रायबरेली सदर तहसील क्षेत्र के बिनोरा गांव की रहने वाली बुधाना नाम की महिला ने डीएम से शिकायत की है।पीड़िता ने बताया कि उसकी भूमि धरी जमीन को लेखपाल सुनील सोनकर और कानून गो संतलाल ने गांव के दबंग तेज बहादुर को कब्जा करा दिया,जबकि इसी जमीन पर मेरे पूर्वजो की समाधि भी बनी है।लेकिन लेखपाल ने विपक्षी से मिलकर कब्जा करवा दिया है।वही जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पीड़िता की तहरीर पर जांच कर उचित कार्यवाही के आदेश दिए है।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार ब्लाक क्षेत्र के खोजन पुर ग्राम सभा में कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें में ग्राम प्रधान ने सैकड़ो जरूरमंद ग्रामीणों को कंबल वितरण किया,वही कम्बल पाकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।वही ग्राम प्रधान ने कहा की इस वक्त भीषण ठंड पड़ रही है।और लोगों को ठंड से बचाना हमारा कर्तव्य भी है। वही इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम लखन कनक विहारी प्रवीण गुप्ता व प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक सप्ताह पहले स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से खेत गई 15 वर्षीय एक किशोरी को पडोसी गांव का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। किशोरी अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, किंतु कई दिनों तक तलाशने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो पीड़ित पिता ने नसीराबाद थाने में तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की।पुलिस ने आरोपी युवक और अपहृता को थाना क्षेत्र के बाजार गांधी नगर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के सामने से बरामद कर लिया।थाना प्रभारी राम खेलावन ने बताया की किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।आरोपी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

रात के अंधेरे में हरियाली पर आरा चला रहे चार लोगों को वन विभाग ने रंगे हाथों दबोच लिया है। मौके से एक लोडर प्रतिबंध कटी लकड़ी भी बरामद होने की बात बताई जा रही है। बताया जाता है कि ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव में रात लगभग 11 बजे उपरोक्त गांव निवासी बुधेन्द्र सिंह रैयापुर निवासी संजय पाल व छेदी का पुरवा निवासी अमित व मोहन शीशम व आम का पेड़ काट कर लोडर पर लाद रहे थे तभी जरिए मुखबिर की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई और चारों लकडकटो को लोडर के साथ दबोच लिया। सूत्रों की माने तो एक युवक भागने में फरार रहा लकड़ी समेत चारों को वन विभाग ने ऊंचाहार पुलिस के हवाले कर दिया है। ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस को दिया है मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली नगर के सलोन रोड पर जिला पंचायत सदस्य की ओर से नाले का निर्माण किया जा रहा है।जिसमे पीली इट और घटिया सामग्री से निर्माण कराया जा रहा है।दरअसल आपको बता दे कि नाले का निर्माण 10 लाख रुपये से होना है ,जिसमे ठेकेदारी प्रथा से बन रहे नाले में जमकर भ्र्ष्टाचार का खेल खेला जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया की लाखों की लागत से बन रहे नाले में जमकर भ्र्ष्टाचार का खेल खेला जा रहा है।जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारी मौन है।

रायबरेली । रायबरेली की इंडियन टेलिफोन इंडस्ट्रीज इकाई के कर्मियों को वेतन, प्रोविडेंट फंड, दवाइयां, चिकित्सा सुविधा, पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी तथा नवीनतम तकनीक के कार्य उपलब्ध कराने के संबंध में आईटीआई कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सी एम सिंह के नेतृत्व में रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल तथा भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री श्री दिलीप यादव से मिला तथा इस बाबत उन्हें एक ज्ञापन दिया । इस संबंध में भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मसले पर दिल्ली जाकर केंद्रीय संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगे तथा आईटीआई कर्मियों की समस्याओं का जल्द निराकरण करवाएंगे । अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि आईटीआई कर्मियों को महीनों से वेतन न दिया जाना उनके मूलभूत अधिकार का हनन है और प्रत्येक व्यक्ति को उसका वेतन महीने की पहली तारीख को मिल जाना चाहिए नहीं तो उनके ऊपर आश्रित अनेक व्यक्तियों को कई बार भूखे ही सोना पड़ता है जो कि लोकतंत्र की भावना के विपरीत है । इस अवसर पर बीएमएस के महामंत्री शकील अहमद, उपाध्यक्ष कैलाश नाथ द्विवेदी तथा सूर्य कांत सिंह, मंत्री गीता सोनकर आदि उपस्थित थे।

रायबरेली, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विकासखंड सरेनी वा लालगंज में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करने के पश्चात अमर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया।

रायबरेली अपना दल एस के जिला अध्यक्ष कुमार सत्येंद्र सिंह पटेल ने आज डलमऊ तहसील में एक कार्यक्रम करके गरीब और असहाय समाज में जाकर कंबल एवं ऊनी वस्त्र वितरित किए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अपना दल एस का उद्देश्य आम जनमानस में लोगों से मिलकर उनके सुख-दुख में हिस्सेदारी निभान है। इसी क्रम में हम आप लोगों के बीच में समय-समय पर उपस्थित रहता हूं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डलमऊ तहसील के उप जिला अधिकारी महोदय श्री अभिषेक वर्मा जी ने कहा कि कुंवर सत्येंद्र पटेल की तरह ही समाज के अन्य लोगों को गरीब और असहयों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। शासन की छोटी सी छोटी योजनाओं का आम जनमानस तक लाभ पहुंचे इसके लिए हम स्वयं ही तत्पर रहते हैं ।

रायबरेली में देर रात लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर हुआ सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से व्यापारी की हुई दर्दनाक मौत मामला भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज का है जहां हंसराज पुत्र जगन्नाथ निवासी बिजला मऊ थाना डलमऊ मुंशीगंज कस्बे में नमकीन का व्यापार करता था लेकिन देर रात सड़क पार करते समय वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की।