पट्टी कोतवाली में असलहो की की गई साफ सफाई दंगा नियंत्रण यंत्र की भी की गई देखभाल हर स्थिति से निपटने के लिए पट्टी पुलिस तैयार पट्टी। कोतवाली पट्टी मे कोतवाल के निर्देशन में पुलिस के सहयोग से असलहों की साफ सफाई गुरुवार को की गई। पट्टी कोतवाली मे तैनात कोतवाल अर्जुन सिंह की देखरेख में असलहो की साफ सफाई कराई गई तथा दंगा नियंत्रण यंत्र को भी जाचा परखा गया। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया पट्टी पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए असलहों की साफ सफाई का कार्य पूरे दिन कोतवाली परिषर में किया गया। इस कार्य में धनंजय सिंह नक्षत्र सिंह दारा सिंह समेत तमाम पुलिस कर्मी लगे रहे।

तड़प रही विदेशी पक्षी के जान को ग्रामीणों ने बचाया धागे में फंसकर जीवन मौत से संघर्ष कर रही थी विदेशी पक्षी ग्रामीणों ने तालाब में घुसकर बचाई पक्षी की जान ग्रामीणों के अच्छे कार्य की सभी तहे दिल से कर रहे प्रशंसा पट्टी। तहसील क्षेत्र के महोखरी गांव के तालाब में एक विदेशी पक्षी के शरीर में धागा फस जाने के कारण वह तालाब में तड़प रही थी। इसी बीच ग्रामीणों की निगाह विदेशी पक्षी पर पड़ी और उसे तड़पता देखकर लोग हैरान परेशान हो उठे। और ग्रामीण किसी तरह तालाब में घुसकर उसके पास पहुंचे तो उसके पैर और पंख में धागा फस गया था। जिससे वह उड़ नहीं पा रही थी और उसका जीवन भारी संकट में पड़ गया था। गांव के ज्ञान दर्शन पाठक, चक्रवर्ती पाठक, सौरव पाठक ने विदेशी पक्षी के पैर और पंख से धागे को काटकर निकला तब वह होश में आई, और उसके घाव पर मरहम लगाया गया, आराम मिलते ही विदेशी पक्षी हवा में उड़ कर अपने गंतव्य को चली गई। ग्रामीणों के पक्षी के जीवन बचाने पर सभी तहे दिल से प्रशंसा कर रहे हैं।

बाबागंज ब्लाक में चल रहे कुबेर प्रेरणा लघु उद्योग में पुष्टाहार निर्माण कर बाबागंज तथा रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों पर चल रही है पुष्टाहार की सप्लाई । पुष्टाहार निर्माण में ग्रामीण क्षेत्र की करीब चार दर्जन महिलाओं को प्रतिदिन मिल रहा है रोजगार । महिलाएं अपनी मेहनत के बल पर होने वाली आमदनी से अपने परिवार का कर रही है भरण-पोषण।

Transcript Unavailable.

बाबागंज ब्लाक क्षेत्र के सराय स्वामी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी सुरक्षा के लिए दो चौकीदार रामदुलारे सरोज पुत्र भगौती , तथा जितिन कुमार सरोज निवासी सराय स्वामी थाना महेशगंज को रखा गया है गुरुवार की शाम अराजक तत्वों ने वहां लगे सोलर पैनल को तोड़ दिया । जिसकी जानकारी होने पर ग्राम प्रधान तथा जल जीवन मिशन के जिम्मेदार अधिकारियों ने डायल 112पर सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी ।

Transcript Unavailable.

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा बोर्रा के रहने वाले राजाराम हरिजन के पोते करन हरिजन की 4 वर्ष पहले एक एक्सीडेंट एक चार पहिया वाहन यूपी 70 एफएम 6067 से दिनांक 30- 01-2021 को उनके घर के सामने ही जोरदार टक्कर मार दिया जिससे 8 वर्षीय करन हरिजन की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जिसका मुकदमा थाना रानीगंज में अर्ज किया गया था, लेकिन आज 4 वर्षा बीत जाने के बाद भी मासूम बच्चे के परिवार को न्याय नहीं मिला आईये जानते हैं, राजाराम हरिजन से की उनकी मूल भूत समस्या क्या है और वह क्या चाहते हैं, सुनते हैं उन्ही की जुबानी क्या है इनके दुख की कहानी

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार दोस्तों , हमारे साथ एक पीड़ित व्यक्ति है जो शारीरिक रूप से विकलांग है और सरकार विकलांगों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है । इसलिए वे बताते हैं कि उनका राशन कार्ड राशन कार्ड की सूची से गायब है और वे सरकार से अनाज योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने परिवार का पेट भरने में असमर्थ हैं । सरकारी विभागों के आसपास घूमना , अंत में यह जानना कि उनके असली नाम क्या हैं , वे मूल रूप से कहाँ रहते हैं , और उनके साथ समस्या कितने समय से मौजूद है । हम उनसे सीधे बात करते हैं । विकलांग लोग मौजूद हैं , क्या आप उनके नाम जानते हैं ? अपने सर फूल चंद पटेल का नाम बताइए , आप कहाँ से हैं ? गाँव रामय पुण्यवाड़ा और तहसील पट्टी । क्या परेशानी है परेशानी है सर जी तीन महीने से परेशान हैं और इंस्पेक्टर का जो है रसद विभाग काफी से चक्कर लगा है सर बोल्ते है बेटा हो जाएगा और काम नहीं हो रहा है सर जी तो ऐसा काम है जो नहीं है राशन कार्ड काम कर रहा है सर जी , अब हम परेशान आदमी हैं , अब राशन कार्ड बन जाएगा सर जी , तो हम में से कुछ लोगों को सरकार से राशन कार्ड का लाभ मिलेगा । राशन कार्ड आपका नहीं है । आप इसे बनाने के लिए चल रहे हैं । महोदय , हम तीन महीने से चल रहे हैं । क्या भरोसा क्या उम्मीद लग रही है आपको सर उम्मीद है की काम नहीं हो रही है सर जी तो उम्मीद क्या देखो काम नहीं हो रही है और क्या कहना चाहे और आप दर्शकों से लेकर अधिकारियों तक इन अधिकारों के लिए दर्शक