पन्नी के सहारे खपड़ैल युक्त घर में जीवन यापन कर रहा है ग्रामीण
पुल के पास गड्ढे को खुला छोड़ा,जो हो सकता है जानलेवा साबित।
खुले में नगर पंचायत फेंक रहा कूड़ा जिससे उसमें से निकलने वाली दुर्गंध से बीमारियां फैलने का खतरा बरकरार।
सोचने की बात जब एक रास्ता नहीं मिल पा रहा तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा।
आसपास के घर के लोग इससे काफी परेशान क्योंकि गंदा पानी बीमारी को दे रहा दावत।
नवसृजित नगर पंचायत के क्षेत्र में कूड़े की भरमार, नगर पंचायत बन अनजान।
आगे पाइप नहीं पड़ी जिसके कारण पानी निकासी की समस्या हो रही है ग्रामीण परेशान।
यहां पर ग्राम सभा द्वारा सीमेंट की बेंच भी रखी गई जिस पर बैठते हैं सामाजिक लोग, लेकिन गड्ढे और कूड़े ने इस व्यवस्था को धूमिल कर दिया।
किशुनगंज बाजार में आए दिन अराजक तत्वों का बढ़ता जा रहा है कहर, छोटे एवं गरीब दुकानदार है इनके निशाने पर।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
देसी शराब का ठेका होने के कारण यहां पर शराब पीने वालों का लगा रहता है तांता, जो देसी शराब के पाउच और गिलासों का प्रयोग करने के बाद यही देते हैं फेंक।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।