शासन ने सभी ग्राम पंचायत में चौकीदारों की नियुक्ति की जिन्हें ग्राम पहरी के नाम से जाना जाता है जो ड्यूटी के दौरान क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना देते हैं जिससे पुलिस प्रशासन को सहयोग मिलता है चौकीदारों का कहना है कि नियमित ड्यूटी नहीं मिलती है शासन इन नियमित ड्यूटी दे और इनका मानदेय बढ़ाया जिससे यह बराबर काम कर सके और उनके परिवार सही सलामत चल सके चौकीदारों का कहना है की मात्रा ₹2500 प्रति माह मिलता है जिससे परिवार नहीं चल पा रहा है इनका कहना है कि कम से कम ₹10000 मानदेय दिया जाए जिससे सही तरीके से कम कर सके

सरकार बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर भले ही लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हो, लेकिन विभागों के जिम्मेदार अफसर व अधिकारी सरकारी धन को कमीशन खोरी के कारण कागजों तक सीमित खर्च करते हुए, शासन व योगी सरकार के विकास की नीतियों एवं साख पर स्वास्थ्य सेवाओं जैसी व्यवस्थाओं पर सिर्फ ठेंगा दिखाकर लुटिया डुबोने का काम कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला महाराजगंज सीएचसी में बेड पर मरीजों के लिए बिछाए जाने वाले बेडशीट एवं चद्दर के बजाय पन्नी की झिल्लियों से काम चलाया जा रहा है। जब इसके बारे में रायबरेली सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पतालों में चद्दर बेडशीट की कमी नहीं है। यदि ऐसा मामला है तो औचक निरीक्षण कर जांच कराई जाएगी।

ऊंचाहार रायबरेली, जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टॉप के पास का एक ऐसा मामला सामने आया है। प्राथमिक गुड़िया निवासी रफीक नगर वार्ड नंबर 7 बस स्टॉप ऊंचाहार मे थाना कोतवाली ऊंचाहार को एक शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि अपने भाई राजू की शादी मय फूफी बानो पुत्री नथू उर्फ नसरुद्दीन निवासी अफजलपुर उमरी तहसील सिराथू जनपद कौशांबी के साथ दिनांक 7 दिसंबर 2023 को हुई थी शादी के बाद 9 दिसंबर 2023 को बुलाया गया लड़की के घर वाले राजू के घर समय से आ गए और इधर लड़की के घर वाले मेहमानों के सेवा सत्कार में लग रहे इसी बीच मौका पाकर राजू की पत्नी महफूफी बानो को उनके घर वाले बिना बताए लेकर चले गए।

महाराजगंज में भाजपा मंडल अध्यक्ष के मनोनयन के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं के ही अंदर शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। महाराजगंज क्षेत्र में आज दिनांक 6 फरवरी को भाजपा के ही स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष के मनोनयन पर बगावत देखी जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी मंडल महाराजगंज के सभी पदाधिकारी ने मंडल अध्यक्ष विवेक पांडे का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। कार्यकर्ताओं के द्वारा आरोप लगाया गया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को काला झंडा दिखाने वाले ऐसे व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष के रूप में हम सभी लोग स्वीकार नहीं करेंगे, पार्टी के उच्च संगठन को हम सभी लोग इस घटना से अवगत कराने का कार्य करेंगे। जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि अवधेश मिश्रा, नि वर्तमान मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष शिव शंकर शुक्ला, वीरेंद्र स्वास्थ्य सहित अन्य कार्यकर्ता बगावत पर उतर चुके हैं। मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा विवेक पांडे को महाराजगंज मंडल के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है अगर पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को कोई शिकायत है तो वह मुझे अथवा पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी से शिकायत कर अपनी बात रख सकता है।

थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम हरदोई शारदा नहर के किनारे लगातार ग्रामीणों के द्वारा अजगर देखे जा रहे हैं। जिसमें ग्रामीणों में हड़कंप व दहशत व्याप्त है। आज दिनांक 6 फरवरी को सुबह एक वीडियो देखा गया जिसमें लोगों के द्वारा हरदोई शारदा नहर के पास का बताया जा रहा है। जहां ग्रामीणों ने बताया कि शारदा नहर के किनारे करीब आधा दर्जन से अधिक संख्या में एक साथ अजगरों को ग्रामीणों ने देखा, ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आए दिन नहर के किनारे अजगर देखे जाते हैं। परंतु गायब हो जाते हैं। जिसका वीडियो भी बना लिया गया इसके उपरांत ग्रामीणों में इसको लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है एवं हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों की मांग है, कि उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान लेकर वन विभाग की टीम के द्वारा इन अजगरों को पकड़ने में मदद की जाए।

शिवगढ़ पुलिस के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 6 फरवरी को थाना शिवगढ़ पुलिस टीम के द्वारा थाने पर पंजीकृत मुकदमा 337 / 2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि के वांछित अभियुक्त उदय प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय डोमन सिंह निवासी ग्राम शारदा नगर पूरे सुखई मजरे पाली थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली के ऊपर पूर्व समय से पंजीकृत मुकदमा के आधार पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

समर्पण भाव से किये गये सेवा कार्य से पुण्य लाभ प्राप्त होता है - शत्रोहन सोनकर -2 रायबरेली ।  इन्दिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एंव अनुसंधान केन्द्र द्वारा रामाकृष्णा इण्टर कालेज में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं आपरेशन शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर द्वारा किया गया।  इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि हमारे सभी धर्माे में दया, परोपकार जैसी मानवीय भावनाएँ सिखाई जाती है, अगर हम समर्पण भाव के साथ सेवा कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से इसका पुण्य लाभ तो हमें मिलेगा, हम उस पात्र व्यक्ति की भावनाओं को समझेंगे जो आज अपना इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है तो निश्चित रूप से यह पुण्य कार्य है तथा इससे हमें रोगी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है

थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित चुरुवा टोल प्लाजा के निकट दो बाइकों की टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर अवस्था में घायल हो गया। जिसका इलाज बछरावां चिकित्सालय में चल रहा है। घटना मंगलवार शाम 6:00 बजे की है सरेनी थाना क्षेत्र निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र जगमोहन सिंह उम्र 46 वर्ष जो अपनी बाइक के द्वारा लखनऊ की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक टोल प्लाजा के निकट पहुंची की दूसरी साइड से अचानक एक बाइक सामने आ गई, जिससे दोनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार वीरेंद्र सिंह को गंभीर चोटे आ गईं। तथा दूसरी अज्ञात बाइक सवार मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से एन एच की एंबुलेंस की मदद से बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया जहां व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।

रायबरेली । विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं नेअयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम लला का दर्शन किया है। भगवान श्री राम लला का दर्शन करने के बाद विहिप के प्रांतीय नेता राम गोपाल त्रिपाठी ने बताया कि भगवान श्री राम लला का मंदिर बहुत ही अद्भुत है। अयोध्या में जहां राजा दशरथ के घर भगवान राम ने जन्म लिया था वहीं पर भगवान राम का अलौकिक मंदिर बनना निश्चित रूप से भारत वासियों  हिंदुओं के लिए गौरव की बात है। विहिप जिला अध्यक्ष अजय पांडे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए संत महात्माओं और हिंदू जनमानस ने बहुत बड़ी तपस्या की थी। जिसके फल स्वरूप 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई । विहिप नगर अध्यक्ष रमाशंकर बाजपेई ने कहा कि राम मंदिर बनने से भारत का गौरव विदेशों में भी बड़ा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में मंदिर बनने से सनातन धर्म को बढ़ावा मिल रहा है।

थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम चुरूवा मोड़ के पास एक अनियंत्रित ऑटो के द्वारा सड़क के किनारे खड़ी हुई 6 वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी गई। हादसे में मासूम बालिका गंभीर अवस्था में घायल हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक 6 फरवरी शाम 6:00 बजे के आसपास अपने पारिवारिक जनों के साथ अन्न्या पुत्री रामू उर्फ छह वर्ष निवासी ग्राम कसरावा चुरुवा चौराहे के पास खड़ी हुई थी। कि अचानक एक तेज रफ़्तार ऑटो आ गया और बच्ची उसकी चपेट में आ गई, गंभीर अवस्था में घायल हो जाने के कारण बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।