रायबरेली जिले के बछरावां थाना कस्बे की रहने वाले रविंद्र कुमार की 6 वर्षीय पुत्री कनिष्का आग से झुलस कर घायल हो गई। बताया जा रहा है कि रविंद्र कुमार घर के बाहर अपनी 6 वर्षीय पुत्री के साथ अलाव ताप रहे थे। तभी अलाव करते समय कनिष्का आग में जा गिरी ।आज में गिरने से कनिष्का गंभीर रूप से झुलस गई।परिवार के लोगों ने उसे तत्काल बछरावां सीएससी में भर्ती कराया ।जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हालत गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मामला कोतवाली क्षेत्र के टेढ़े का पूर्व मजरे अंबारा पश्चिम गांव का है। जहां के रहने वाले अनिल कुमार यादव डीजे की दुकान चौराहे पर स्थित है। बताया जा रहा है कि देर रात चोर दुकान के अंदर घुस गए। और दुकान में दो मशीन एक मिक्सर मशीन 8 साउंड डीजे बजाने वाला पावर बोर्ड 8 लाइट एक लैपटॉप व जनरेटर सहित लाखों का सामान पार कर दिया है । पीड़ित की तहरीर पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है ।जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

मिनी सचिवालय गूढ़ा में किया गया बर्तन वितरण कार्यक्रम का आयोजन शिवगढ़,रायबरेली। आंगनवाड़ी केन्द्र गूढ़ा में पढ़ रहे बच्चों को मध्यान भोजन के लिए डीपीआरओ द्वारा थाली, गिलास, कटोरी, चम्मच का वितरण किया गया, बर्तन पाकर बच्चों एवं अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। गौरतलब हो कि सोमवार को क्षेत्र के मिनी सचिवालय गूढ़ा में डीपीआरओ नवीन सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों को मध्यान भोजन करने के लिए बर्तनों का वितरण किया। बच्चों को बर्तन बांटते समय नवीन सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को खिलाया जाने वाला पका पकाया पौष्टिक मध्यान भोजन बच्चों का शरीर, मानसिक विकास करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर लगातार बेहतर कार्य कर रही हैं। डीपीआरओ ने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि मौसम के सही होते ही बच्चों को नियमित आंगनबाड़ी केंद्र भेंजे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों का मन कोरे कागज की तरह होता है, जहां बच्चे बैठना,बोलना और संस्कार सीखते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई की नीव मजबूत होती है। प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा द्वारा डीपीआरओ नवीन सिंह व जिला पंचायत सदस्य एवं एमएलसी प्रतिनिधि वर्मा,एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह को प्रतीक चिन्ह के रुप में भगवान श्रीराम की सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज शर्मा, सतीश कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील शुक्ला, ध्यानू पाण्डेय, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मधु वर्मा, आदित्य वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के कूड़ा चक शगुनपुर गांव की रहने वाली रेखा देवी नाम की महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़िता ने बताया की उसके पडोस के रहने वाले फूलचंद से जमीनी विवाद चल रहा है।जिसको लेकर आज फूलचंद उसके साथ गाली गलौज कर रहा था।जब उसने विरोध किया, तो दबंग ने अपने परिवार के लोगो के साथ उसको जमकर मारा पीटा,पीड़िता की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि पीड़िता के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।मामला रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है।जहां पर भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी की थी।जिसको लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के नेता सोनू तिवारी अभय सिंह राकेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ,थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया की हिन्दू युवा वाहिनी के नेताओ के द्वारा दी गई तहरीर पर आरोपी युवक के नाम मुकदमा दर्ज किया गया है।गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली जिले के कानपुर इलाहाबाद रोड से सुदामापुर चौराहे से ककोरन गांव को जाने वाली मुख्य मार्ग पर गुलाब के पूर्व में बनी यह पुलिया मौत को दावत देटी नजर आ रही है आपको बता दें कि जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि गड्ढा मुक्त सड़के हो, वही सरकार के ही अधीनस्थ अधिकारी सरकार की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं दरअसल बताया जा रहा है कि यह सड़क कुछ समय पहले ही बनाई गई थी लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई यही नहीं इस सड़क पर मौजूद पुलिया भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है जिसको लेकर आए दिन लोग गिरकर घायल होते हैं।ग्रामीणों ने बताया की कई बार मामले की शिकायत विभाग को की गई लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नही है।

रायबरेली विद्युत विभाग ने बड़े स्तर पर बकायदारों के कनेक्शन काटे है।आपको बता दें की जगतपुर गदागंज, डीह, सलोन कराहिया बाजार, समेत अन्य स्थानों पर बकाया नहीं जमा करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर सैकड़ो लोगों के कनेक्शन काट दिए गए हैं अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने बकाया नहीं जमा किया उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं 10 लाख रुपए बकाया होने पर 100 से अधिक कनेक्शन काटे गए हैं।

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की साक्षी बनी वर्तमान पीढ़ी शिवगढ़,रायबरेली। भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेरुवा रायपुर में प्रधान रतीपाल रावत द्वारा भगवान श्रीराम लला की दिव्य आरती एवं विशाल भण्ड़ारे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व एमएलसी एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। प्रधान रतीपाल रावत ने राजा राकेश प्रताप सिंह को प्रतीक चिन्ह के रुप में श्रीराम मन्दिर अयोध्या की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। भण्ड़ारे का शुभारम्भ श्री सिंह द्वारा कन्या से किया गया। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद श्रीरामलला के दिव्य मन्दिर निर्माण का सपना पूरा हुआ। हम सभी गौरशाली हैं जो हमें श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही विश्व पटल पर श्रीराम मन्दिर की ख्याति स्थापित हो गई है। मन्दिर में भगवान श्रीराम के विराजते ही समूचा राष्ट्र आनन्दित हो उठा है। उन्होंने कहाकि श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की साक्षी समूची वर्तमान पीढ़ी बन गयी है। इस मौके पर शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह, गयेन्दु सिंह, युवा भाजपा नेता विजय रावत,शिवसागर हास्पिटल के एमडी सुशील कुमार,त्रिभुवन,राममिलन, राजू,हरिप्रसाद,रामचन्द्र, सोहनलाल,संदीप,गड्डू,पवन,अजय,तेजबली,शिवप्रसाद,जितेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के तकिया चौराहा बैंती की घटना शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती में तकिया चौराहा स्थित जावेद मोटरसाइकिल रिपेयरिंग एवं मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से दुकान के अन्दर खड़ी 2 मोटरसाइकिले, एक खुली मोटरसाइकिल सहित करीब 20 हजार का रखा मोबिआयल, करीब 3 लाख रुपए के मोटरसाइकिल पार्ट्स, 50 हजार की प्रेशर हवा मशीन आदि सामान जलकर खाक हो गया,चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित दुकान मालिक मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद जमील निवासी तकिया चौराहा मजरे बैंती ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार की शाम को दुकान बन्द करने के बाद घर में भोजन करके लेट गये थे। रात 9 बजे उन्हे जानकारी मिली की उनकी दुकान में आग लग गई है। जब वह मौके पर आये तो दुकान के अन्दर भीषण आग लगी थी। आग की लपटों से दुकान में लगा सटर लाल हो चुका था। दुकान के अन्दर से तेजी से धुआं और आग की लपटें निकल रही थी। जावेद और उसके घर वालों की चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से किसी तरह शटर खोलकर आग पर काबू पाया। किन्तु जब तक ग्रामीण आग बुझा पाते दुकान के अन्दर बनकर खड़ी मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर, एनएक्सजी व रिपेयरिंग के लिए खुली पड़ी पैशन प्रो, मोबिआयल, प्रेशर हवा मशीन, मोटरसाइकिल पार्ट्स आदि सामान जलकर खाक हो गया। जावेद ने बताया कि एक दिन पहले सोमवार को उसने दुकान में 20 हजार रुपए का मोबिआयल आदि सामान लाकर भरा था। आग की इस घटना में साढ़े 4 से 5 लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हुआ बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पीआरबी 1751 डायल 112 पुलिस आग बुझने तक घटनास्थल पर मौजूद रही। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सम्भावना जताई जा रही है, किन्तु एमसीवी न गिरने से आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। आग की लपटों और उठते धुएं के गुम्बार से पास जाना हो रहा था मुस्किल दुकान में धू-धूकर जलते सामान के कारण शटर खुलते ही तेजी से उठती आग की लपटों और धुएं के गुंम्बार से पास जाना मुश्किल हो रहा था। किन्तु ग्रामीणों ने हार नहीं मानी घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह पर काबू पा लिया।

पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने किया रैली का नेतृत्व शिवगढ़ (रायबरेली) जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिवगढ़ में विश्व हिंदू परिषद, भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित क्षेत्र के लोगों ने साइकिल रैली निकाली। रविवार को दोपहर 1बजे क्षेत्र के लाही बॉर्डर गुमावा से पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह,पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह,शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह सहित भारी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली गुमावा, लाही बॉर्डर, बदावर ,कसना, ओसाह, भवानीगढ़ सहित एक दर्जन ग्राम पंचायत से होते हुए राम जानकी मन्दिर शिवगढ़ में समाप्त हुई। रैली के समापन पर पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि 22 जनवरी का दिन देश ही नहीं समूचे विश्व के लिए गौरवशाली दिन है 500 सौ वर्षों बाद सोमवार को श्रीराम जन्म भूमि में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है हम सभी लोगों को इस दिन अपने घर को सजाना है सभी लोगों को दीपक जलाना है पूजा याचना करना है यह अवसर दोबारा नहीं आएगा। इस मौके पर खण्ड संचालक अमर सिंह राठौर,रामेश्वर सिंह,विनय त्रिवेदी,संतोष श्रीवास्तव,गयेदु सिंह,दिनेश सिंह भदौरया,रामशरन यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।