रायबरेली। अवैध मादक पदार्थ-द्रव्यों की बिक्री-तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना जगतपुर व एसओजी-सर्विलांस टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण हरीश कुमार गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र केवलराम निवासी गिलौला बाजार थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ,मनोज कुमार पुत्र ओमकार नाथ मिश्रा निवासी चन्दरावां थाना विशेषरगंज जनपद बहराइच को कुल-494 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के चांदमऊ तिराहा जगतपुर रायबरेली रोड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय परमुकदमा अपराध संख्या-24/2024 धारा-8/20/27 ए एन डी पी एस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहाहै। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके डीसीएम में मछली का दाना भरा हुआ था । उन्हे यह मादक पदार्थ छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति से मिला था जिसे वह दोनो लखनऊ में बेचने जा रहे थे। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। गहनता से जांच की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना जगतपुर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम शामिल रही।
रायबरेली।ब्लाक खीरों क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेमरी चौराहा मे भाजपा मण्डल कार्यालय सेमरी में भाजपाइयों ने एक बैठक की जिसमें भाजपा मण्डल खीरों अध्यक्ष शिव राम सिंह तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष सेमरी कालिका पंडित को दोबारा पुनः अध्यक्ष बनायें जाने पर तथा नवनिर्वाचित भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष खीरों कालीचरन निवासी खजुहा का भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर स्वागत कर बधाई दी जिसमें प्रदेश नेतृत्व तथा जिला नेतृत्व का सभी ने आभार व्यक्त किया
महाराजगंज में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष विवेक पांडे का विद्यालय परिवार ने स्वागत किया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर महाराजगंज निवासी विवेक पांडे के चयन किए जाने से स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा समेत विद्यालय परिवार ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष को माला पहनाकर बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया है। प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा ने शीर्ष नेतृत्व के निर्णय की सराहना करते हुए निष्पक्ष चयन करने तथा युवाओं को नेतृत्व सौंपने के लिए साधुवाद दिया। इस दौरान विद्यालय परिवार ने मिठाइयां बांटकर कर खुशी का इजहार किया। नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया की शीर्ष नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष पद पर रहते हुए मुझे महाराजगंज मंडल का दायित्व सौंपा है। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को संगठित कर अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए, अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़कर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश का पालन करूंगा। साथ ही साथ सबका साथ सबका विकास स्लोगन से प्रेरणा लेकर पार्टी हित में काम करूंगा।
रायबरेली। गुजरात अहमदाबाद में आयोजित सेकंड ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स में फायर सर्विस लालगंज के चालक आनंद प्रताप सिंह ने गोला फंेंक प्रतियोगिता में 100 मीटर से अधिक दूरी तक गोला फेंककर रजत पदक प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर सीएफओं सुनील सिंह के अलावा विभागीय अधिकारी मुकेश कुमार गिरि, मनीराम, उजागर सिंह, राजेद्र शर्मा, पंकज, जितेंद्र व वीरेंद्र सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
रायबरेली। भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिख कर फुर्सतगंज एयरपोर्ट को उड़ान स्कीम में सम्मिलित कर टैक्स फ्री किए जाने का अनुरोध किया है, जिससे प्राइवेट एयरलाइन यहां पर व्यावसायिक उड़ाने जल्द शुरू ंकर सकें। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि उनकी एक प्राइवेट एयरलाइन के अध्यक्ष से बात हुई है तथा वह फुर्सतगंज के लिए जल्द उड़ान शुरू करना चाहते हैं द्य परन्तु कोई भी व्यावसायिक फ्लाइट न होने के वावजूद उसको ‘उड़ान’ स्कीम में सम्मिलित नहीं किया गया है जिससे कि हवाई जहाजों को लैंडिंग टेकआफ के चार्ज न देने पड़े। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री से आग्रह किया है कि फुर्सतगंज एयरपोर्ट को अविलम्ब ‘उड़ान’ योजना में सम्मिलित कर इसे पूरी तरह टैक्स फ्री किया जाये ताकि यहाँ से प्राइवेट एयरलाइन उड़ान शुरू कर सकें तथा यात्री कम किराये में यात्रा कर सकें ।
महाराजगंज क्षेत्र में रविवार सुबह से 20 घंटे रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। जहां गेहूं की फसल के लिए संजीवनी बनी यह बरसात तो वही दलहनों के लिए नुकसान साबित हो रही है। दलहन फसलों में मटर, चना व सरसों की फसले खराब हो जाने की किसान संभावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। दूसरी ओर ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। लोग बढ़ती सर्दी से परेशान दिख रहे हैं। साथी साथ किसानो व साथ आम आदमी के साथ-साथ जानवरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मऊ क्षेत्र के किसानो में रामू शुक्ला, अमरेश कुमार अवस्थी, ज्योति प्रकाश अवस्थी, विद्या प्रसाद मास्टर ने बताया की लगातार रिमझिम बारिश से जहां सरसों, मटर, आलू की फसलों को नुकसान हुआ है, तो गेहूं के लिए यह बारिश संजीवनी का काम कर रही है।
ऊंचाहार रायबरेली, जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत पुलिस, अधीक्षक के निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में ऊंचाहार थाना पर पंजीकृत भाoदoवी व आर्म्स एक्ट मैं अभियुक्त गोलू कुमार पुत्र गंगाराम पटेल ग्राम बाबूगंज गटी को सोमवार 5 फरवरी को सांवरिया तिराहे से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के पास एक जोड़ी पायल एक अंगूठी, एक मंगलसूत्र चोरी किए गए ₹5000 वह बची गए करधनी से प्राप्त ₹2000 कल ₹7000 नगद और एक आदत अवैध चाकू बरामद किया गया अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
रायबरेली जनपद के सरेनी विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेमौरा के ग्रामीणों ने सड़क और पेय जल की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है। पिछले दिनों सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया। शहीद के नाम पर सड़क और द्वार बनाए जाने का आश्वासन सरकार की ओर से मिला था शहीद के भाई बीरेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह ने बताया कि आज तक धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पीने के पानी का संकट है आने जाने का मार्ग खस्ताहाल है। लेकिन कोई प्रयास न तो कोई नेताओं की ओर से किया गया और न ही अधिकारियों की ओर से। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी लोक सभा चुनाव में पूरे गांव के लोग मतदान बहिष्कार करेंगे। भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और बहिष्कार का एक स्वर में समर्थन किया।इस मौके पर मुख्य रूप से सरोज सिंह,हरिनाम सिंह,राजेश सिंह, मन बोध सिंह, भाना सिंह एवम मनोज सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
सरेनी रायबरेली रायबरेली जनपद के सरेनी विकास क्षेत्र के अंतर्गत बीमोरा के ग्रामीणों ने सड़क और पेयजल की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार का किया ऐलान किया है सैकड़ो ग्रामीणों की संख्या में ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर गांव की उपेक्षा का आरोप लगाया बीते कुछ वर्ष पूर्व गांव के ही सुरेश सिंह सियाचिन मैं शहीद हो गए थे। इसके बाद शाहिद के नाम पर सड़क और द्वारा बनाए जाने का आश्वासन सरकार की ओर से मिला था शाहिद के भाई वीरेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह ने बताया कि आज तक धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ इस इस मौके पर मुख्य रूप से सरोज सिंह हरिनाम सिंह राजेश सिंह मनबोध सिंह भावना सिंह एवं मनोज सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर रायबरेली शहर के स्वराज नगर में आयोजित पीडीए जनपंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव नें कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ होकर बड़ी घटनायें कर रहे हैं गुण्डे दिन दहाड़े आमजनों को मार-पीट कर दहशत फैला रहे हैं लूट एवं चोरी की वारदातें बढ़ी हुयी है अपराधी बेखौफ हैं। कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति हो रही है महिलायें घर से निकलनें में भयभीत हैं। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आफताब अहमद उर्फ रज्जू खान नें कहा कि मंदी और जीएसटी की मार झेल रहे कारोबारी एवं दुकानदार घाटे पर व्यापार करनें को मज़बूर है भाजपा सरकार में सभी वर्ग दुःखी एवं पीड़ित है। महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों एवं दलितों की एकता ही भाजपा को सत्ता से हटा कर देश में खुशहाली लायेगी
