बेखौफ चोरों ने सीएचसी अधीक्षक के निर्माणाधीन मकान के ताले तोड़कर जनरेटर सहित अन्य सामान को पार कर दिया । चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। सीएचसी अधीक्षक महाराजगंज शिव प्रकाश सिंह बछरावां कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में अपने घर का निर्माण कार्य करा रहे हैं । चोरों ने बृहस्पतिवार की रात उनके घर के तीन ताले तोड़कर घर में रखा जनरेटर, डीजल, 3 बंडल तार चोरी कर ले गए । सीएचसी अधीक्षक शिव प्रकाश सिंह, लेबर और कारीगर जब शुक्रवार की सुबह पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई । पीड़ित ने चोरी की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई है ।
कोतवाली क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। अभी स्कूल में हुई चोरी का मामला पुलिस न दर्ज उलझाए हुए थी, कि बेखौफ चोरों ने फिर पुलिस को चुनौती देते हुए क्षेत्र के रणगांव में धावा बोल कर किसान की तीन लाख रूपये कीमत की चार भैंसे लोडर में लाद कर पार कर ले गए। पीड़ित किसान ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के पूरे विजयी मजरे रणगांव निवासी अनिल सिंह ने गांव के बाहर थोड़ी दूर पर एक मकान बनवा रखा है। वहीं पर भैंसे पाल रखी थी और वहीं पर रात में रखवाली के लिए सोते भी थेै। लेकिन बीती रात मौसम खराब होने के कारण गांव वाले घर चले आये। इसी बीच रात मे बेखौफ चोर लोडर से आये चार भैंसे लोडर में लाद कर फरार हो गये। जबकि दो भैंसों के दो बच्चे जल्दबाजी में नहीं ले जा पाये। चोरी गयी दो भैंसे दुधारू थी और दो भैंसे जल्द ही बच्चा देन वाली थी। चोरी गयीं भैंसों की कीमत करीब तीन लाख रूपये बतायी जाती है। पीड़ित किसान अनिल सिंह ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी पूरे पंचम सिंह मजरे कोरिहरा थाना लालगंज को 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र के जमुवावां मोड़ के पास से गिरफ्तार कर एनडीपीएस एैक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर उर्फ तौधकपुर गांव का कोटा अनियमितता पाये जाने पर निलम्बित कर दिया गया। यह जानकारी एसडीएम मनाज कुमार सिंह ने दी। एसडीएम ने बताया कि गांव निवासी वेद प्रकाश त्रिवेदी पुत्र गोबर्धन लाल त्रिवेदी ने कोटेदार अनुज कुमार त्रिवेदी के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता की आन लाइन शिकायत की थी।
Transcript Unavailable.
औषधि निरीक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा, इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर 2 मेडिकल स्टरों को बंद कर दिया गया है। साथ ही कई दवाओं के नमूने भी लिए गए है। संदिग्ध दवाओं को नष्ट कराया गया। मामला रायबरेली जिले के बछरावां कस्बे का है ,जहां पर शांति राज मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट मौके पर काम करते नहीं मिला।कैश मेमो का रिकॉर्ड नहीं मिला।
रायबरेली शहर के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म बदलने के लिए भले ही दो पैदल पुल बने हैं। लेकिन यात्री जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करते रहते हैं ।अगर बीच के रेल लाइन पर कोई ट्रेन खड़ी है, तो उसके नीचे से भी गुजरते हैं। इस तरह का जोखिम यात्री कम ही उठाते हैं ।लेकिन स्टेशन पर काम करने वाले लोग ही जब ट्रेन के नीचे से गुजर कर प्लेटफार्म बदलते हैं, तो यात्री भी निकलने लगते हैं।
रायबरेली जिले के अमावा ब्लाक क्षेत्र में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मनमानी से पिछले 3 सालों से किसानों की फसल चौपट हो रही है। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। बिना टेल विभाग की सफाई किए नहर में पानी छोड़े जाने से 100 बीघा फसल जल मग्न हो गई।
रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे बाबा मजरे इटोरा बुजुर्ग गांव में स्थित राम जानकी मंदिर की भूमि से सफेदा आम और नीम के करीब 700 पेड़ काटकर गायब करने का मामला सामने आया है ।भाजपा नेता सहित क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस छानबीन कर रही है।
रायबरेली में सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर तलवार लटक गयी है। नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी का जाति प्रमाणपत्र जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया है। सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष का पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था। चंद्रशेखर रस्तोगी ने पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र लगाकर नामांकन दाखिल किया था।
