रायबरेली। जु-जुत्सु संघ रायबरेली एवं जु -जुत्सु संघ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय जु-जुत्सु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, लखनऊ, आदि जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी ऊंचाहार के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था, जिसमें 10 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल जुजुत्सु चैंपियनशिप के लिए अपना नाम दर्ज कराया बालिका वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में पर्णिका सिंह और आहना त्रिपाठी रहे जबकि बालक वर्ग में चयनित खिलाड़ियों में शिवेंद्र सिंह, अंश मौर्य, पीयूष कमल, युवराज मौर्य, नित्येन्द्र प्रजापति, सूर्यांश पांडे, अभिज्ञान श्रीवास्तव, और सीनियर वर्ग में राहुल कुमार पटेल का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया। आगामी नेशनल चैंपियनशिप में इन खिलाड़ियों के द्वारा उत्तर प्रदेश का नेतृत्व राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा।
भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना मेरा संकल्प- बृजेश श्रीवास्तव रायबरेली। भौतिकवादी युग में जहाँ एक ओर अपने स्वार्थ की भावना ने मानवीय संवेदनाओं को अपनी मुट्ठी में बंद कर लिया है तो दूसरी तरफ आज भी समाजसेवियों की कमी नहीं है। भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट, शिवाजी नगर रायबरेली के अध्यक्ष बृजेश कुमार श्रीवास्तव समाज सेवा के लिए पूरी तहर से समर्पित हैं उन्होंने बताया कि निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना मेरा संकल्प है। शिक्षा स्वास्थ्य, महिला कल्याण, बुजुर्गों की सेवा करना ही भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट और मेरा लक्ष्य है। इस क्रम में ट्रस्ट ने अपना स्थापना दिवस वृ़द्धजनों के बीच मनाने का निर्णय लिया । खास बात यह है कि चकाचैंध भरी जिंदगी में लोग अपने माता-पिता की उपेक्षा कर रहे हैं। ऐसे में बुजुर्ग व असहायों की सेवा करने से पुण्य मिलता है। इस प्रकार की सेवा करने से यह लोक और परलोक दोनों ही सुधरते हैं। सभी को अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए। माता पिता की सेवा करने से उनके हृदय से जो आशीर्वाद निकलता उससे जीवन संवरता है साथ ही विकास के रास्ते माता -पिता के आशीर्वाद से प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर गायिका श्रीमती साक्षी सिंह ने माँ पर केंद्रित गीत पढा, जिसको सुनकर सबकी आँखें भर आईं। डॉ संतलाल भाषा सलाहकार ने कहा कि वास्तव में आज जो कुछ भी हम हैं, कहीं न कहीं माता-पिता की बदौलत ही हैं, उन्हें भुलाकर आर्थिक विकास तो कर सकते हैं, किंतु मानसिक शांति नहीं मिलेगी। माँ की जरूरत वही समझ सकता है, जिसकी माँ इस नश्वर दुनिया में न हो। माँ अपनी संतानों को गर्भावस्था से लेकर आजीवन सुखी रखने के लिए काल से भी लड़ जाती है। निरक्षर माता-पिता अपनी चार पाँच संतानों का भरण पोषण अपना पेट काट कर करते हैं। किंतु अफसोस सभी संताने मिलकर भी बूढ़े लाचार माता पिता की सेवा नहीं कर पाते हैं। तब शायद ये लोग वृद्धाश्रम की ओर रुख करने को मजबूर हो जाते हैं। ट्रस्ट की ओर से फल, मिष्ठान आदि वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया। वृद्धाश्रम के प्रबन्ध संचालक धनंजय सिंह, हिमांशु, नीलम, अतुल श्रीवास्तव आदि चैबीस घंटों बुजुर्गों की सेवा में तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, श्रद्धा श्रीवास्तव, राजेश पाल, विकास श्रीवास्तव, शुभम शुक्ला, राधेश्याम यादव, सुधांशु श्रीवास्तव, नीलेश श्रीवास्तव, मनीष विश्वकर्मा, सतीश यादव, रविकान्त यादव, हेमन्त चैधरी आदि लोग उपस्थित थे।
रायबरेली। विकासखंड सरेनी के अंतर्गत ग्राम पूरेचंदू मजरे काल्हीगांव में एक सप्ताह से चल रही श्रीमद्भावगत कथा का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया!बुधवार को शुभ मुहूर्त में आचार्य रामू पंडित व कानपुर से पधारे आचार्य राजीव द्विवेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर विधिविधान के साथ हवन पूजन कराया गया तत्पश्चात कन्या भोज के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया!पूर्णाहुति (हवन) में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक गिरजा शंकर दीक्षित व हरी शंकर दीक्षित ने सपरिवार हवन यज्ञ में आहुति डाली!वहीं हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया!कथाव्यास श्री श्री 108 आत्मानंद सरस्वती जी महाराज ने सात दिन चली कथा में भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा की महिमा बताई!
रायबरेली। संसदीय क्षेत्र रायबरेली से 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर रायबरेली-अयोध्या मार्ग को पूरी तरह फोर लेन करने का अनुरोध किया है। अजय अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अयोध्या रायबरेली से 120 किलोमीटर की दूरी पर है और 47 किलोमीटर की दूरी पर जगदीशपुर है । जगदीशपुर तक 47 किलोमीटर में मात्र 13 किलोमीटर का हिस्सा फोरलेन बना है और बाकी 34 किलोमीटर का हिस्सा अभी भी टू लेन है जबकि जगह-जगह फोरलेन के बोर्ड लगे हुए हैं। अजय अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री को लिखा है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद लाखों की संख्या में लोग रोजाना अयोध्या जा रहे हैं तथा रायबरेली का भी हर एक व्यक्ति रामलला के दर्शन करने जाना चाहता है जिससे कि एन एच 330 ।, रायबरेली - अमावां- जगदीशपुर के सैतालीस कि.मी. के टुकड़े पर यातायात बहुत अधिक बढ़ गया है जिससे कि कोई भी बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है। यहां तक कि रायबरेली से अयोध्या के लिए अभी फिलहाल में रोडवेज की 10 बसें बढ़ा दी गई हैं तथा हजारों की संख्या में लोग रायबरेली से रोजाना अपने चैपाइयां व दोपहिया वाहनों से अयोध्या जा रहे हैं। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार अयोध्या अंतराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन केंद्र बनकर उभरेगा और करोड़ों पर्यटक अयोध्या हर साल आयेंगे द्य भाजपा नेता ने इस सैतालीस कि.मी. के टुकडे को अगले छह महीनों के अंदर पूरी तरह से फोर लेन किये जाने का आग्रह केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किया है।
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद की सभी विधान सभाओं के सेक्टरों में पी0डी0ए0 पखवाड़ा निरंतर मनाया जा रहा है विधान सभा क्षेत्र हरचन्दपुर के दुकनहा में आयोजित जनपंचायत में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं, युवाओं, किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव नें कहा कि भाजपा किसानों से किये वादे पूरे नहीं कर रही है किसान दुःखी है नलकूपों का बिजली का बिल माफ नहीं हुआ खाद् महंगी हो गयी नवजवानों के लिए रोजगार नहीं है घर-घर पढ़ा लिखा नवजवान बेरोजगार बैठा है भाजपा सरकार के दावे झूंठे है निवेश शून्य है जनपद रायबरेली में कहीं भी सरकारी निवेश दिखायी नहीं दे रहा है भाजपा की डबल इंजन सरकार में विकास कार्य अवरूद्ध है जनता में निराशा एवं नाराजगी है भाजपा के अन्याय उत्पीड़न के विरूद्ध पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों महिलाओं में आक्रोश है पी0डी0ए0 की एकता से भाजपा घबराई हुयी है।
महाराजगंज कस्बा स्थित महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज कक्षा 11 के बच्चों ने कक्षा 12 के बच्चों को जीवन में आगे उच्च शिखर की तरफ जाने हेतु शुभकामनाओं के साथ विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यापकों ने विधिवत पूजा कर सुंदरकांड का पाठ तथा आरती के साथ प्रसाद वितरण किया। जिसमें बच्चों की सफलता एवं सर्व कल्याण की प्रार्थना की गई कक्षा 11 के बच्चों ने कक्षा 12 के बच्चों को टाइटल के साथ उपहार दिए गए एवं बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत कस्बे के दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज में बेड एवं बिलिब के 216 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन तथा एमए, एमएससी, एमकाम एवं एम एड के 127 छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक राहुल, महाविद्यालय के प्राचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, वरिष्ठ शिक्षाविद भगवान कुमार अवस्थी, सौरमंडल शुक्ला सामाजिक समरसता संयोजक सतीश सिंह सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
शासन ने सभी ग्राम पंचायत में चौकीदारों की नियुक्ति की जिन्हें ग्राम पहरी के नाम से जाना जाता है जो ड्यूटी के दौरान क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना देते हैं जिससे पुलिस प्रशासन को सहयोग मिलता है चौकीदारों का कहना है कि नियमित ड्यूटी नहीं मिलती है शासन इन नियमित ड्यूटी दे और इनका मानदेय बढ़ाया जिससे यह बराबर काम कर सके और उनके परिवार सही सलामत चल सके चौकीदारों का कहना है की मात्रा ₹2500 प्रति माह मिलता है जिससे परिवार नहीं चल पा रहा है इनका कहना है कि कम से कम ₹10000 मानदेय दिया जाए जिससे सही तरीके से कम कर सके
ऊंचाहार रायबरेली, जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टॉप के पास का एक ऐसा मामला सामने आया है। प्राथमिक गुड़िया निवासी रफीक नगर वार्ड नंबर 7 बस स्टॉप ऊंचाहार मे थाना कोतवाली ऊंचाहार को एक शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि अपने भाई राजू की शादी मय फूफी बानो पुत्री नथू उर्फ नसरुद्दीन निवासी अफजलपुर उमरी तहसील सिराथू जनपद कौशांबी के साथ दिनांक 7 दिसंबर 2023 को हुई थी शादी के बाद 9 दिसंबर 2023 को बुलाया गया लड़की के घर वाले राजू के घर समय से आ गए और इधर लड़की के घर वाले मेहमानों के सेवा सत्कार में लग रहे इसी बीच मौका पाकर राजू की पत्नी महफूफी बानो को उनके घर वाले बिना बताए लेकर चले गए।
महाराजगंज में भाजपा मंडल अध्यक्ष के मनोनयन के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं के ही अंदर शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। महाराजगंज क्षेत्र में आज दिनांक 6 फरवरी को भाजपा के ही स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष के मनोनयन पर बगावत देखी जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी मंडल महाराजगंज के सभी पदाधिकारी ने मंडल अध्यक्ष विवेक पांडे का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। कार्यकर्ताओं के द्वारा आरोप लगाया गया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को काला झंडा दिखाने वाले ऐसे व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष के रूप में हम सभी लोग स्वीकार नहीं करेंगे, पार्टी के उच्च संगठन को हम सभी लोग इस घटना से अवगत कराने का कार्य करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि अवधेश मिश्रा, नि वर्तमान मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला, वीरेंद्र स्वास्थ्य सहित अन्य कार्यकर्ता बगावत पर उतर चुके हैं। मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा विवेक पांडे को महाराजगंज मंडल के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है अगर पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को कोई शिकायत है तो वह मुझे अथवा पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी से शिकायत कर अपनी बात रख सकता है।
