रायबरेली के लालगंज रोड पर रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय एक सवारी भारी मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई घटना से सवारी में चीख पुकार मच गई। जिसमें चार सवारियां घायल हो गई।सभी को रायबरेली के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 17 फरवरी 2024 दिन शनिवार को सवेरे की है।यहाँ जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत किलौली गांव के पास सवारी से भरी एक मैजिक रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई माया पलटते ही उसमें सवार लोगों में चेक पुकार मच गई स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकल गया जिसमें चार लोग घायल हो गए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रायबरेली के जिला अस्पताल लाया गया जहां भारती का इलाज किया जा रहा है जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर जयंत सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस द्वारा चारपेशेंट लाए गए थे।जिसमें से एक ही हालत गंभीर है।जिसको प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बाकी तीन घायलों का रायबरेली के जिला अस्पताल के वार्ड में ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

रायबरेली जिले के शिवगढ थाने की पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजकुमार उर्फ बाबूलाल पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम पट्टी खेड़ा मजरे शाह मोहम्मद पुर थाना नगराम जनपद लखनऊ को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया,आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ है।सम्बंधित धाराओं में आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

रायबरेली में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति बेसर साबित हो रही है। सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना में बन रही पानी की टंकी में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया है और शिकायत की है मामला जिले के तहसील सदर ब्लाक अमावां के ताजपुर गांव का है।शासन द्वारा पानी की टंकी बनवायी जा रही है। जिसमे ठेकेदार की मनमानी के आगे किसी की नही चल पा रही है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा पीली ईंट के प्रयोग को मना किया गया । लेकिन निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा नही रोका गया। प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार व अन्य ग्रामीणो द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया है। और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि टंकी का बेस भी खराब मसाले से तैयार किया गया है। वहीं ठेकेदार ने बताया कि मजदूरों ने सही ईंट खत्म होने पर अपने मन से पीली ईंट लगा दी है। जबकि प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पूरी बाउंड्रीवाल ही पीली ईंट से बनाई गई है। एक्स0ई0एन0 जनार्दन से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका नम्बर बंद पाया गया

रायबरेली पुलिस ने 2 घंटे के अंदर गायब हुए बालक को खोज निकाला और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। साथ ही लोगों ने पुलिस के काम की सराहना की कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया की हरिमोहन पुत्र श्री धुननू निवासी रानी रामपुर थाना लालगंज रायबरेली द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें बताया कि उनका पुत्र अनुज कुमार उम्र 14 वर्ष जो आज सुबह घर से बिना बताए कहीं निकल गया है काफी खोजबीन करने पर कहीं पता नहीं चला है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। तत्काल थाना लालगंज पुलिस द्वारा तीन टीम गठित कर बालक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने 2 घंटे के अंदर ही गुम बालक को खोज निकाला और उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। बच्चे से मिलकर उसका व अन्य परिवार के लोग काफी खुश हुए। और पुलिस को धन्यवाद दिया। उधर नगर के अन्य लोगों ने भी पुलिस के इस काम की सराहना की।बच्चे को खोजने मे कोतवाल शिव शंकर सिंह, दरोगा एसपी सिंह,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार यादव सहित टीम का सहयोग रहा l

बजरंगबली व भगवान श्री रामलाल की आरती के साथ शुरू हुआ विशाल भण्डारा संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ से श्रद्धालुओं को श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप ने किया मंत्र शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत प्रताप कॉलोनी में रहने वाले महराजगंज खण्ड तकनीकी प्रबन्धक कृपा शंकर व उनकी धर्मपत्नी ज्योति द्वारा प्रताप कॉलोनी में संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप भवानीगढ़ के मशहूर गायक रिंकू जायसवाल, अनूप मिश्रा आदि साथियों ने अपने मृदुल कण्ठ से संगीतमयी सुन्दर पाठ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। करीब 4 घण्टे तक चले सुन्दरकाण्ड पाठ के दौरान श्रोता तालियां बजाते हुए सुन्दरकाण्ड की पंक्तियां दोहराते हुए प्रभु का स्मरण करते दिखे। सुन्दरकाण्ड पाठ के समापन पर आयोजक कृपाशंकर, ज्योति व उनके पुत्र कृष्णा, बेटी आराध्या ने हवन पूजन कर संकट मोचन बजरंगबली,भगवान श्रीराम लला की भव्य आरती की। जिसके समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में पूण्य की लालसा से भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामना मांगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी,ग्राम विकास अधिकारी करुणा शंकर, गंगा विभूति,आशाराम, विनोद कुमार, राजेंद्र राज, देवकीनन्दन, पंकज कुमार, अनिल रावत, राकेश कुमार रावत,शिवाकांत वैश्य,गंगा विभूति,के.के.मौर्य,डा.अंकित,श्रीष,ओपी मौर्या,बृजेश कुमार,राकेश,श्रवण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

श्री ठाकुरदास जी महराज की तपोस्थली पर हुआ मेले का आयोजन शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के गूढ़ा,रंजीत खेड़ा,निधानखेड़ा व बैंती में जगजीवन दास साहब का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जगजीवन दास साहब के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर क्षेत्र के मेहरवान खेड़ा मजरे गूढ़ा स्थित श्री ठाकुर दास जी महाराज की पावन तपोस्थली पर महन्त तेज किशन दास जी महाराज के नेतृत्व में जगजीवन दास साहब का जन्मोत्सव एवं एकदिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया गया। श्री ठाकुरदास जी महराज की पवन तपस्थली पर पहुंचे क्षेत्रीय सपा विधायक श्याम सुन्दर भारती ने तपोस्थली के लिए एक सोलर लाइट दी उन्होंने कहा कि ठाकुरदास जी महराज की पावन तपोस्थली पर अब अंधेरा नही रहेगा,दूधिया रोशन से तपोस्थली जगमग होगी।उन्होंने कहा कि इस पावन तपोस्थली पर आकर मन प्रफुल्लित हो गया है, बड़ा ही मनोरम एवं शांतिपूर्ण वातावरण है तपोस्थली का। इस पावन जन्मोत्सव कार्यक्रम में आए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में फरहरी आलू फ्राई और कद्दू का पाक दिया गया। इस मौके पर डॉ. बलदेव वर्मा, सपा ब्लॉक अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल, मुनेश्वर रावत, प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील शुक्ला, रामफेर, राममिलन, भगवती प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं क्षेत्र के रंजीत खेड़ा मजरे खजुरों स्थित परमहंस धाम में धूमधाम से जगजीवन दास साहब का जन्मोत्सव मनाया गया इस मौके पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने परमहंस धाम में माथा टेक कर प्रसाद ग्रहणकर मनोकामना मांगी। इस मौके पर रामखेलावन, राम आसरे बनवारी लाल, अमर सिंह चौधरी लक्ष्मी, नरायन चौधरी, गोविंद प्रसाद वर्मा, समाजसेवी सत्य प्रकाश वर्मा, अरविंद वर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे। वहीं बैंती मायाराम रावत के नेतृत्व में धूमधाम से जगजीवन दास साहब की जयन्ती मनाई गई।

बछरावां स्थित मस्जिद के बगल में गरीब विधवा धर्मावती अपने परिवार का भरण पोषण एक झोपड़ी बनाकर उसमें रहकर कर रही थी। गरीब महिला की आशियाने में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के चलते घर गिरिश्ती का सामान सहित आशियाना जलकर खाक हो गया। जिसकी जानकारी स्थानीय लेखपाल अथवा अधिकारियों को दे दी गई है।

बछरावां नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में रविवार को सेवानिवृत्ति शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी के द्वारा किया गया। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने शिक्षकों को समाज का महत्वपूर्ण अंग बताया ।और यह भी अवगत कराया कि शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होता है, आजीवन अपने ज्ञान के माध्यम से समाज की सेवा करता है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामपुर वर्मा ने कार्यक्रम की वशिष्ठ अतिथि शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी ने गुरुजनों को माल्यार्पण व अंग वस्त्र प्रदान करके आशीर्वाद लिया। वही इस सम्मान समारोह के दौरान शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

बछरावां कस्बे ने स्थित दयानंद पीजी कॉलेज में बछरावां पुलिस भर्ती 2024 की परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। जिसमें दो दिवसीय परीक्षा संपन्न हुई। आज परीक्षा के दूसरे दिवस में कस्बे के अंदर परिस्थितियों का जन सैलाब देखने को मिला दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास पेपर छुटने के बाद एक साथ सभी परीक्षार्थियों के निकलने के समय पूरे कस्बे में जाम की स्थिति बन गई। प्रशासन की कड़ी मशक्कत करने के बाद जाम को खुलवाया जा सका।

महाराजगंज में कपिल कामदगिरि द्वारा चलाया गया पशुपालन जागरूकता अभियान महाराजगंज में कपिल कामतगिरी द्वारा अभियान की शुरुआत की गई ।कपिल कामदगिरि पशु आहार संपूर्ण संतुलित होने से कपिलकामदगिरि पशु आहार, पशु की दूध उत्पादन की क्षमता को बढ़ाता है। और अन्य पशु अहारों खली ,चुनी से सस्ता होने से दूध की प्रति लीटर लागत को काम करता है। पशुओं का ऋतु चक्र नियमित होकर पशु समय पर गाभिन होते हैं। पशुओं को बीमारियों से बचने की शक्ति बढ़ाकर उन्हें स्वस्थ रखती है। एक कार्यक्रम के जरिए किसानों को जागरुक एवं कपिल कामदगिरी पशु आहार को उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।