ऊंचाहार रायबरेली । कस्बे स्थित एक युवक को पुलिस ने अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार युवक को भेजा गया जेल पता चला है। कि गिरफ्तार युवक के ऊपर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, गुरुवार की रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूरे सुरसती का पुरवा निवासी जगतपाल यादव को अवैध असलहे के साथ कस्बा स्थित मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।तलाशी लेने के दौरान उसके पास 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद की गई है । जिसे शुक्रवार को पुलिस में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा है ।इस बाबत कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।पहले भी उस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं ।
बांदा बहराइच मार्ग पर ठकुराइन खेड़ा के पास गिट्टी से लदा हुआ डंपर चालक को नींद आ जाने के चलते, अनियंत्रित होकर यूकेलिप्टस के पेड़ों की बाग में जा घुसा, गलीमत यह रही कि, पेड़ों के सहारे डंपर रुक गया। नहीं तो आगे खाई में पलट सकता था। घटना शुक्रवार सुबह की है, जब बांदा से बछरावां की ओर गिट्टी लादकर डंपर आ रहा था। अचानक चालक को नींद आ गई, और डंपर अनियंत्रित होकर यूकेलिप्टस की बाग की तरफ दाहिनी तरफ घूम गया। जिससे कई पेड़ों को तोड़ते हुए आगे जाकर एक पेड़ के सहारे रुक गया। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।
हरचंदपुर पुलिस ने चार अभियुक्तों को मैं तमंचा हुआ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है जिन्हें एस सी एस टी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में जेल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक चार अभियुक्तों के द्वारा एक नाबालिक छात्रा को अगवा कर ले जा रहे थे। तभी शेरी के निकट पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से अभियुक्तों को धर दबोचा, जिनके पास से दो अवैध तमंचे एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद थाने में मुकदमा पंजीकृत एससी एस टी एक्ट अधिनियम तथा 3/25 शस्त्र अधिनियम, तथा पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज शुक्रवार को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
प्यारेपुर में हुई दिनदहाड़े अपहरण की घटना को लेकर कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों ने थाने में भी तहरीर
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के निकट दिनदहाड़े ई-रिक्शा रोक कर कार सवार बदमाशों ने छात्रा को अपहरण कर ले जा रहे थे। परंतु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिस मामले में कस्तूरबा गांधी के शिक्षकों के द्वारा तहरीर देकर मामले को दर्ज कराया गया है। घटना आज गुरुवार दोपहर की है जब कस्तूरबा गांधी विद्यालय की एक छात्रा पेपर हो जाने के बाद ई रिक्शा में बैठकर अपनी सहेलियों के साथ अपने घर जा रही थी। प्यारेपुर के निकट पहुंचते ही ई-रिक्शा को ओवरटेक कर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने छात्रा को जबरन उठाकर कर में बैठा लिया। मौजूद लोगों ने घटना को देख सक्रियता दिखाते हुए पुलिस को सूचना देने के बाद मोटरसाइकिल से कार का पीछा किया। थोड़ी ही दूर जाने के बाद स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी प्राप्त हुई। वही कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा थाने में तहरीर देकर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विकासखंड बछरावां अंतर्गत रामगढ़ में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें कुल 197 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें विभिन्न कंपनियों के आए हुए प्रतिनिधियों ने 91 युवाओं को अपनी अपनी कंपनियों के लिए चयनित किया। गुरुवार की सुबह से ही विकासखंड कार्यालय प्रांगण में काफी चहल पहल रही। यहां रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।इसमें आए हुए युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। क्षेत्र के बहादुर नगर से आए हुए अवधेश कुमार का कहना है कि उनका यदि चयन हो गया तो निश्चित रूप से उनके परिवार में खुशहाली आ जाएगी। वही राजाराम मेहरबान खेड़ा के रहने वाले हैं ,मेले में काफी उत्साहित नजर आए इस मौके पर जिला सर्किल मैनेजर धर्मेंद्र मिश्रा, जिला प्रोग्राम मैनेजर दिनेश पाल तथा रामेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज कस्बा स्थित महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महाराजगंज में वर्तमान समय शास्त्र 2023 24 के अध्ययन पर कर रहे कक्षा 12 के पांच छात्रों ने आईआईटी, m a i n s उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर महाराजगंज क्षेत्र एवं जनपद रायबरेली में महावीर स्टडी स्टेट कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। इस सफलता हेतु विद्यालय परिवार अत्यंत हर्ष का अनुभव कर रहा है। विद्यालय प्रबंधक अवधेश कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य कमल बाजपेई एवं समस्त शिक्षकों ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में जन-जन तक समर्थन जताने के लिए रायबरेली सहित पूरे प्रदेश में 25 फरवरी से लाभार्थी संपर्क अभियान चलाएगी। लोकसभा रायबरेली क्षेत्र में चलने वाले लाभार्थी संपर्क अभियान की तैयारी को लेकर आज गुरुवार को भाजपा मंडल बछरावां की कार्यशाला नगर पंचायत सभागार में मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंडल कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए रायबरेली लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर एक बार मोदी सरकार एवं अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ ही अबकी बार रायबरेली भी पार का संकल्प लेकर रायबरेली लोकसभा में भी कमल खिलाना है।
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महाराजगंज विकासखंड की राघवपुर ग्राम सभा निवासी रमेश कुमार बाजपेई के पुत्र रुद्र नारायण बाजपेई को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से दीक्षांत समारोह 2023 के दौरान कला स्नातक की उपाधि से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर रुद्र नारायण बाजपेई के घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है ।इस खुशी के मौके पर रुद्र नारायण बाजपेई के पिता रमेश कुमार बाजपेई का कहना है, कि एक पिता के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है। कि उसके बच्चे को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एक विशेष विभाग की उपाधि से सम्मानित किया जाए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि यह हमारे पूर्वजों एवं गुरुजनों का आशीर्वाद है। कि आज मेरा बेटा इस लायक बन पाया। वही इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने भी सराहना की है।
बछरावां लालगंज मार्ग पर देर रात अज्ञात कारणों से लकड़ी की गुमटियों में आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर सामान सहित लगभग ₹50000 का नुकसान बताया गया है। रोज की तरह दुकान बंद पिंटू निवासी बछरावां अपने घर चला गया था। देर रात आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। परंतु जब तक वह वहां पहुंचता, तब तक सारी दुकान जलकर खाक हो चुकी थी। घटना की सूचना बछरावां पुलिस को तहरीर के माध्यम से दी गई है। जिसमें पीड़ित में अज्ञात अराजक तत्वों के द्वारा नुकसान पहुंचाने का कार्य किया गया है।
बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर समोदा के पास मौरावा बछरावां मार्ग से अनियंत्रित होकर एक ट्रक शेखपुर समोधा चौराहे के पास एक खंडहर बने मकान में घुस गया। जहां मकान की बाहरी दीवारों को तोड़ता हुआ, बगल में लगा हुआ बिजली का पोल तोड़कर अंदर घुस गया। गलीमत यह रही कि कोई आसपास मौजूद नहीं था। नहीं तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।