Transcript Unavailable.

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखपेड़ा बाजार निवासी सिबलू हवाईदार ने महेशगंज थाना क्षेत्र की आजाद नगर बाजार में बक्सा बखार,बेड सोफा आदि की दूकान खोल रखी है । सोमवार की रात दूकानदार अपनी दूकान के अंदर सो रहा था तभी अज्ञात चोर बरामदे में रखा बक्सा तथा एक बड़ी बखार उठा ले गए उठने के बाद दूकानदार ने सामान गायब देखा तो अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर लेकर महेशगंज थाने गए पीड़ित का आरोप है पुलिस ने उसे अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने की सलाह देते हुए तहरीर लेने से मना कर दिया ।

यहां पर ग्राम सभा द्वारा सीमेंट की बेंच भी रखी गई जिस पर बैठते हैं सामाजिक लोग, लेकिन गड्ढे और कूड़े ने इस व्यवस्था को धूमिल कर दिया।

किशुनगंज बाजार में आए दिन अराजक तत्वों का बढ़ता जा रहा है कहर, छोटे एवं गरीब दुकानदार है इनके निशाने पर।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

मुंह बाए खड़ा यह गड्ढा लोगों को अपने आगोश में लेने का कर रहा इंतजार।

जिम्मेदार सो रहे और सरकारी भवनों की यह बाउंड्री अपनी बदहाली बयां कर रही।

तो दूसरी तरफ कच्ची पगडंडी भी गड्ढे में तब्दील हो गई है,वाहन चालक हो सकते हैं हादसे का शिकार।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा,जा सकती है जान।

ऐसी ही तस्वीरें चारों तरफ देखने को मिलती हैं,लेकिन जिम्मेदार अपनी ही खुमारी में डूबे हैं।