ऊंचाहार रायबरेली । सोमवार के दिन तहसील परिसर में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी@ 4. 0 का किया गया कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि माननीय शिक्षक खंड एमएलसी श्री उमेश द्विवेदी जी ने उद्घाटन समारोह का सजीव प्रसारण देखा इस अवसर पर मुख्य रूप से तहसील अधिवक्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
आज दिनांक-19.02.2024 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीघापुर के ग्राम पंचायत घाटमपुर कला में फाइलेरिया से बचाव के संबंध में 10 फरवरी 2024 से शुरू किए गए सर्वजन दवा सेवन अभियान (I.D.A/M.D.A) कार्यक्रम का निरीक्षण जिला मलेरिया अधिकारी श्री रमेश चंद्र यादव द्वारा किया गया।मौके पर मौजूद आशा,तथा पर्यवेक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए,।कुछ ऐसे परिवार के सदस्यों को अपने सामने दवा का सेवन कराया गया,जिनके द्वारा दवा सेवन से इंकार कर दिया गया था।भ्रमण के दौरान , बी. सी. पी एम .श्री अनिल कुमार ,संबंधित ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान श्री अमरेश कुमार दीक्षित, आशा , सुहासिनी देवी, cho वंदना कुमारी मौजूद रही।
*एमडीए राउंड: दवा संग जागरूकता की डोज भी दे रहा सेहत महकमा* - शहर से लेकर सुदूर गांवों तक बह रही फाइलेरिया जागरूकता की बयार फोटो - *पीलीभीत*। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आमजन को फाइलेरिया से बचाने के लिए बीती 10 फरवरी से सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान शुरू किया गया है, जिसका समापन 28 फरवरी को होगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी से बचाने की दवा खिला रहीं हैं। चिकित्सकों का कहना है कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है और अगर किसी को हो गई तो यह ठीक नहीं होती है। जागरूकता की कमी और समय रहते दवा का सेवन न करने से व्यक्ति को आजीवन दिव्यांगता के साथ जीना पड़ता है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाने और फाइलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान चला रहा है। जन जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचलों तक पोस्टर और होर्डिंग्स लगाकर लोगों को फाइलेरिया के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी देने के साथ ही फाइलेरिया से बचाव की दवा खाने की अपील भी कर रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि जिले के चार विकास खंडों पूरनपुर, न्यूरिया, बरखेड़ा और बिलसंडा में यह अभियान चलाया जा रहा है। इन सभी क्षेत्रों में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा पांच बड़े होर्डिंग्स, 8500 से अधिक पोस्टर और 410 बैनर लगाए गए हैं। जिससे लोग पढ़कर और उनपर बने चित्रों को देखकर फाइलेरिया की गंभीरता को समझ सकें और दवा खाने को प्रेरित हो सकें। इनसेट --- *पूरी तरह सुरक्षित हैं दवाएं ---* मलेरिया अधिकारी राजीव मौर्या ने बताया कि फाइलेरियारोधी दवा का सेवन दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। दवा का सेवन स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही करवाएंगे। दवा खाली पेट नहीं खानी है। यह दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। इनका कोई विपरीत प्रभाव नहीं है। फिर भी किसी को दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण होते हैं, तो यह इस बात का प्रतीक हैं कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद है। ऐसे लक्षण इन दवाओं के सेवन के उपरांत शरीर के भीतर परजीवियों के मरने के कारण उत्पन्न होते हैं। सामान्यतः ये लक्षण स्वतः समाप्त हो जाते हैं, परंतु ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित रैपिड रिस्पॉन्स टीम आरआरटी भी बनाई गई है। आवश्यकता पड़ने पर आरआरटी को उपचार के लिए आशा कार्यकर्ता के माध्यम से बुलाया जा सकता है। इनसेट --- *सीएमओ ने की अपील ---* स्वास्थ्य विभाग की टीम जब आपके घर पर फाइलेरियारोधी दवा खिलाने आए तो दवा खाने से मना न करें और न ही कोई बहाना बनाएं क्योंकि आपकी भलाई के लिए सरकार अभियान चलाकर यह दवा खिला रही है। इसलिए फाइलेरियारोधी दवा का सेवन जरूर करें। *- डॉ. आलोक कुमार, सीएमओ*
उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार डलमऊ ने कोटेदारों को ई पास मशीन का किया वितरण शासन की मंशा के अनुरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों को नई टेक्नोलॉजी के आधार पर निर्मित इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और ई पास मशीन उपलब्ध करने के क्रम में रविवार को डलमऊ तहसील परिसर में विकासखंड डलमऊ और विकासखंड गौरा के कुल 130 कोटेदारों को प्रशिक्षण देने के साथ इलेक्ट्रानिक मशीनों का वितरण किया गया
सात दिवसीय भागवत कथा का किया गया आयोजन कथा के दूसरे दिन भक्तों ने बड़े आनंद के साथ कथा को सुना धार्मिक नगरी डलमऊ में गंगा तट पर स्थित संकट मोचन महेश गिरी आश्रम में आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को मठ में बाराबंकी के भागवत पुराण प्रवक्ता कथावाचक स्वामी कृष्णानंद भारती द्वारा भागवत कथा में माता देवहती माता की कथा सुनाई।मोबाइल वाली की खास रिपोर्ट एसएन तिवारी पंकज
मानवता की सेवा कर मिसाल की कायम निशुल्क मरीजों की जांच कर दवा का किया वितरण जिले में एक ऐसे डॉक्टर हैं जहां बेटी पैदा होने पर कोई शुल्क नहीं लेते ऐसी मानवता की मिसाल पेश करते हुए डॉ अवधेश यादव ने सराय दिलावर में स्थित मां गंगा मातृव केन्द्र में कैंप लगाकर निशुल्क जांच करके सभी मरीजों को दवा वितरण कर उनका मुफ्त में इलाज किया मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एसएन तिवारी पंकज
संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर में लगी आग आग लगने से हजारों का सामान जलकर हुआ खाक डलमऊ में छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी आज हजारों रुपए का सामान जलकर हुआ राख ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू सूचना में पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा घटना की जांच कर रिपोर्ट राजस्व विभाग को सौंप गई है मोबाइल वाणी की रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज
रायबरेली के लालगंज रोड पर रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय एक सवारी भारी मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई घटना से सवारी में चीख पुकार मच गई। जिसमें चार सवारियां घायल हो गई।सभी को रायबरेली के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार को सवेरे की है।यहाँ जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत किलौली गांव के पास सवारी से भरी एक मैजिक रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई माया पलटते ही उसमें सवार लोगों में चेक पुकार मच गई स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकल गया जिसमें चार लोग घायल हो गए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया जहां भारती का इलाज किया जा रहा है जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर जयंत सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस द्वारा चारपेशेंट लाए गए थे।जिसमें से एक ही हालत गंभीर है।जिसको प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बाकी तीन घायलों का रायबरेली के जिला अस्पताल के वार्ड में ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
