गरीब गरीब परिवार की पुत्री को विवाह अनुदान में नियमावली में संशोधन किया गया है वित्तीय वस्त्र 2023 2024 में ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में आधार प्रमाणीकरण अथवा ई केवाईसी लागू कर दी गई है ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड पुत्री का आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र बैंक खाते की पासबुक एवं शादी का कार्ड आदि आवश्यक अभिलेखों का होना आवश्यक है जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए आधार प्रमाणीकरण जरूरी कर दिया गया है
जगतपुर उप डाकघर में आधार कार्ड बनाने और संशोधन का कार्य 6 माह से नही चल रहा है।जिसके चलते आधार बनवाने के लिए क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है ,उप डाकघर में आधार कार्ड बनवाने और संशोधन करने के लिए क्षेत्र के करीब 150 लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं ऐसे में लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है कर्मचारियों के मुताबिक आधार बनाने के लिए मशीन उपलब्ध हैम लेकिन उसे चलाने के लिए ऑपरेटर की तैनाती नहीं की गई है।
रायबरेली जिले के शिवगढ़ उप डाकघर में लगी आधार कार्ड मशीन 2 वर्षों से कर्मचारियों की कमी के कारण बंद पड़ी है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की विरोध प्रदर्शन भी किया। लेकिन इसके बाद भी सेवा शुरू नहीं की जा सकी है जिसको लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है ।
सरकारी संस्था आईसीएमआर के डाटाबेस में सेंध लगाकर चुराया गया 81 करोड़ लोगों का डाटा इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लीक हुए डाटा में लोगों के आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी, पासपोर्ट, नाम, फ़ोन नंबर, पते सहित तमाम निजी जानकारियां शामिल हैं। यह सभी जानकारी इंटरनेट पर महज कुछ लाख रुपये में ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे डाटा लीक के इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक कहा जा रहा है, जिससे भारत की करीब 60 प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी।