रायबरेली- कोहरे के कारण हुआ भीषण सड़क हादसा,तेज रफ्तार ट्रक कोहरे के चले मकान में घुसा, ट्रक में थी आलू की बोरियां, सड़क पर बिखरा आलू,ड्राइवर व क्लीनर को आई मामूली चोटें, मिलएरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ चौराहे की घटना.

रायबरेली में दबंगों के हौसले इन दिनों पूरी तरह से बुलंद होते जा रहे हैं बेखौफ स्कार्पियो सवार दबंगों ने अधेड़ पर चाकू व राड से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए हैं घायल अधेड़ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां हालत गंभीर बनी हुई है वहीं पुलिस मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं कर सकी जिससे दबंगों के हौसले बुलंद है।दरअसल पूरा मामला जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित मटका गांव का है जहां के निवासी अधेड़ राम आसरे देर रात दुकान के सामने बैठा हुआ था तभी स्कार्पियो सवार दबंगों ने अधेड़ से रास्ता पूंछा उसके बोलते ही गाड़ी से कूद कर चाकू व राड से अधेड़ पर जानलेवा हमला कर दिया और अपहरण करने की कोशिश करने लगे इतने में स्थानीय ग्रामीणों के दौड़ते ही दबंग अधेड़ को घायल कर मौके से फरार हो गए घायल अधेड़ ने दो आरोपियों को पहचान लिया है पिटाई से घायल अधेड़ को गम्भीर हालत होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती है वहीं घायल की पत्नी के तहरीर पर सलोन पुलिस मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

रायबरेली जिले की नसीराबाद पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से चोरी हुई बकरी के साथ पुलिस ने शातिर चोर को चोरी की बकरी के साथ गिरफ्तार किया है,थाना प्रभारी राम खेलावन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज उदयभान,पुत्र राम लाल निवासी को आज गिरफ्तार किया गया है।आरोपी थाना क्षेत्र के मंगलसिंह का पुरवा का रहने वाला है।और इसे आज मखदुमपुर गैस गोदाम के पास से चोरी की बकरी गिरफ्तार किया गया है।सम्बंधित धाराओं में आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बैसन का पुरवा गांव की रहने वाली फूलवती नाम की महिला ने अपने पति। राकेष कुमार से पीड़ित होकर कोतवाली में तहरीर देकर ने कि न्याय की गुहार लगाई है,पीड़िता ने बताया कि उसका पति आएदिन शराब के नशे में आकर उसके साथ मारपीट करता है ।और घर से निकालने की धमकी दे रहा है।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।कोतवाली प्रभारी आदर्श सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।