Transcript Unavailable.
रायबरेली। बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। भारत माता की आरती पूजन के साथ छात्रों ने राष्ट्रीय गीत एवं भाषण प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर्णा मिश्रा ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में आगे आना चाहिए। सच्चे अर्थों में राष्ट्रभक्ति का भाव ही किसी राष्ट्र को शक्तिशाली बनाता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय ने कहा कि अपने देश की मजबूत गणतंत्र पूरे विश्व के लिए उदाहरण है।
रायबरेली। राष्ट्रीय क्षय(टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी)के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के क्रम में 16 ब्लॉक की 24 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त किए जाने का दावा शनिवार को सम्बंधित ब्लाकों से पंचायती राज विभाग के माध्यम से जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा राज्य स्तर पर प्रस्तुत किया । इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों के टीबी मुक्त होने का आधार है 1000 की जनसंख्या पर एक या एक से कम नये टीबी मरीज का होना । सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), आशा कार्यकर्ता और एनटीईपी के सदस्यों के प्रयासों से ही हम इन ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। जनपद के 18 ब्लॉक में कुल 988 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें से 24 को टीबी मुक्त करने का दावा प्रस्तुत किया है । प्रधानमंत्री ने पिछले साल विश्व क्षय रोग दिवस पर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की शुरुआत की थी। ब्लॉक स्तर पर इन 24 ग्राम पंचायतों के टीबी मुक्त किए जाने के दावे का सत्यापन स्वास्थ्य एवं पंचायती राज विभाग की संयुक्त जनपद स्तरीय टीम के द्वारा किया जाएगा। समिति में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अध्यक्ष, जिला क्षय रोग अधिकारी सहसंयोजक, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित सदस्य, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं उनके द्वारा नामित सदस्य, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि, मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन के प्रतिनिधि तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल किए जा सकते है।समिति द्वारा दावे की पुष्टि होने पर 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर जिलाधिकारी द्वारा इन 24 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करते हुए सम्बंधित ग्राम प्रधानो को सम्मानित किया जाएगा। इन 24 ग्राम पंचायतों ने टीबी मुक्त होने का किया दावा प्रस्तुत ऊंचाहार ब्लॉक में चडरई और रामचंद्रपुर। राही ब्लॉक में दरियापुर। लालगंज में रेवाड़ी पसिया खेड़ा। अमावा ब्लॉक में कचौंदा, चक दादर, पहरावां और रुकुनपुर । महराजगंज ब्लॉक में इंदौरा । डलमऊ ब्लॉक में सेमरी । सलोन ब्लाक में केवलपुर माफी, मोहम्मदाबाद, परशुरामपुर ठेकई और गोदवासनपुर । रोहनिया ब्लॉक में अहियारी बुजुर्ग । दीनशाह गौरा ब्लाक में धर्मपुर कजली । हरचंदपुर ब्लॉक में मझगवां और हरदोई । जगतपुर ब्लॉक में मनिहारी सरकी, मखदुमपुर । बछरावां ब्लॉक में विनायकपुर । खीरों ब्लॉक में चक गजराज । जी ब्लॉक में कमालपुर चंदलिया नारायणपुर सुरैया । सरेनी ब्लॉक में गोविंदपुर । नसीराबाद ब्लॉक में कुकहा हाजीपुर, सराई और तारापुर।
रायबरेली में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के रायबरेली डिपो में चालक दिवस मनाया गया अच्छा काम करने वाले 22 चालकों को वहां क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने सम्मानित किया उन्होंने सभी चालकों को गुलाब के फूल और प्रशांत पत्र प्रदान किया आर ने चालक नरेंद्र बहादुर सिंह संदीप द्विवेदी मोहम्मद यासिर अमित कुमार अनिल बाजपेई शैलेंद्र यादव फिरोज खान फुरकान खान निरंजन स्वास्थ्य श्रीकांत पांडे आदि चालकों को सम्मानित किया कार्यक्रम में सहायक क्षेत्र प्रबंधक ने चालकों को सुरक्षित संयमित व सूझबूझ से बसें संचालित करने एवं यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने की सलाह विधि
रायबरेली स्थित गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉक्टर भगवान दिन यादव को प्रातः कार्य के लिए सम्मानित किया गया है इन्हें फॉर्म क्लब में चिकित्सा केंद्र खोलकर न सिर्फ लोगों का इलाज कर रहे हैं बल्कि जन जागरण अभियान चलाकर एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धत से जटिल लोगों का निवारण भी कर रहे हैं इस कार्य को देखते हुए त्रंबकेश्वर बालाजी धाम सेवा समिति की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया है
दिनेश कुमार आदमी विभिन्न विभिन्न विधानसभाओं के चुनाव की गड़बड़ी का हवाला देते हुए अपने ज्ञापन में कहा कि पीरियड पेपर से चुनाव करनी चाहिए ज्ञापन देने में अरविंद कुमार विजय यादव राजेश मौर्य अनूप यादव आदि लोग उपस्थित रहे
रायबरेली ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान चलाकर लगभग 300 से अधिक वाहनों का चालान किया गया शहर के कई चौराहा हो जिन में डिग्री कॉलेज सिविल लाइन जिला अस्पताल चौराहा सुपर मार्केट में अभियान चलाया गया ट्रैफिक इंचार्ज यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने बताया कि हेलमेट और सील पैक लगाने पर 300 से अधिक दो पहिया और चार पहिया वाहनों का चालान किया वाहन चालकों को नाता ना अपनी मौके पर जागरूक किया गया है
महाराजगंज में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महाराजगंज इकाई के द्वारा हर वर्ष की तरह अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह उर्फ पिंटू के प्रतिष्ठान परिसर में देश का 75वा गणतंत्र दिवस समारोह ध्वजारोहण तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के उपरांत लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल बग्गा गुट महाराजगंज इकाई के नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह उर्फ पिंटू ने शहीदों को नमन करते हुए कहा की 26 जनवरी 1950 के दिन देश में हमारा संविधान लागू हुआ था। यह दिन उन वीर शहीदों को याद करने का है, जिन्होंने देश की आजादी और संप्रभुता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।
रायबरेली। 75वें गणतंत्र दिवस पर चौहान गुटव्यापार मंडल ने शहीद परिवारों के परिजनों को सम्मानित किया। इसके बाद वह पुलिस लाइन परेड कार्यक्रम में शामिल होते हुए एक हॉस्पिटल में जाकर झंडारोहण किया। ज्ञात हो कि 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित परिसर में झंडा फहराया जहां जीसी सिंह चौहान ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए डीएम सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही शहीद परिवार के परिजनों को सम्मानित किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने बताया कि इस बीच राष्ट्रगान के उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संविधान की प्रस्तावना और सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। डीएम सहित प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर शहीदों को याद किया। डीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जीसी सिंह चौहान ने कहा बड़े ही गर्व की बात है कि आज हम देश का 75वां गणतंत्र दिवस मनाते हुए महापुरुषों और शहीदों को याद करते हुए उन्हे सम्मानित करने का मौका मिल रहा है। आज ही के दिन संविधान को लागू किया गया था इसलिए लोग गणतंत्र दिवस को मानते हैं।
बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत स्थित लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। घटना शनिवार रात 9:00 बजे की है। जिसमें लखनऊ निवासी बाइक सवार दो युवक को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। अभिमन्यु कुमार पुत्र अमित कुमार निवासी बलदेव बिहार थाना तेलीबाग जनपद लखनऊ उम्र 25 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। तथा दूसरा युवक प्रिंस गुप्ता पुत्र अजय शंकर गुप्ता निवासी हाता सूरज सिंह थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार करने के बाद रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पारिवारिक जनों को सूचना दी गई है, तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
