महाराजगंज क्षेत्र में अवर अभियंता दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया ,है कि विद्युत व्यवस्था ठीक से चलने व छोटी-मोटी कमियों को पूर्ण करने के लिए विभाग द्वारा 16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को 6 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसमें कस्बा महाराजगंज और ग्रामीण क्षेत्र का रोस्टिंग समय अलग-अलग रहेगा। 16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को रोस्टिंग टीम द्वारा 33/ 11 केवी विद्युत उपकेंद्र जिहवा पर समय 2:30 से 5:00 तक कस्बे का टेस्टिंग कार्य किया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिसमें विद्युत आपूर्ति कस्बे में पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बृहस्पतिवार को दोपहर क्षेत्र के महाराजगंज इन्हौना मार्ग पर मोन गांव स्थित पानी टंकी के पास इन्हौना की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रहे बंदर को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी राहगीरो ने ग्रामीणों को दी, ग्रामीणों की मदद से पशु चिकित्सक को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉक्टर उमेश चंद्र जब तक वहां पहुंचते तब तक घायल लंगूर ने दम तोड़ दिया था। डॉक्टर ने जांच पड़ताल करने के बाद लंगूर को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने विधि विधान से लंगूर का अंतिम संस्कार कर प्रसाद वितरण किया।

महाराजगंज क्षेत्र के मुरैनी गांव में नहर की पटरी पर लगातार अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने अजगर को देखा तभी लोगों में हड़कंप मच गया। बृहस्पतिवार दोपहर को एक बार फिर लोगों ने अजगर को देख ग्रामीणों का कहना है, कि लगातार गांव में कई बार अजगर निकल चुका है, सूचना के बावजूद वन विभाग सक्रिय नहीं हुआ है। सूचना देने के बावजूद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंचती है बार-बार गांव में अजगर दिखाई देने से ग्राम वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव में लगातार अजगर मिलने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हो रहा है। सूचना के बावजूद भी वन विभाग लगातार उदासीन नजर आ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है, तथा मांग है कि जल्द से जल्द इन्हें पकड़वाकर दहशत समाप्त की जाए।