को ऊंचाहार सीएचसी लाया गया था जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।