लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर एक अज्ञात वृद्ध सड़क पर बेहोशी की हालत में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची 112 व एन एच आई की एंबुलेंस के द्वारा बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के निगोहा जनपद लखनऊ अंतर्गत एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति हाईवे के ऊपर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसे देख मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों के द्वारा सूचना पुलिस अथवा एंबुलेंस को दी गई। वृद्ध बेहोशी की हालत में होने के चलते नाम और पता की जानकारी नहीं हो पाई थी।
थाना क्षेत्र शिवगढ़ अंतर्गत विगत दिनों एक नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपित को शिवगढ़ पुलिस ने बांदा जनपद से गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत दिनों एक नाबालिक किशोरी को बांदा जनपद निवासी अभिषेक चौबे पुत्र राम लखन चौबे निवासी लुक तारा थाना जमालपुर जनपद बांदा के उक्त युवक को शिवगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तथा नाबालिक किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर युवक के द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म करने जैसी विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
रायबरेली शहर के मलिक मऊ कॉलोनी निवासी एक चैनल के पत्रकार प्रभाकर त्रिपाठी का लंबी बीमारी के चलते रायबरेली एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। दैनिक आज के पत्रकार आशुतोष दुबे का लंबे उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया।
नसीराबाद रायबरेली, श्रीमद् भागवत कथा के बाद विशाल भंडारा संपन्न हुआ । जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, छतोह ब्लॉक के बभनपुर पूरे रामदत्त दुबे में पंडित भवानी प्रसाद द्विवेदी और उनकी धर्मपत्नी शकुंतला द्विवेदी द्वारा आयोजित किया गया।
डी ह,रायबरेलीथाना क्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली , परशदेपुर मार्ग पर रामगंज नहर पुलिया के पास रात में ऑटो कर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई जिसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से सी एच सी डी ह भेजा।
