लालगंज, प्रतापगढ़ ।चमरुपुर शुक्लान मे राधेकृष्ण मिश्र के यहां हो रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के तीसरे दिन रविवार को कथाव्यास आचार्य पं. गिरीशचन्द मिश्र जी महराज ने कहा कि भागवत कथा श्रवण से ही कलिकाल मे मानव तन को समस्त वैभव की अनुभूति हो जाया करती है। उन्होनें कहा कि भगवान की कथा अमृत है और इसका रसपान करने वाला प्राणी कभी भी दुख का कष्ट नही सहन करना पड़ता। उन्होने कहा कि भगवान के प्रति शरणागत जीवन सदैव धरती पर ही समस्त वैभव व सुख से अलंकृत दिखा करता है।संयोजक संतोष मिश्र ने मुख्य कथा व्यास आचार्य पं. काली प्रसाद मिश्रएंव कथा व्यास आचार्य गिरीशचन्द मिश्र का रोली चन्दन से टीका करके सारस्वत अभिनन्दन कर उनका आशिर्वाद लिया । कथा के सह संयोजक प्रमोद मिश्र एंव अजय मिश्र ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।इस मौके पर संजय मिश्र, अजय मिश्र, पवन शुक्ल, हृदय नारायण मिश्र, विनय मिश्र, राहुल मिश्र, मनोज मिश्र, अनुज, प्रांशू, देव, वैभव, संजय मिश्र आशीष मिश्र, हर्षित मिश्र, रोहित मिश्र आदि रहे ।
प्रतापगढ़।नवोदय विद्यालय रायबरेली के शिक्षक प्रतापगढ़ अमावां चौराहा निवासी मनोज कुमार पांडेय को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने 28 घंटे ऑनलाइन प्रशिक्षण और नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा में डिप्टी कमिश्नर एनपी राजन ने पांच दिवसीय और 30 घंटे प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।एमडीपीजी कालेज प्रतापगढ़ में तीन दिवसीय कुल 9 घंटे लिखित परीक्षा के बाद इग्नू ने सीपीडीटी परीक्षा में 7 में 6 विषय में A ग्रेड 80% से अधिक अंको से पास कर विद्यालय का मान और सम्मान बढ़ाया।विद्यालय के प्राचार्य चंदन बागीश ने शुभकामनाएं दी। विद्यालय के शिक्षक अभय त्रिपाठी, दिनेश दुबे, मनोजनाथ तिवारी, विनीत कुमार पाठक, राजीव रंजन, ओपी सिंह, रीना रानी, अशोक कुमार, संतोषमौर्य, विजयप्रकाश, हरेंद्र सिंह, राहुल प्रजापति अर्चना यादव, आरएफ रसूल, आई आलम आदि शिक्षको ने शुभकामनाएं दिया।
बाइक सवार युवक को अनियंत्रित डंफर ने मारी टक्कर बाल बाल बचा युवक गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर की नारेबाजी मामला कोतवाली क्षेत्र के कमोली गांव के पास का है।शनिवार दोपहर को गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में मिट्टी ढुलाई कर रहे डंफर ने बाइक सवार चंदन मौर्य निवासी पूरे महिपत को जोरदार टक्कर मार दी गनीमत रही कि बाइक सवार बाल-2 बच गया नाराज ग्रामीणों ने सूची खरौली मार्ग पर जाम लगा दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम खुलवाया इस दौरान करीब 1 घंटे तक जाम लग रहा मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज
कोतवाली क्षेत्र के इन्हौना रोड पर महर्षि बाबा ओरीदास मंदिर के सामने देर रात ससुराल से अपने घर वापस लौट रहे एक मोटरसाइकिल सवार की बाइक अनियंत्रित होकर सामने जा रहे दो साइकिल सवारों से टकरा गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी महाराजगंज पहुंचाया गया। सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद एक प्रमोद कुमार मौर्य की हालत में गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया।
महाराजगंज कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस एसडीएम रजित राम गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल पांच शिकायती पत्र आए, जो राजस्व विभाग से संबंधित रहे। जिसमें से एक शिकायती पत्र का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। अन्य के लिए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम में गठित कर निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं ।आपको बता दें कि एसडीएम ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
