रायबरेली दीवानी एवं सत्र न्यायालय के एफटीसी फर्स्ट ने ऑनर किलिंग के आरोपी को आजीवन कारावास व 25000 के अर्थदंड की सजा सुनाई है। मामला साल 2019 के सलोन कोतवाली क्षेत्र के इछवापुर गढ़ी इस्लाम नगर गांव का है। जहां के रहने पंकज वर्मा की चचेरी बहन अंजू ने घर वालों की मर्जी के बिना गैर बिरादरी के युवक के साथ शादी कर ली थी। शादी करने के बाद वह अपने पति के साथ बाहर चली गई थी। वो लगभग 7 वर्षों बाद वापस आई। तो एक दिन जब वह शौच के लिए जा रही थी तो उसके चचेरे भाई पंकज ने क्रिकेट खेलने वाले बैट से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। मृतका के पति ने सलोन कोतवाली में मामला दर्ज कराया। मामले की जाँच करते हुए सलोन पुलिस ने आरोपी पंकज वर्मा को नामजद करते हुए क्राइम न 159/19 दर्ज किया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। लंबे चले ट्रायल के बाद आज एफटीसी प्रथम अमित कुमार यादव ने ऑनर किलिंग के आरोपी पंकज वर्मा को हत्या का दोषी माना और उसे आजीवन कारावास के साथ ₹25000 अर्थ दंड की सजा सुनाई। जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया मामले की पैरवी सरकारी अधिवक्ता दिनेश बहादुर सिंह ने की।
रायबरेली जिले के जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे हरभजन के पुरवा गांव की रहने वाली फूलकली नाम की महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाले हैं, शिव मनोहर से जमीन को लेकर काफी समय से भी बात चल रहा है आज वह अपने घर के बाहर बैठी थी। तभी शिवमनोहर आकर गाली गलौज करने लगा जब विरोध जाहिर किया तब दबंग ने उसे लाठी डंडों से पीटा है।वही कोतवाली प्रभारी बबीता पटेल ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सरकार भले ही धार्मिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सफाई कर्मियों की नियुक्ति की हो लेकिन हकीकत यह है कि जिले में बैठे अधिकारी कर्मचारी जरा भी धार्मिक स्थलों को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं और शायद यही वजह है कि रायबरेली जिले के ऐतिहासिक देवी मंदिर माता संकटा धाम जो की गेगासो गंगा घाट पर स्थित है आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से गंगा घाट पर गंदगी कंबर लगा हुआ है लेकिन कोई भी गंदगी को लेकर गंभीर नजर नहीं आता जबकि सफाई कर्मियों की नियुक्ति भी यहां के लिए है लेकिन महेश कागजों पर सफाई कर्मी सफाई करते नजर आते हैं हकीकत आप तस्वीर में देख रहे हैं कि जरा भी साफ सफाई नजर नहीं आ रही है ऐसे में जरूरत है जिम्मेदार लोगों की की सफाई कर्मियों द्वारा धार्मिक स्थल को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने की जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत ना हो
हमारे और आपके मत से तैय होगा देश का भविष्य।।
राम मंदिर भक्तों की आस्था एवं मर्यादा का प्रतीक है।
ऊंचाहार सब्जी मंडी आज के रेट जहां आलू रहा 850 रुपए कुंतल वही प्याज का रेट 2500 कुंतल हरी मटर रही 2900 रुपए कुंतल 550 रुपए कैरेट रहा टमाटर का रेट
महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरैनी गांव नहर के पास लगातार अजगर मिलने का सिलसिला जारी गांव में दहशत का माहौल। प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट व वह ग्रामीण सौरभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया लगातार कई दिनों से गांव के पास अजगर मिलने का सिलसिला जारी है इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है और ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया गया है और गांव वालों को सावधान रहने के लिए लगातार बताया जा रहा है अभी दर्जनों अजगर मिलने की संभावना दिख रही है रोज कई अजगर निकल रहे हैं जिस गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है लेकिन वन विभाग लगातार उदासीन नजर आ रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी है, जानकारों की माने तो इस मौसम में इस प्रजाति के अजगर धूप सेकने के लिए बाहर निकलते हैं।
महाराजगंज रायबरेली, क्षेत्र दौतरा बाजार में विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी श्री हरिद्वार पुरी नागा बाबा की स्मृति में 3 फरवरी दिन शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए हुए भक्त श्रद्धालु ओ ने प्रसाद ग्रहण कर प्रसाद ग्रहण कर पूर्ण की प्राप्ति की आपको बता दें कि मौजूदा महंत शिवानंद पुरी जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया इस दिव्य स्थान पर हर वर्ष 3 फरवरी को श्री हरिद्वार पुरी नागा बाबा की स्मृति में विशाल भंडारे का आयोजन होता है जिसमें क्षेत्र के ही नहीं दूरदराज से भी हजारों भक्त श्रद्धालुओंभंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विक्रांत अकेला,प्रधान प्रतिनिधि जनई जीतबहादुर सिंह, अमर बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान अतुल सिंह, भूपेंद्र सिंह, अशोक सिंह ,ननकू सिंह आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महाराजगंज विकासखंड के ग्राम थुलवासा में समाजवादी पार्टी के द्वारा पी डी ए जन पंचायत का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के कुशल निर्देशन में यह कार्यक्रम गांव-गांव पंचायत पंचायत आयोजित किया जा रहे हैं। पूर्ण जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए विधानसभा 177 के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। ग्राम वासियों को जन संवाद कार्यक्रम स्थापित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय विधायक श्याम सुंदर भारती ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी औसत से लोकसभा तक पहुंचाने का काम करेंगे।
रायबरेली।राणा बेनी माधव जिला अस्पताल के एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी(एआरटी) सेंटर में सीडी-4 मशीन का शुक्रवार को उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. महेंद्र मौर्य ने किया | इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों को दी जाने वाली औषधियों की प्रभावशीलता को जांचने के उद्देश्य से सीडी-4 की जांच किया जाना महत्त्वपूर्ण हैं । इस अवसर पर मौजूद ए आर टी केंद्र के नोडल अधिकारी डा प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले में संचालित हो रहे ए आर टी केंद्र में वर्तमान में 1010 व्यक्ति निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ ले रहे है | अब सीडी-4 की जांच केंद्र पर ही उपलब्ध होने से उन्हें इसका त्वरित लाभ मिल सकेगा मशीन को संचालित करने वाले प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की इससे पूर्व एचआईवी संक्रमितों के रक्त का नमूना लेकर लखनऊ स्थित मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता था जिससे सीमित संख्या में ही जांच किया जाना संभव हो पाता था परंतु नई मशीन लग जाने से कार्य में और तेजी आयेगी । इस अवसर पर वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डा अल्ताफ हुसैन , जिला अस्पताल की मैट्रन श्रीमती अर्चना पांडेय, क्वालिटी मैनेजर डा बी आर यादव , केंद्र के परामर्शदाता अमित दुबे , डाटा मैनेजर हिमांचल सिंह , फार्मासिस्ट प्रियंका गुप्ता , केयर कोऑर्डिनेटर विजय कुमार मौर्य उपस्थित रहे ।
