महाराजगंज क्षेत्र के मुरैनी गांव में नहर की पटरी पर लगातार अजगर मिलने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने अजगर को देखा तभी लोगों में हड़कंप मच गया। बृहस्पतिवार दोपहर को एक बार फिर लोगों ने अजगर को देख ग्रामीणों का कहना है, कि लगातार गांव में कई बार अजगर निकल चुका है, सूचना के बावजूद वन विभाग सक्रिय नहीं हुआ है। सूचना देने के बावजूद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंचती है बार-बार गांव में अजगर दिखाई देने से ग्राम वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव में लगातार अजगर मिलने का सिलसिला अभी खत्म नहीं हो रहा है। सूचना के बावजूद भी वन विभाग लगातार उदासीन नजर आ रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है, तथा मांग है कि जल्द से जल्द इन्हें पकड़वाकर दहशत समाप्त की जाए।
मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विकास भवन स्थित सभागार में विकास एवं कानून व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक मंत्री ने प्रदेश सरकार के द्वारा जनता की भलाई के लिए कराए जा रहे हैं कामों व उनको मिलने वाली सुविधाओं व लाभ के बारे में बारीकी से जानकारी दी इसके साथ ही शहर की सड़कों के दिन खराब स्थिति को लेकर उन्होंने चिंता भी जताई पीडब्ल्यूडी ऑफिस में दिनदहाड़े घुसकर ठेकेदार से हुई मारपीट के मामले को लेकर भी मंत्री ने कहा कि सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा शहर की खराब सड़कों का मामला उनके संज्ञान में है जल्द से जल्द सड़कों को सही कराया जाएगा
महाराजगंज विकासखंड परिसर में एक कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विधानसभा बछरावां की महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी मुकेश शर्मा ने ब्लॉक परिसर महाराजगंज में बछरावां, शिवगढ़ एवं महाराजगंज की बैंक सखी, समूह सखी एवं स्वावलंबी महिलाओं को सम्मानित किया गया। एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिला सशक्तिकरण पर बेहद ही जोर दे रही है। क्योंकि हमारे देश की जब महिलाएं मजबूत होगी, तो देश विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा। तीनों विकासखंड क्षेत्र में समूह सखी सहित दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की तहत विधानसभा में जितनी भी महिलाएं बैंक सखी, समूह सखी, एवं स्वास्थ्य सखी के पदों पर रहकर कार्य कर रही है, उनको सम्मानित किया गया।
बछरावां में उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिक उत्सव में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। तथा विद्यालय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालक एवं विद्यालय के संस्थापक भगवान कुमार अवस्थी ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हृदय नारायण दीक्षित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि राजू बाबू पूर्व आईपीएस, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, अवधेश प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, डॉक्टर ओमप्रकाश, रामनरेश, सौर्य मंडल शुक्ला, प्राचार्य सुभाष चंद्र श्रीवास्तव व नगर पंचायत अध्यक्ष बछरावां शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी मौजूद रहे। जिन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में सभी बच्चों तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
