रायबरेली में आभूषण व्यवसायी से उसकी बाइक समेत डिग्गी में रखे ज़ेवर लेकर फरार होने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से लूटे गए आभूषण, बाइक व एक अवैध असलहा बरामद किया है। मामला सालोन कोतवाली इलाके का है। यहां पवन सोनी बाइक की डिग्गी में चाँदी के आभूषण लेकर अपनी दुकान जा रहा था। उसी दौरान वो पेशाब करने के लिए बाइक सड़क किनारे खड़ी कर झाड़ियों में चला गया। तभी चार उचक्के उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के जरिये उचक्कों की खोजबीन शुरू की तो चार बदमाश गिरफ्तार हो गए। पुलिस ने इनके कब्ज़े से बाइक व लूटे गए ज़ेवरात समेत एक कट्टा बरामद किया है।
रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के टेकारी दांदू में चोरों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है ,गांव के रहने वाले इंद्रपाल ने थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई है।पीड़ित ने बताया की उसके घर के अंदर बंधी चार बकरियों को अज्ञात चोरों ने पार कर दी है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का प्रार्थना पत्र मिला है। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रायबरेली जिले के हरचंदपुर ब्लॉक के मझिगवांराव गांव में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा की ओर से 200 जरूरतमंदों को रजाई बाती गई इससे पहले अघोरेश्वर महाप्रभु एवं संभवराम बाबा के चित्र पर माल्यार्पण पर कर पूजा आरती की गई आरती के बाद साधु मगहिया राम ने रजाई वितरण किया। समिति के मंत्री हरसेन्द्र सिंह डॉक्टर मनीष चौहान अभिषेक विक्रम आदि मौजूद रहे
गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के पूरे सोमवंशी सराय डिगोसा निवासी धीरज को रायबरेली लालगंज मार्ग पर स्थित आठ मील नहर के पास देर रात बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी इस हादसे में धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन जिला अस्पताल में धीरज की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। लखनऊ ले जाते समय धीरज की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।वही लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।थाना प्रभारी ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपीय खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
