रायबरेली। अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-577/2023 धारा-363/366 भा0द0वि0 व 12/11 पॉक्सो अधि0 के वाँछित अभियुक्तगण जय सिंह पुत्र सतीदीन निवासी जिल्लहवां थाना ऊंचाहार रायबरेली ,शिवकुमार उर्फ दारासिंह पुत्र राधेश्याम निवासी बसवई मजरे कमालपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली कोथाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप-निरीक्षकआशीष मलिक थाना ऊँचाहार जनपदरायबरेली । आरक्षी संतोष भारती थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली। आरक्षी अनिल कुमार थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली शमिल रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रायबरेली सर्राफा व्यवसाई से 65 लाख की लूट का मामला 25 हजार का इनामिया अभियुक्त हुआ गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूटे हुए आभूषण हुए बरामद लूट कांड में 3 आरोपी पहले भेजे जा चुके हैं जेल लालगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष की बोर्ड मीटिंग में सभासदों ने किया जमकर हंगामा नगरपालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर पर अपनी पावर से अधिक काम करने का लगाया आरोप। सभासदों ने कहा कि सभी 31 सभासदों ने अध्यक्ष से उनकी पॉवर वापिस लेने का एलान किया सभासदों ने जमकर की नारेबाजी सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन गुरु तेग बहादुर मार्केट में नगर पालिका कार्यालय का है मामला।

रायबरेली शहर के रेलवे स्टेशन के निकट रूपमऊ साइडिंग पर खड़ी मालगाड़ी में वैगन को जोड़ने वाली पिन गायब हो गई, घटना से ट्रेनों की संचालन पर असर नहीं पड़ा। मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही आरपीएफ को भी पत्र भेजा गया है। छानबीन चल रही है घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है। जिसे छुपाने का प्रयास किया गया है । स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन का कहना की साइडिंग में किसी भी मालगाड़ी की अनलोडिंग के बाद पूरी तरह जांच कराई जाती है। अगर कोई कमी होती है तो उसे दूर करने के बाद मालगाड़ी रवाना की जाती है,पिन गायब होने से मालगाड़ी या दूसरी ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे कालू सिंह मजरे किशोरी बालमपुर गांव के रहने वाले अमरेश बहादुर सिंह ने बताया कि वह गदागंज कस्बे में बाइक खड़ी कर गृहस्थी का सामान दुकान पर लेने चले गए वापस लौट कर आए तो बाइक गायब थी आसपास में काफी खोजबीन की लेकिन मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित अमरेश बहादुर सिंह के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है, बताया गया है की दुकान पर सामान ले रहे थे, तभी किसी अज्ञात युवक के द्वारा बाइक चोरी कर ली गई है जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पूर्वी पैगम्बर पुर गांव की रहने वाली फिरदौस नाम की नवविवाहिता पुत्री अफसर ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह भदोखर थाने के कस्बे के रहने वाले मोहम्मद अहमद खान के साथ 3 साल पहले हुआ था ससुराल वाले दहेज में सोने की चेन बुलेट की मांग करने लगे, मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसे मारते पीटते थे । कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर पति के अलावा ससुर लाल मोहम्मद सास रिहाना बानो शबाना बानो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है।

रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के डुंडगढ़ गांव की रहने वाले रामकुमार के घर उसे वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब रामकुमार का 16 वर्षी पुत्र प्रांशु घर में किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया जहरीला पदार्थ खाने से जब प्रांसु की हालत बिगड़ी तब परिवार के लोगों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रेफर कर दिया,सीएससी अधीक्षक डॉक्टर गणनायक पांडे ने बताया कि युवक ने जहरीला पदार्थ खाया था प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है

रायबरेली जिले के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के सोमान सिंह के पुरवा के रहने वाली एक।महिला।ने थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार , पीड़ित महिला सीमा सिंह ने बताया कि उसके पड़ोस की रहने वाले मोनू सिंह से जमीनी विवाद न्यायालय में चल रहा है,शनिवार की रात पड़ोसियों ने घर पर हमला बोल दिया और घर के अंदर घुसकर बेरहमी से मारा पीटा,यही नही किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई ,वही कोतवाली प्रभारी बबिता पटेल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर जांच कर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।