किसानों और ग्रामीणों को हो रही है काफी समस्या

गौरा पूरेबदल/बीरापुर धुंध के कारण एनएच पर आलू से लदा ट्रक पलटा,स्कार्पियो व पिकअप भी टकराए कौशांबी से आलू लेकर मुगरा बादशाहपुर को जा रहा ट्रक गुरुवार को सुबह करीब सात बजे घने धुंध के कारण एनएच पर पलट गया । इस हादसे में ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए। कुछ देर बाद में जौनपुर की ओर से आ रही पिकअप व स्कार्पियो भी ट्रक से टकरा गए। हालाकि इसमें किसी को भी चोट नहीं आई । घायल ट्रक चालक व खलासी को राहगीरों की मदद से गौरा सीएचसी ले जाया गया । पूर्ण मामला गौरा पूरे बदल के ठकुरैया संपर्क मार्ग के पास का है।

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर के एक 60 वर्षीय वृद्ध तुलसीराम पटेल जी जो इस अवस्था में भी कड़ती ठंड़ में भी लोगों को चाय पिलाने का कार्य करते हैं, और चाय के कमाये हुए पैसों से वह अपने लिए दवाई खरीदते हैं, और अपने पोते पोतियों के लिये कूछ न कुछ करते रहतें हैं, अखिर इस अवस्था में भी कैसे अपने आपको ये बीमारी हलात में भी कैसे ये अपने काम को सरलतापूर्वक कैसे कर लेते हैं, आईये जानते हैं उनके ही जुबानी

ग्राम प्रधान फर्जी मुकदमे में फंसे को लेकर ग्राम वासियों को रहता है धमकाया

अपराधियों को पकड़ने में कंधई पुलिस फूल रहे हाथ पांव

आने जाने वाले लोगों को होती काफी समस्या

जब आंगनबाड़ी की केंद्र का हाल इतना बेहाल तो सोचिए यह ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब नौनिहालों लिए कैसे करता होगा काम।

नव सृजित नगर पंचायत क्षेत्र में सड़कों का हाल बेहाल,जब यह हाल सरकारी बिल्डिंगों तक जाने वाले रास्ते का है तो अन्य गलियों एवं मोहल्लों का क्या हाल होगा।

आसपास के ग्रामीणों का आरोप,ना तो पानी की सुविधा है,ना तो खुलता है ताला।

Transcript Unavailable.