रायबरेली| दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान से विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड राही के प्रांगण में किया गया। मेले का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में कई निजी कम्पनियों मदरसन सूमी प्रा०लि०, लेन्सकार्ट, याजाकी इण्डिया, माइक्रोमैक्स, डॉन बास्को, सफायर हेल्थ साल्यूशन, वेलस्पन इण्डिया, पेटीएम, एससीएम गारमेन्ट, शिवशक्ति एग्रीटेक, पुखराज हेल्थकेयर, बजाज एलियांस, जिओ फाईबर एवं एजुकेट गर्लस द्वारा बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार कर रोजगार प्रदान किया गया। मेले में कुल 476 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 189 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव द्वारा मेले में चयनित कुछ लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस मेले में खण्ड विकास अधिकारी गौरी राठौर जिला समन्वयक नेहा, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव, जिला कौशल प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह, जिला कौशल प्रबन्धक धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला कार्यकम प्रबन्धक श्री दिनेश पाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरों में मरघट की जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी मशीन से गिरवा दिया है। गौर तलब हो कि ग्राम पंचायत खजुरों में गाटा संख्या 1409 मरघट के नाम से दर्ज है जिस पर गांव की ही कोमल पत्नी हरिपाल द्वारा आरसीसी के पिलर डालकर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। एसडीएम के आदेश पर बुधवार को पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज शर्मा,राजस्व विभाग से लेखपाल तुषार साहू, अनिल चौधरी, रमेश पटेल ने किए जा रहे हैं अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से गिरवा दिया है। लेखपाल अनिल चौधरी ने बताया कि गाटा संख्या 1409 मरघट के नाम से दर्ज है जिस पर कोमल पत्नी हरिपाल द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। उक्त जमीन पर अतेष्ठि स्थल बनना है, महराजगंज एसडीम महोदय के आदेश पर अवैध निर्माण गिरवाया गया है साथ ही सख्त हिदायत दी गई है कि उक्त जमीन में किसी प्रकार अतिक्रमण अथवा निर्माण न करें।

शिवगढ़,रायबरेली। बीआरसी शिवगढ़ में नवागन्तुक बीईओ अनिल कुमार मिश्रा का जहां एक ओर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं शिवगढ़ में तैनात इंचार्ज बीईओ राममिरन यादव के शिवगढ़ से कार्य मुक्त होने पर उन्हें कार्यालय स्टाफ एवं शिक्षकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षकों की माने तो शिवगढ़ में अतिरिक्त प्रभार के रूप में तैनात इंचार्ज बीईओ राम मिलन यादव ने कुछ ही दिनों के अतिरिक्त प्रभार में शिक्षा के क्षेत्र में ससमय कार्यों का निष्पादन कराने के साथ ही शिक्षकों का उचित मार्ग दर्शन किया जिससे शिक्षकों को नई ऊर्जा प्राप्त हुई परिणाम स्वरूप शिक्षक अपने दायित्वों का अच्छी तरह से निर्वाह कर रहें थे। यही कारण है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव शिक्षकों में अपनी अलग ही पहचान बना चुके थें। बुधवार को जिनकी विदाई के समय शिक्षकों की आंखें नम हो गई। वहीं गैर जनपद से आए हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा का कार्यालय स्टाफ एवं शिक्षकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा, कार्यालय सहायक अनिल कुमार,सौरभ शर्मा, मोहम्मद इमरान, नरेंद्र वर्मा, दिनेश सिंह, बृज किशोर वर्मा,धर्मेंद्र कुमार वर्मा, विजय मिश्रा आदि शिक्षक मौजूद रहे।

रायबरेली जनसंख्या विस्फोट को लेकर सरकारें गंभीर हैं बढ़ती हुई जनसंख्या को लेकर लोगों के अंदर जागरूकता फैलाने का काम रही है। सीएमओ रायबरेली वीरेंद्र सिंह के द्वारा आज कार्यालय में उनके द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन की रोकथाम के लिए आज जिले से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई गई जो जिले में तहसील स्तर ब्लॉक स्तर और गांव में घूमते हुए परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जानकारी देंगे और परिवार नियोजन की सामग्री आशा बहू और आंगन बाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से लोगों में वितरित करने का काम करेंगे।

रायबरेली माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली उमाशंकर कहार द्वारा वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण किया गया। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा वन स्टाप सेंटर, रायबरेली की सेंटर प्रभारी से वन स्टाप सेंटर के बारे में जानकारी ली गयी। सेंटर प्रभारी श्रद्धा सिंह भदौरिया द्वारा वन स्टाप सेंटर में महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं से अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराया गया। सचिव द्वारा सेन्टर प्रभारी को निर्देशित किया गया कि यदि किसी प्रकार की समस्या के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हो तो अविलम्ब उसे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेषित करें।

रायबरेली सादिक परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव पारिवारिक कलह बताई जा रही आत्महत्या की वजह शव को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी सरेनी थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पुर गांव का मामला

रायबरेली राही ब्लाक की मछेछर ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी कई वर्षो से लगातार बीडीओ की गाड़ी चला रहा है । राही ब्लाक के एडीओ पंचायत कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर बने सफाई कर्मचारी का तबादला तो कर दिया गया है लेकिन ड्राइवर बने सफाई कर्मचारी पर मेहरबानी दिखाया जाना समझ से परे है । सूत्र बताते हैं कि यह सफाई कर्मचारी विभागीय अधिकारियों के ही रहमों करम पर इतने दिनों से जमा हुआ है । उल्लेखनीय यह है कि जब ये सफाई कर्मचारी अपने तैनाती वाले गांव जाता ही नहीं है तो सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का सपना कैसे साकार होगा यह गंभीर सोंचनीय विषय है वही डीपीआरओ नवीन कुमार सिंह का कहना है कि अगर ऐसा किया जा रहा है तो गलत है जांच कर के कार्रवाई की जाएगी

रायबरेली उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तरुण सक्सेना के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के तत्वाधान में कुष्ठ सेवा आश्रम हनुमंत पुरम रायबरेली का निरीक्षण अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली, श्री उमाशंकर कहार द्वारा किया गया। सचिव द्वारा कुष्ठ आश्रम में रहने वाले सभी कुष्ठ रोगियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना गया तथा सभी कुष्ठ रोगियों के लिए विधिक जागरूकता व सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत सचिव द्वारा सभी कुष्ठ रोगियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर के पश्चात सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा कुष्ठ रोगियों को फल का वितरण भी किया गया।

रायबरेली | जनपद के जिला पंचायत सभागार में हर वर्ष की भांति इस बार भी पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पाली में विकास खंड महाराजगंज, शिवगढ़ और द्वितीय पाली में विकास खंड ऊंचाहार, रोहनियां के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं सभी नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत सदस्यों को आमंत्रित किया गया। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सम्मेलन में आये हुए सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों में उन अति आवश्यक कार्यों का विवरण मांगा गया जिन कामों को एम.एल.सी निधि से,जिला पंचायत से अथवा राज्य सरकार से करा कर रायबरेली जनपद के समग्र विकास में अपना योगदान दिया जा सके। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों रायबरेली के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि जनपद वासियों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि पंचायत सम्मेलन का क्रम आगे भी अन्य विकास खंडों के सम्मानित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सुलभ तिथियों में आयोजित किया जाएगा।

रायबरेली| जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ जिला कारागार का संयुक्त मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कारागार की बैरकों का भ्रमण किया तथा बंदियों से भी वार्तालाप किया गया। अधिकारियों द्वारा कारागार की अनुशासन व्यवस्था, देखकर पर्याप्त संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा, जेलर हिमान्शु रौतेला, उपजेलर, अनिल कुमार विश्वकर्मा, धर्मपाल सिंह, ज्ञानलता पाल, कंचनलता मिश्रा, इन्द्रमणि शुक्ल, कारागार चिकित्साधिकारी, डा0 सुनील अग्रवाल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।