रायबरेली । गुरु तेग बहादुर मार्केट के समीप स्थानीय हाल में आयोजित एक कार्यक्रम अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी के २२ जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं ने विशेष पीले रंग की ड्रेस पहनकर कार्यक्रम आयोजित किया,कार्यक्रम में अलग अलग नृत्य व गीत गाए गए,सबसे अच्छे गाए गीत/ नृत्य पर उपहार भी दिए गए,,कार्यक्रम में फूलो की रंगोली,श्रीराम ध्वज भी लगाए गए जिससे सारा वातावरण राममय हो गया । इसमें प्रमुख रूप से जीत कौर छाबड़ा,पूनम कपूर, मृदुला दुबे,रेखा गुप्ता, सुमन आजाद,प्रतिमा मेहरोत्रा, मंजू त्रिपाठी, मीरा श्रीवास्तव,मधु खत्री,अनीता कंसल, गुरमीत कौर तनेजा उपस्थिति रही।इस कार्यक्रम का आयोजन गुरमीत कौर ने किया।
तुक़गांव निवासी समाजसेवी अभय सिंह ने अपने गांव के सभी मंदिरों पर श्री राम के झंडे लगवाए हुआ साफ-सफाई कराई गई। गांव के लोगों के साथ एकत्रित होकर जय श्री राम के नारे लगाए गए तथा ग्रामीणों को झंडा भी वितरण किए गए। समाजसेवी अभय सिंह ने कहा अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां 500 वर्षों का सपना पूरा हुआ है हम लोग बड़े सौभाग्यशाली है जो यह सब अपनी आंखों से देख रहे हैं वहीं उन्होंने ग्रामीणों से यह भी कहा कि अपने घर पर जय श्री राम के नाम का एक दीपक 22 जनवरी को जरूर जलाएं तथा दीपावली जैसा जश्न मनाएं।
पोखरनी के प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश शुक्ला के संयोजन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर लगाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दी प्रचलित कर किया इस दौरान उपस्थित जनसमूह को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप में दी प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्प कुछ भेंट कर सम्मानित किया गया वहीं आयोजित समरसता भोज का भी लोगों के द्वारा लुफ्त उठाया गया।
शिवगढ़,रायबरेली। श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज 22 जनवरी को क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमांवा स्थित हनुमंत पुरम चौराहे पर काशी विश्वनाथ समूह द्वारा प्रातः 9 बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। जिसके समापन पर दोपहर 12 बजे से पूजा आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरुम के प्रबन्धक सूरज सिंह द्वारा दी गई। वहीं क्षेत्र के गूढ़ा स्थित लग्गूवीर बाबा के मंदिर में गूढ़ा प्रधान रामादेवी, प्रधान पुत्र अंकित वर्मा द्वारा सुण्दरकाण्ड पाठ एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत हनुमन्त पुरम चौराहे पर युवा भाजपा नेता शिवेंद्र उर्फ नीरज शुक्ला द्वारा श्री रामचरितमानस पाठ के समापन पर भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा समूचे क्षेत्र में जगह पूजा आरती एवं भण्डारों का आयोजन किया जाएगा।
थाना क्षेत्र अंतर्गत यदुवंशी ढाबा में एक युवक के ऊपर अज्ञात लोगों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल भेजा गया है थाना क्षेत्र हरचंदपुर निवासी शहनवाज पुत्र अफाक खान निवासी सलेमपुर बछरावां थाना अंतर्गत स्थित यदुवंशी ढाबा पर आए हुए थे वही पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया हमले में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया है।
बछरावां कस्बे में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के तत्वाधान में आज दिनांक 21 जनवरी को कस्बे के लोगों को दीप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया व्यापार मंडल के द्वारा कस्बे में 11000 दीपों का वितरण किया गया भव्य राम उत्सव को लेकर व्यापार मंडल पूरी तरह से उत्साहित है और लगातार धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन कर रहा है दीपोत्सव वितरण कार्यक्रम के मौके पर व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
विकासखंड बछरावां की ग्राम सभा थुलेडी में हजारों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें श्री राम के जयकारों से गांव गूंजायमान हो उठा 22 जनवरी श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाहक नीरज चौरसिया की अगुवाई में हजारों की संख्या में राम भक्तों के द्वारा शोभायात्रा निकल गई। चौकी इंचार्ज बागीश मिश्रा मैं पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में नजर आए।
रायबरेली । प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने आदेशित किया था कि इस दिन को दीपावली के रूप में मनाया जाए उसी की तर्ज पर आज रायबरेली के कलेक्टर परिसर को दुल्हन के तरह सजाया गया है और कल के कार्यक्रम को लेकर जिला अधिकारी से लेकर सभी कर्मचारी गण कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे
ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल की ओर से हुई बैठक में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर चर्चा की गई मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि 22 जनवरी को सुपर मार्केट में दैनिक भंडारा स्थल को रंग बिरंगी विद्युत जालौर से सजाया जाएगा 1008 मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे संरक्षक महेंद्र अग्रवाल ने बताया की जय श्याम जय श्री राम लिखे हुए 101 ध्वज लगाए जाएंगे कोषाध्यक्ष जगदीश सेनानी एवं महामंत्री मन बहादुर सिंह ने कहा भंडारे में स्वादिष्ट व्यंजन पर उसे जाएंगे पंकज मिश्रा एवं गंगेश्वर सैया ने कहा कि चाय काफी और दूध का वितरण होगा बैठक में राजू अग्रवाल महेश राज्यपाल राम प्रकाश शादी लोग मौजूद रहे
22 जनवरी को एम्स की ओपीडी में नए मरीजों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा पुराने मरीजों को 2:30 बजे के बाद ओपीडी में आकर देखा जा सकता है आपातकालीन सभी सेवाओं के साथ पहले की तरह सजी की सुविधा जारी रहेगी एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेश का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी भी अयोध्या में लगाई गई है इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं में भी चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई इसलिए चिकित्सकों की कमी होने के कारण 22 जनवरी को ओपीडी में नए मरीजों का पंजीकरण नहीं किया जाएगा
