आसपास के मकान में रहने वाले लोग तथा वाहन चालक हो रहे हलाकान।
आस पास फेंके जाने वाले कूड़े ने लोगों की बढ़ाई चिंता,बीमारियां ले सकती हैं जन्म।
पानी निकासी न होने के कारण कच्ची दीवाल गिरने के कगार पर।
1 वर्ष पूर्व बनी सड़क जर्जर अवस्था में पहुंची, आने जाने वाले राहगीरों एवं आम जनमानस को हो रही दिक्कत।
Transcript Unavailable.
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के रामापुर बाजार में जो सरकारी नाली बनाई गयी है, उस नाली में कचरा भरा हुआ है,जो सड़ गया है, जिससे नाली कचरे से बजबजा रही है। उसी नाली के इर्द गिर्द बाजार भी लगती है, जिससे वहां पर दूकान लगाने वाले दूकानदारों और बाजार में रहने वाले लोगों एवं रामापुर बाजार में आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है। नाली के बदबू से और उसमें पैदा होने वाले किटाणु किसी भी दिन गम्भीर बिमारी को दावत दे सकते हैं, जिसके जिम्मेदार यहां के जनता के प्रतिनिधि एवं यहां के जिम्मेदार अधिकारी ही हैं,
बाबागंज प्रतापगढ़ बाबागंज ब्लाक की ग्राम पंचायत सराय स्वामी में क्षेत्र पंचायत निधि से चल रही 120मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण में पुरानी ईंट का किया जा रहा है प्रयोग जबकि स्टीमेट में नई ईंट लगाने का है प्राविधान इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा खंड़जा में लगी पुरानी ईंट से इंटरलॉकिंग के दोनों तरफ की दीवार तैयार कराई जा रही है ।इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार बीडी बाबागंज से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के ग्राम सभा शेखनपुर भूतौली में सिचाई विभाग के नहर को दबंगों ने अपनी सरहंई के बल पर कब्जा कर लिए है। ग्राम सभा शेखनपुर भूतौली के स्थानीय किसानों का आरोप है की इसी गांव के पारसनाथ सरोज ने सिचाई विभाग के नहर को बीस बीघे पहले से ही बनने से रोक दिया, गांव वालों का आरोप है कि शीतलागंज बाजार से नहर की शाखा शेखनपुर भूतौली के लिए सिचाई विभाग द्बारा किसानों के सुविधा हेतु निकाला गया है, जिससे वहां के स्थानीय किसानों को सिचाई के लिये कोई परेशानी न हो लेकिन र्दुभाग्य है, इस ग्राम सभा का जिसने अपने निजी स्वार्थ के लिये, पूरे मानवता को शर्मसार कर दिया है,लेकिन उसके ऊपर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की जा रही है। ह
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रामापुर बाजार के गुडिया के तालाब के दक्षिण की ओर एक आरा मशीन वहीं के एक वृद्ध किसान सलिक राम विश्वकर्मा विगत पांच वर्षों से चलाया करते थे, लेकिन एक वर्ष से भी अधिक हो गया उनकी आरा मशीन बंद हुए उनका आरोप है, कि सिर्फ हमारी ही आरा मशीन को बंद कराया गया है, अभी बहुत सी आरा मशीन हैं,जिनके पास कोई प्रमाण नहीं है,आईये सुनते हैं उन्ही की जुबानी क्या है, इनकी परेशानी
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के फतनपुर बाजार से बीरापुर रोड़ पर आगे पटहटिया कला से एक नहर जो दक्षिण की तरफ होकर नेशनल हाइवे 91 पर निकलती है, उसी नहर के बगल से ही एक खडंजा निकाला गया है, जो पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो गया है और गढ्ढे में तब्दील हो चुका है, जहां पर कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ है। उसी नहर के पुल के समीप दुकानदार अपनी मीट मछली मुर्गे की दूकान भी लगाते हैं, ऐसे में किसी दिन भी बड़ी बीमारी का खतरा बना हुआ है। जो र्दुभाग्य पूर्ण है,