उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में एवं सचिव/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली श्री उमाशंकर कहार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.01.2024 को पुनः राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैन इंडिया के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत पवन कुमार श्रीवास्तव, पराविधिक स्वयंसेवक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध 18 वर्ष से 21 वर्ष तक की आयु के बंदियों को इस ओरियंटेशन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया और इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। । विधिक जागरुकता शिविर में उपकारापाल अनिल कुमार विश्वकर्मा, पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव तथा जिला कारागार रायबरेली के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर में चोरों ने मंदिर में ताला तोड़कर चोरी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर में चोरी की घटना की तहरीर थाने में दी गई है। तहरीर के मुताबिक हनुमानगढ़ी मंदिर निकट गल्ला मंडी रायबरेली रोड महाराजगंज के पुजारी ईश्वर प्रकाश बीती रात 9:00 बजे मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर अपने कमरे पर विश्राम करने चले गए थे। सुबह उठकर देखा तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला मंदिर के पीछे पड़ा हुआ मिला। तथा मंदिर में रखे हुए दान पात्र का ताला टूटा हुआ पाया, तथा दान पात्र के अंदर पैसे गायब मिले, जिसकी शिकायत पुजारी के द्वारा तहरीर के माध्यम से की गई है। मंदिर में चोरी की घटना को लेकर क्षेत्र के लोगो भी आक्रोश व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना को देखकर गहनता से जांच पड़ताल में जुड़ गई है।

बछरावां में जिला मंत्री के आवास पर मान की बात का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लोगों ने सुना, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा रायबरेली के जिला मंत्री सचिन सोनी के आवास में बूथ संख्या 73 शक्ति केंद्र उत्तर बाजार पर उनके नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात के 109वें संस्करण का सचित्र प्रसारण टीवी के माध्यम से उपस्थित जन समूह को दिखाया एवं सुनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा ने शिरकत की कार्यक्रम के इस मौके पर नगर पंचायत सभासद सतीश तिवारी, तबरेज मंसूरी, रोहित सोनी सहित बूथ के तमाम सदस्य गण उपस्थित रहे।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा बेड़ारु में शाखा प्रबंधक आसेन्द्र पटेल द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस का पावन पर मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरण कर खुशी का जश्न मनाया गया। शाखा प्रबंधक ने सभी उपभोक्ताओं एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बैंक के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा, प्राथमिक विद्यालय बारी खेड़ा, कम्पोजिट विद्यालय कुम्भरावां, प्राथमिक विद्यालय शिव गुलाम बाजार में राष्ट्रध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस का पावन पर्व मनाया गया। गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर गली कूचों से गुजरते हुए ग्रामीणों में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई। प्रभात फेरी के समापन पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुति देकर शिक्षक, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय बाड़ीखेड़ा में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सोनकर, सहायक अध्यापक कुलदीप सिंह, अमित पाण्डेय, रसोई किरण, सुदामा, आंगनबाड़ी रामरती, तीरथ देवी के साथ ही अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। वहीं कंपोजिट विद्यालय गूढ़ा में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अनिता, सहायक अध्यापिका गीता विष्ठ, राहुल, मधुलिका, धनंजय, मनीष गौतम, अमित, प्रियंका, वंदना, नलिनी, शिव दुलारी, पारुल, पूनम, सचिन, भक्ति नाथ, रश्मि, नीतू, दीपशिखा व छात्र-छात्र एवं अभिभावक मौजूद रहे। वहीं कंपोजिट विद्यालय कुम्हरावां में इंचार्ज प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सहगल के नेतृत्व में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्राथमिक विद्यालय शिव गुलाम बाजार में प्रधानाध्यापक आशुतोष यादव के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस मनाया गया।

बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से 15 वर्षीय नाबालिक किशोरी को एक युवक के द्वारा भाग ले जाने का मामला सामने आया था जो कि विगत 15 जनवरी को किशोरी को बहला फुसला कर भाग ले गया था, किशोरी की परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद थाने में तहरीर देकर युवक के खिलाफ मामले को दर्ज कराया। पुलिस के अथक प्रयासों के बाद दिनांक 28 जनवरी को थाना क्षेत्र के ही एक गांव के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

शिवगढ़,रायबरेली। गूढ़ा प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा के नेतृत्व में मिनी सचिवालय गूढ़ा, पंचायत भवन गूढ़ा में राष्ट्रध्वज फहराकर बड़े ही हर्सोल्लास पर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित डॉक्टर बलदेव वर्मा, पूर्व प्रधान रामहेत रावत, सुनील शुक्लास राम बालक रावत सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों ने भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके त्याग बलिदान को याद किया। साथ ही सभी ने संकल्प लिया भारतीय संविधान के आदर्शों मूल्यों एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

बछरावां कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गणतंत्र दिवस के मौके पर किए गए झंडा रोहण में राष्ट्रीय ध्वज को उतारने के लिए दो दिन बाद जब एक कर्मचारी पहुंचा तो उसने राष्ट्रीय ध्वज को उतारने में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर दिया, और उसे जमीन पर रख दिया। लेकिन यह सब घटना तीसरी आंख की नजर में कैद हो गई, और कर्मचारी तीसरी आंख के मानिक को यह सब घटना कैद एवं उसके वायरल ना करने के लिए लगातार मना करता रहा। परंतु वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ब्लॉक बछरावां के पदाधिकारी राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जो कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी के लिए जटिल समस्याओं का केंद्र बिंदु बनता चला जा रहा है।

शिवगढ़,रायबरेली। मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे गीता धर्मार्थ चिकित्सालय गूढ़ा के संरक्षक डॉ.बलदेव वर्मा ने गीता धर्मार्थ चिकित्सालय एवं उत्तर प्रदेश पूर्वी ग्रामीण बैंक गूढ़ा में राष्ट्रध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस की महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति को अभिव्यक्त किया आजादी है, हर किसी को सम्मान पूर्वक जीने अधिकार है,यह सब भारतीय संविधान की देन है, जिसके लिए डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। किंतु हम आजाद हैं, आजादी की सांस ले रहे हैं,आज हमारा देश सुरक्षित है यह सब भारत माता के वीर सपूतों के त्याग बलिदान का परिणाम है। उन्होंने कहा कि लिए हम सभी संकल्प ले की देश की एकता और अखण्डता के लिए हमेशा एकजुट होकर हम साथ खड़े रहेंगे, भारत माता के वीर सपूतों के त्याग बलिदान को कभी बेकार नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, भारत माता के वीरों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, जब तक बचेगी लहू की एक बूंद भी रंगों में, भारत माता का आंचल नीलम ना होने देंगे। राष्ट्रगान के पश्चात ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहे भारत माता के जयकारों से समूचा गीता धर्मार्थ चिकित्सालय परिसर गुंजायमान हो उठा। गणतंत्र के पावन अवसर पर डॉ. बलदेव वर्मा ने वरिष्ठ समाजसेवी सुनील शुक्ला को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए डायरी कलम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान रामहेत रावत,गूढ़ा प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, संजय वर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

वक्ताओं ने संविधान के उद्देश्यों,कर्तव्यों,अधिकारों एवं महत्व पर डाला प्रकाश शिवगढ़,रायबरेली। गत वर्षो की भांति हम भारत के लोग एवं बौद्ध उपासक महासभा द्वारा क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित साधन सहकारी समिति शिवगढ़ परिसर में गणतंत्र दिवस का महापर्व मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से किया गया। कार्यक्रम का भव्य एवं सफल आयोजन मुख्य रूप से अमरीश बौद्ध, आलोक बौद्ध, दीपक बौद्ध आदि लोगों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्ति वरिष्ठ प्रभागीय लेखाधिकारी केपी राहुल, इंजीनियर भीमराज, संविधान संरक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र राज त्यागी, भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सावंत,एमएल गौतम, बौद्ध उपासक महासभा के राष्ट्रीय महासचिव के.आर. रावत, जिलाध्यक्ष चंदन सोनकर, बसन्तलाल, जगजीवन भारतीय, रामदास गौतम,जागेश्वर प्रसाद,प्रेमचन्द,मनोज रावत, आदि वक्ताओं ने संविधान के उद्देश्यों, कर्तव्यों एवं अधिकार और महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए संविधान के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। अमरीश बौद्ध ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में भारत का संविधान लागू होने के बाद हमें समानता, स्वतंत्रता और शिक्षा का समान अधिकार प्राप्त हुआ। हर वयस्क व्यक्ति को बराबरी का मताधिकार अधिकार मिला। संविधान ने अमीर,गरीब सबको जनता का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार दिया। दीपक बौद्ध ने कहा कि हम सभी का नैतिक दायित्व है कि संविधान के मूल्यों एवं सिद्धांतों को आत्मसात कर लोकतंत्र के महत्व को भली प्रकार जाने और समझे। बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलते हुए शिक्षित बने, संगठित रहें, और आगे बढ़ें। इस मौके पर सत्य प्रकाश, संदीप विद्यार्थी, शिव देवी, राजकुमारी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।