रायबरेली विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र , गौरा में हमारा आंगन - हमारे बच्चे 'उत्सव' आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विकास क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री (कोलोकेटेड) और विभिन्न विद्यालयों के निपुण छात्र व उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे । खण्ड शिक्षा अधिकारी , गौरा सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जनसमुदाय के माध्यम से संदेश देना है कि छात्र व छात्राओं को निपुण कैसे बनाया जाए । उन्होंने छात्र व छात्राओं को निपुण भारत मिशन के बारे में प्रेरित किया । कार्यक्रम में निपुण घोषित हुए विधालयों व निपुण छात्रों व उनके अभिभावकों को पुरस्कृत भी किया गया । इस अवसर पर अध्यक्ष , प्राथमिक शिक्षक संघ गौरा शैलेश पांडे , मंत्री अखिलेश कुमार , उमेश त्रिवेदी , दिनेश प्रताप सिंह , मनीष दीक्षित , हरिकेश यादव , श्याम सिंह , सुभाशीष गुप्ता , उमेश वर्मा , एआरपी नीतीश मौर्य , पुरणेंद्र त्रिवेदी , अनिल यादव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक , छात्र , अभिभावक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन एसआरजी सुनील यादव ने किया ।
रायबरेली न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” पर एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रसिद्ध भौतिकशास्त्री चन्द्रशेखर वेंकटरमन को भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए कृतज्ञता पूर्वक याद किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के साइंस टीचर्स क्रमशः अमन द्विवेदी, रत्नेश मिश्र, नवनीत मिश्र और प्रमांशु श्रीवास्तव ने ”नेशनल साइंस डे“ पर डॉ. सीवी रमन की वैज्ञानिक उपलब्धियों एवं उनके जीवन से जुड़ी अनेक जानकारियों से अवगत कराया। उक्त टीचर्स ने बताया कि प्रकाश के प्रक्रीर्णन पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सीवी रमन को 1930 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया। उनका जन्म तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में हुआ था। वे देश में वैज्ञानिक द्रष्टि एवं चिन्तन के विकास के प्रति समर्पित थे। उन्होंने हमेशा यह संदेश दिया कि हम विभिन्न प्राकृतिक घटनाओं की छानबीन वैज्ञानिक दृश्टिकोण से करें, उनका कहना था कि धन के स्थान पर विद्या को महत्व देने पर जोर दिया जाय। वे भारत देश की सभ्यता और संस्कृति से बहुत प्रेम करते थे। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री तारकेश्वर सिंह जी ने सीवी रमन के सम्बन्ध में बताया कि 28 फरवरी 1928 को चन्द्रशेखर वेंकटरमन ने ”रामन प्रभाव“ की खोज की थी। जिसकी याद में भारत में इस दिन को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनका जीवन अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है। आज के पढ़ने वाले यह नन्हें-नन्हें बच्चे आने वाले कल के महान वैज्ञानिक बनकर अपना और अपने देश का नाम विश्व पटल पर हमेशा के लिए स्वर्णाक्षरां में अंकित कर सकते हैं। ”भारतरत्न“ विभूषित चन्द्रशेखर वेंकटरमन के जीवन से हमें सदैव आगे बढ़ते रहने का संदेश मिलता है। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रायबरेली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उ0प्र0 पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु ₹2,310 करोड़ से अधिक के 144 निर्माण कार्यों का लोकार्पण लखनऊ से किया गया। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में साइबर थाने के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रशासनिक भवन एवं आवासीय भवन, पुलिस चौकी प्रशासनिक भवन, थानों पर हॉस्टल, बैरक व विवेचना कक्ष, पुलिस लाइन में पुरुष हॉस्टल, ए.टी.एस. फील्ड यूनिट कार्यालय, पुलिस लाइन, पी.ए.सी. वाहिनी, यू.पी.एस.एस.एफ. वाहिनी एवं पुलिस थानों में मेडिकल कक्ष आदि का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा 75 जनपदों के 1523 पुलिस थानों में साइबर सेल, 57 जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थाने, 18 मंडल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने, 8 जनपदों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई तथा प्रयागराज एवं कुशीनगर में पर्यटन थाने का शुभारंभ हुआ।
बछरावां कस्बे की महाराजगंज रोड पर स्थित समाधानेश्वर मंदिर के निकट चोरों के द्वारा एक घर को निशाना बनाया गया। जिसमें नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर अज्ञात चोरों ने पार कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा निवासी राम सुमिरन अपने परिवार के साथ बीती रात एक निमंत्रण में गए हुए थे। जब वापस लौटे तो घर अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। और वहां पर रखी लगभग डेढ़ लाख रुपए की नगदी तथा₹500000 के जेवर चोरों ने पार कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय थाने में दी गई। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश जारी कर दी गई है।
बछरावां विकासखंड की ग्राम खालेगांव माजरी शेखपुर समोधा निवासी शिक्षक शिव प्रकाश तिवारी का गंभीर बीमारी के चलते उपचार के दौरान निधन हो गया। गंभीर बीमारी का उपचार गत 6 महीने से मेडिकल कॉलेज से चल रहा था। बिगत 30 वर्षों से भिन्न-भिन्न विद्यालयों में अध्यापन कार्य से जुड़े रहे। वहीं इसके साथ ही साथ समाज में हिंदी विद्या से जुड़े संस्कृति एवं साहित्यिक कार्यक्रमों में भी विशेष रूचि रखते थे। क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षाविद एवं साहित्यकार भगवान कुमार अवस्थी की साहित्यिक रचनाओं में उनके शिष्य तिवारी जी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते थे। आकस्मिक निधन से समूचे शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।
बछरावां कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए, नवनिर्मित बैरग का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वर्चुअली किया है। आयोजित लोकार्पण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल के माध्यम से जुड़े। समारोह में पुलिस कर्मियों के लिए बनाई गई बैरग एवं विवेचना कक्ष का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के समय मुख्यमंत्री के साथ डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद आदि अधिकारी मौजूद रहे। आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में कोतवाल विजेंद्र शर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, सीनियर उपनिरीक्षक फिरोज अहमद सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
चुरुवा चौकी के पास खड़े हुए ट्रक में अनियंत्रित बाइक टकरा जाने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है। शंकर पुत्र मोहन उम्र 63 वर्ष जबरोली थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ एवं बाइक चला रहे शेर सिंह पुत्र जयकरण निवासी मोहम्मदाबाद थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ दोनों व्यक्ति अपनी एक रिश्तेदारी शिवगढ़ थाना क्षेत्र रायपुर से वापस अपने गांव की तरफ जा रहे थे। जैसे ही चौकी के निकट पहुंची कि खड़े हुए ट्रक के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। और ट्रक में टक्कर हो गई। जिसके चलते दोनों गंभीर अवस्था में घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।
हरदोई के निकट सड़क पर गड्ढा होने के चलते कार अनियंत्रित होकर बगल के खेतों में जा गिरी कार क्षतिग्रस्त हुई, तथा बैठे हुए लोग बाल बाल बच गए। ग्राम सलेथू थाना क्षेत्र महाराजगंज निवासी कार सवार बछरावां से अपने घर की तरफ जा रहे थे, जैसे ही हरदोई चौराहे के निकट पहुंचे, सड़क पर एक बड़ा गड्ढा होने के चलते कार गड्ढे में कूद गई। तथा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तालाब में कूदने के बाद खेतों में जा गिरी। गलीमत यह रही कि कार तो क्षतिग्रस्त हुई। परंतु सवार बाल बाल बच गए।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.