बछरावां सीएचसी में लगातार लोगों के साथ धन उगाही की जा रही है। ऐसी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए बछरावां भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में तीन महिला चिकित्सक तैनात है, जिनमें से एक भी महिला चिकित्सक यहां रात्रि विश्राम नहीं करती है। जिसके कारण प्रसव पीड़िताओं को ऐनम व आशा बहू के द्वारा ही अपना प्रसव कराना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां तक की कई प्रसूताए तो अपनी जान तक गवा चुकी है।
छोटे बच्चों को जोड़ने का प्रयास है 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम बच्चों को पढ़ाने का तरीका बीडीओ मैम को शिक्षिकाओं ने बताया खीरों बीआरसी में आयोजित किया गया 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम रायबरेली बेसिक शिक्षा और बाल विकास विभाग के बीच में बेहतर तालमेल बनाने के उद्देश्य से खीरों बीआरसी में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे'कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खीरों बीडीओ मैम श्रीमती अंजु रानी वर्मा रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके बाद में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। बीईओ खीरों श्री मुकेश कुमार और बीडीओ मैम का स्वागत ब्लॉक की शिक्षिका सविता देवी,सीमा सिंह,मनीषा कनौजिया,साइमा,मधु जायसवाल,प्रीति यादव, प्रियंका यादव ने बैज अलंकरण कर वंदन अभिनंदन किया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में पीएस और यूपीएस, पीएस पूरे चौधराइन,यूपीएस अजीतपुर, के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं शिक्षिकाएं दीपिका पांडे,ज्योति तिवारी और प्रीति शुक्ला की तरफ से गीत प्रस्तुत किया। यूपीएस अजीतपुर के बच्चों ने दिल हैं हिंदुस्तानी ' गीत पर नृत्य प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में टीएलएम स्टाल मनोज गुप्ता,रोहित कुमार चौधरी,राजेश सिंह यादव के द्वारा लगाया गया। निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व संकुल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय के निपुण हुए बच्चों का मुख्य अतिथि एवं खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा निपुण विद्यालयों के दो दो बच्चों को स्टेशनरी किट एवं उनके प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। इस मौके पर शिक्षिका,कामिनी मधु जायसवाल, प्रियंका यादव, प्रीति शुक्ला,ज्योति तिवारी की तरफ से बनाई गई रंगोली की मुख्य अतिथि ने भी खूब तारीफ की। मुख्य अतिथि बीडीओ मैम ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की मेहनत अब बेसिक शिक्षा विभाग की सूरत बदल रही है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों ने जिस तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं, वे काबिले तारीफ हैं। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के साथ ही साथ बच्चों को ऐसे ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलों में आगे बढ़ानाा है। बीडीओ मैम अंजु रानी वर्मा और बीईओ मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार की तरफ से चलाया जा रहा, यह कार्यक्रम बहुत ही नेक है। छोटी उम्र से ही बच्चों को पढ़ाई की तरफ जोड़ने की पहल से हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम चलाया जा रहा है। निपुण बच्चों में हिमांशु,आयुष यादव, रमन कुमार, शिवन्या,रौनक,अदिति, यशु, अनन्या, आदित्य, शेखर ने बीडीओ मैम के समक्ष टैबलेट में निपुण एसेसमेंट को प्रवाहपूर्ण पढ़कर सुनाया। इस मौके पर एआरपी रमेश कुमार शास्वत, संजय सिंह, अमित बाजपेई, श्याम शरण यादव, रोहित कुमार चौधरी, टेक चंद,प्रदीप कुमार,पवन श्रीवास्तव,राजेश सिंह यादव,सीमा सिंह,सविता देवी, राहुल देव,राहुल कुमार, मनीष तिवारी, मनोज कुमार गुप्ता,उमेश कुमार,राम लाल एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
महाराजगंज में ग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं। मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए, कार्य में ग्राम रोजगार सेवक ने जमकर भ्रष्टाचार किया है। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभा ताजुद्दीनपुर ग्राम सभा के ग्रामीण हरिसेद्र सिंह व देवेंद्र सिंह ने शिकायती पत्र खंड विकास अधिकारी और जिलाधिकारी को देकर शिकायत की है। ग्रामीणों के द्वारा लाखों रुपए डकारने के आरोप लगाए गए हैं। मामला प्रकाश में आने के बाद शिकायत की जा रही है। ग्रामीणों की मांग है, कि मामले की जांच जिला स्तरीय कमेटी द्वारा करवाकर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए।
बांदा बहराइच मार्ग पर अज्ञात कार स्विफ्ट डिजायर के द्वारा साइकिल सवार पिता और पुत्री को टक्कर मार दी गई। हादसे में दोनों गंभीर अवस्था में घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेजा गया है। अघौरा निवासी सुखराम पुत्र देवता दीन उम्र 52 वर्ष अपनी पुत्री ममता उम्र 23 वर्ष को लेकर साइकिल से अपने खेतों की तरफ जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हुए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बछरावां कस्बे की परीक्षा केंद्र में सकुशल सुरक्षा व्यवस्था के साथ नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। आज दिनांक 29 फरवरी को सुबह कक्षा 10 के विज्ञान का पेपर संपन्न हुआ तथा द्वितीय पाली में इंटर के छात्रों का मैथ का पेपर संपन्न हुआ। सभी परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी की निगरानी में नकल विहीन परीक्षा कराई जाने हेतु पूरी तैयारी की गई है।
बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अटरा में गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक युवक के हाथ में अवैध तमंचा लेकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल फोटो में युवक के एक हाथ स्कॉर्पियो गाड़ी पर हाथ रखकर वही दूसरे हाथ में अवैध तमंचा लिए हुए फोटो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो थुलेडी चौकी क्षेत्र के ग्राम अटरा का बताया जा रहा है। फोटो वायरल होते ही क्षेत्र के लोगों में तथा पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बताया की फोटो की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
गुरुवार दोपहर 3:00 बजे के आसपास थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम सब्जी गांव के बच्चों के बेर तोड़ने के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडों से घर में घुसकर पीट दिया। मारपीट की सूचना पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से दी है। पुलिस के द्वारा घायल हुई युवती का इलाज व मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेजा है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया की तहरीर के आधार पर जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक के द्वारा बाइक पर रखकर अवैध तमंचे का फोटो खींचने का खुमार तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक के द्वारा खुले आम देसी तमंचे का किया जा रहा है प्रदर्शन। एक नवयुवक अपने को फेमस होने के लिए अवैध तमंचा चलती बाइक पर रखकर फोटो खींचकर फेसबुक पर वायरल किया है। जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर की जा रही है लोग तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। यह वायरल वीडियो थाना क्षेत्र महाराजगंज अंतर्गत मऊ बाजार का बताया जा रहा है।
बछरावां गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में गुरुवार को सुबह 8:00 बजे के आसपास प्रथम पाली में कक्षा 10 का विज्ञान का पेपर होना था। परीक्षार्थियों की भीड़ 7:00 बजे से ही विद्यालय के बाहर इकट्ठा होने लगी पर शिक्षकों के देर से पहुंचने से परीक्षार्थियों को उनका इंतजार करना पड़ा। जब परीक्षा केंद्र पर शिक्षक परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए पहुंचे, तो परीक्षार्थियों की भीड़ एकत्रित हो गई। लखनऊ प्रयागराज हाईवे के किनारे परीक्षा केंद्र होने से हाईवे की पटरी पर परीक्षार्थियों की भीड़ चेकिंग के लिए खड़ी रही। वही एक अभिभावक ने बताया कि विद्यालय हाईवे के किनारे मौजूद है। ऐसे में यदि शिक्षक समय से नहीं आएंगे, तो सड़क की पटरी पर खड़ी परीक्षार्थियों के साथ कोई भी हादसा हो सकता है।
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कायाकल्प ऑपरेशन के अंतर्गत विद्यालयों के सुन्दरीकरण और निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक महात्मा गांधी सभागार में की। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में विद्यालयों के कार्यो पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में बिजली, पानी,प्रकाश,शौचालय, टाइलीकरण और साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को स्मार्ट बनाया जाए जिससे बच्चों की उपस्थिति बढ़े। सभी कार्यदायी संस्थाओं पर नजर रखी जाए और उनसे गुणवत्ता परक कार्य कराया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कार्य संतृप्त हो गए हैं उनको अपडेट किया जाए जिससे की जनपद की रैंकिंग बेहतर हो सके। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,सभी खंड शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।