कस्बे में एक वाहन स्टैंड की नीलामी कर कर तीन-तीन वाहन स्टैंड चलाए जा रहे हैं। जिन पर की जा रही अवैध वसूली के विरोध में संपूर्ण समाधान दिवस में कस्बे के एक व्यापारी ने जिलाधिकारी से शिकायत कर इन वाहन स्टैंड को हटाने एवं अवैध वसूली को बंद करने की अपील की थी। जिस पर डीएम ने अवैध संचालित स्टैंड को बंद करने का आदेश भी दिया था। किंतु जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी इस अवैध वाहन स्टैंड को नहीं हटाया जा सका। तथा कस्बे के बछरावां, इनौहोंना, हैदरगढ़ मार्ग के लिए वाहन स्टैंड बनाए गए हैं। इन वाहन स्टैंड पर पेय जल से लेकर वाहन खड़े होने तक की सुविधा नहीं है। मानकों को ताख पर रखकर संपूर्ण कस्बे में डग्गामार वाहनों का मकड जाल फैला हुआ है।
महाराजगंज में प्रेस क्लब संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार के निधन की खबर सुनकर सदर विधायक अदिति सिंह ने महाराजगंज पहुंचकर शोक संत तत्व परिवार को सांत्वना दी। कस्बे के रहने वाले दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब महाराजगंज के संरक्षक सुभाष पांडे के निधन की सूचना पर आज रविवार को सदर विधायक अदिति सिंह ने उनके आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी अनुपमा पांडे तथा छोटे बेटे सुयश पांडे से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की और शोक में डूबे परिवार को सांत्वना दी।
थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के हाथ में गंभीर चोट होने के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना रविवार शाम के आसपास की बताई गई जब एक युवती गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल लेकर अज्ञात लोगों के द्वारा लाया गया। जिसके हाथ में गंभीर चोट लगी होना बताया गया। परंतु डॉक्टर के मुताबिक युवती के हाथ की काफी गहराई तक हाथ की नस कट चुकी थी। जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। तथा इस घटना की जानकारी अस्पताल के द्वारा पुलिस को दे दी गई है।
रायबरेली| चुनाव लोकसभा प्रभारी पीयूष मिश्रा ने बताया कि चुनाव के पहले तैयार होने वाले संकल्प पत्र व 2047 तक विकसित देश बनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सराहनीय पहल शुरू की है, 3 मार्च से लेकर 15 मार्च तक अगर कोई व्यक्ति अपने जनपद की समस्या बताना चाहता है तो वह अपने जिले की समस्या को लिखकर सुझाव पेटिका में डाल दे सुझाव पेटिका जनपद की पांचों विधानसभाओं में रखी जाएगी, जिसके कलेक्शन के लिए रायबरेली जनपद को दो वैन दी गई है यह वैन जनपद के सभी पांचों विधानसभा में जाकर सुझाव पेटिका कलेक्शन करने के बाद उनको दिल्ली ले जाया जाएगा इसके बाद सुझावों के आधार पर भाजपा अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी।
विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते दो दिनों से हो रही बे मौसम बारिश एवं तेज हवाओं की मार से क्षेत्र का अन्नदाता बेहाल और हताश हो गया है। कई महीनो के अथक परिश्रम एवं हजारों रुपए की लागत से उगाई गई फसल जब बे मौसम बारिश के कारण धराशाई हो जाती है। तो तस्वीरों में दिख रहा अन्नदाता ऐसी स्थिति में ही दिखाई पड़ता है। क्षेत्र के किसाने की माने तो उनका कहना है, कि लगातार दो दिनों से हो रही बे मौसम बारिश से हमारे गेहूं की फसल एवं सरसों की फसल का भारी नुकसान हो रहा है। जहां गेहूं की फसल पकने की कगार पर है, तो वही सरसों की फसल कटाई व मडाई की कगार में है। अगर बारिश और हवाएं ना रुकी तो हम सभी की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
विकासखंड की ग्राम सभा शेखपुर समोधा में स्थित एक निजी इंटर कॉलेज में ग्राम सभा के वरिष्ठ सेवा निर्मित बेचन लाल मिश्रा की अध्यक्षता एवं समाजसेवी डॉ महेंद्र अवस्थी के निर्देशन व भाजपा नेता सत्य प्रकाश पांडे की अगुवाई में राम मंदिर आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार सेवकों एवं देश की सीमा पर भारतीयों की रक्षा करने वाले रिटायर्ड फौजियों तथा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत 34 माध्यमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली को बड़ी सौगात दी हैं। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत रायबरेली जिले में 1849.50 लाख रुपए से 34 माध्यमिक विद्यालयों में बनने वाले अतिरिक्त कक्षा कक्ष का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं की सुविधाओं के लिए 34 माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था,शौचालय, अतिरिक्त कक्षाएं, भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष, मल्टीपरपज हाल के साथ-साथ पुस्तकालयों का निर्माण कराया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने कहा है कि इस योजना के लागू हो जाने से विद्यालय सुंदर व स्वच्छ दिखेंगे जिससे पढ़ाई की व्यवस्था सुविधाजनक होगी तथा छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि होगी। इस कार्यक्रम का वर्चुअल लोकार्पण एनआईसी रायबरेली में देखा गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी, माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कस्बा स्थित वार्ड नंबर एक में स्थित नाले में लोगों ने एक नवजात शिशु का शव देखा, नाले से बाहर निकालने के बाद रहस्यमयमयी ढंग से गायब हुआ शिशु का शव रविवार सुबह 8:00 बजे के आसपास उसे समय कस्बे में हड़कंप मच गया जब महाराजगंज रोड पर स्थित वार्ड नंबर एक में नाले में एक नवजात शिशु का पड़ा हुआ शव लोगों ने देखा। स्थानीय लोगों के मुताबिक नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे। मौजूद कर्मचारियों के द्वारा नाले से शव को बाहर निकलने की लोगों ने जानकारी दी। वही संदिग्ध परिस्थितियों में शव के गायब हो जाने की भी सूचना प्राप्त हुई।
रायबरेली| उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में शनिवार को जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत निरुद्ध बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, उपकारापाल अनिल कुमार विश्वकर्मा व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
रायबरेली। उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सेवा ही संकल्प पदयात्रा के दौरान निसगर से अपनी पदयात्रा आरंभ की जो निवि, दुधवन,खड़े सराय, सैदापुर, भूपगंज, रामपुर, रालपुर, बेनी माधवगंज, पूरे पांडे, झामपुर व हथनाशा, सरेनी बाजार तक गई। इसके अतिरिक्त उद्यान मंत्री ने कोटिया, एहतमानी, रानीखेड़ा, बैरुवा में चौपाल लगाई और साहनीपुर, मलके गांव व लखन गांव में जनसभा का आयोजन किया। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनते हुए आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।यात्रा के दौरान मंत्री ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया और शहीदों को याद किया। इसी परिपेक्ष में उन्होंने सरेनी ब्लॉक सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने यात्रा के दौरान प्राप्त शिकायतों के संबंध में गंभीरता पूर्वक चर्चा करते हुए निर्देश दिया की जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसका बात का ध्यान रखा जाए कि लोगो को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।