75 वां गणतंत्र दिवस आज रायबरेली में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया आपको बता दें कि जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने 75 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया। उसके बाद देश में एकता और अखंडता के लिए शपथ भी दिलाई यही नहीं जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद पुलिस लाइन पहुंची जहां पर रायबरेली एसपी अभिषेक अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और पुलिस कर्मियों ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर परेड किया वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शिरकत की
ठंड के चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे हैं कोल्ड डायरिया होने पर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जो की इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया है। बुखार व निमोनिया के कारण नवजात की भी मौत हो गई है। बुखार डायरिया और सीने में दर्द होने के बाद जिला अस्पताल में 19 मरीज को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया है सलोन के मिलकियाना पश्चिम निवासी सुमेर देवी पत्नी नंदलाल को बुधवार शाम को कोल्ड डायरिया की चपेट में आने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया आज सुबह महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं खुराती गांव की रहने वाली निशा को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया रात में उसके नवजात ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया इसके अलावा बुखार डायरिया और सीने में दर्द बढ़ने पर 19 मरीज भर्ती कराए गए हैं वहीं डॉक्टर एस के सिंह ने कहा कि मौसम ठंडा होने के कारण डायरिया बुखार और सीने में दर्द सहित अन्य बीमारियों के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं लोग ठंड से बचें अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करके इलाज के पर्याप्त बंदोबस्त कराए गए हैं
रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के रहने वाले सियाराम पुत्र व्यापारी लोध के घर में विशाल अजगर सांप निकल आया, अजगर सांप के निकलने से परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं जब मामले की सूचना ग्रामीणों को हुई। तब ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप को पकड़ लिया वहीं फॉरेस्टर रवि कुमार ने बताया कि अजगर सांप को पकड़ लिया गया है और उसे अपने साथ वन विभाग ले जाया जा रहा है
रायबरेली जिले के ऊंचाहार विधानसभा के विधायक मनोज पांडे ने ऊंचाहार विधानसभा के पचकरा गोकना गांगुली कल्याणी जब बरईपुर खुर्रामपुर मदारीपुर जसौली आदि गांव में इंटरलॉकिंग मार्ग सहित करीब 55 लख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। पूर्व मंत्री और ऊंचाहार के विधायक डॉक्टर मनोज पांडे ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचना उनके जीवन का लक्ष्य है ।ऊंचाहार को गंगापुल आईटीआई कॉलेज सीएससी पीएससी के साथ चार-चार पावर सब स्टेशनों की भी व्यवस्था कराई गई है। यही नहीं उन्होंने बताया कि उनका ऊंचाहार विधानसभा जब तक विकसित नहीं हो जाता है तब तक वह विकास का पहिया रुकने नहीं देंगे।
डलमऊ, रायबरेली: मुराई बाग कस्बे के न्यू आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज में मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अभिषेक वर्मा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने कहा कि मतदान के लिए हम सभी को जागरूक रहना चाहिए। रंगोली एवं हस्तलिखित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर कशिश, सोनाक्षी, छाया, रंगोली एवं ड्राइंग में आदिश्री, अवंतिका एवं उम्मेहबीबा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव, प्रबंधक किशोरी लाल यादव, शिक्षक आनंद त्रिवेदी, आशीष जायसवाल, तौफीक अंसारी, कुलदीप अवस्थी, सुरेश यादव, आशीष जायसवाल, शिक्षिका आंचल श्रीवास्तव, श्वेता गुप्ता आदि मौजूद रहे।
जिला अस्पताल का सेल्फी प्वाइंट रायबरेली से आकर्षक खबर बन गया है कि उसने अपनी चिकित्सा सुविधाओं से बेहतर प्रदर्शन किया है रायबरेली के राडना बेनी माधव बक्स जिला अस्पताल को सजाया गया है एक नया आयाम स्थापित करना गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला अस्पताल परिसर के अंदर स्थित पार्क में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया जो आकर्षण का केंद्र बन गया है । परिसर में स्थित पार्क में कई लोग आए और आई लव माई डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सेल्फी प्वाइंट पर बहुत सारी तस्वीरें लीं । जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा अधीक्षक महेंद्र मौर्य ने कहा कि यह सेल्फी प्वाइंट अस्पताल का सौंदर्यीकरण है ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
- व्यापारियों ने घण्टाघर चौराहे में किया ध्वजारोहण रायबरेली, 26 जनवरी, 2024! विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी घण्टाघर चौराहे पर उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पर्व के दौरान व्यापार मण्डल द्वारा घण्टाघर में व्यापारियों का समूह एकत्रित होकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में भागीदारी कर अपने-अपने विचार व्यक्त करता है। इसी क्रम में प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी द्वारा एवं वरिष्ठ व्यापारी घनश्याम गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया, तदुपरान्त राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ, व्यापारियों के अतिरिक्त राहगीरों को मिष्ठान वितरित कर गणतन्त्र दिवस की बधाई दी गयी। व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने कहा कि आज हम अपना 75वाँ गणतन्त्र दिवस मना रहे हैं, यह दिन भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, यह दिन इसलिए खास है क्योंकि वर्ष 1950 में इसी दिन भारत का संविधान लागू किया गया था, औपनिवेशिक शासन से स्वतन्त्र गणराज्य बनने तक भारत की लम्बी यात्रा का जश्न मनाता है, यह लोकतंत्र, संप्रभुता और भारतीय लोगों की स्थायी भावना का उत्सव है। गणतन्त्र दिवस सभी को बेहतर नागरिक बनने और अपने महान राष्ट्र के लिए सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। संरक्षक घनश्याम गुप्ता ने कहा कि गणतन्त्र दिवस देशभक्ति के उत्साह से भरा दिन है, जो हर किसी को देश के प्रति उनके अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि गणतन्त्र दिवस के सम्मान में स्कूल, कालेज सहित तमाम संगठन ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम आयोजित करते हैं। नगर महामन्त्री आशु श्रीवास्तव ने कहा कि भारत का संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, यह भारत को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए हमारा मार्गदर्शक है। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा जिलाध्यक्ष सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, मधुर शर्मा, बाबू भाई, राजेश श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, प्रखर चौरसिया, अभिषेक गुप्ता, रोहित चौधरी, रंजन वर्मा, जितेन्द्र मौर्या, पवन अग्रहरि, सुशील मौर्या, शत्रुघ्न पटेल, भोला चौधरी, नन्द कुमार पाल, अजय रावत, हरिओम अग्रहरि, अनिल गुप्ता, सोनू साहू, उमेश चौरसिया आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
रायबरेली, 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर ए0डी0आर0 सेन्टर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली, सेशन हाउस व जनपद न्यायालय रायबरेली में राष्ट्रीय ध्वज माननीय जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के द्वारा फहराया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना द्वारा कहा गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आज हम सभी इकट्ठे हुए है। इस दिन हम उन सभी वीरों का सम्मान करते है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। यह दिन राष्ट्रीय पर्व का दिन है। इस अवसर पर मा0 अपर जनपद न्यायाधीश सतीश कुमार त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार सिंह,अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार,समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण एवं पराविधिक स्वयं सेवक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्थायी लोक अदालत के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
